बांदा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार 19 फरवरी को तिंदवारी विधानसभा के मटौंध कस्बे के मंडी स्थल में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी, दिन शनिवार को दिन में 12 बजे बुंदेलखंड की धरती तिंदवारी विधानसभा के मटौंध कस्बे के मंडी स्थल ग्राउंड में भाजपा द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर हुंकार भरेंगे। भाजपा जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह, जिला प्रभारी कमलावती सिंह तथा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह सहित भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पूरे जनपद में कार्यकर्ताओं में उत्साह व्याप्त है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.