दबंगों के आतंक से पीड़ित परिवार ने आईजी से लगाई गुहार


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे करेगी दबंगों और हिस्ट्रीशीटर का खात्मा हो चुका है लेकिन आज भी बांदा जिले में ऐसे दबंग है जिनको पुलिस प्रशासन का कोई भी भय नहीं है। जिनका पुलिस प्रशासन भी सहयोग करते हैं आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरी कला का हैं। आपको बता दें कि गौरी कला गांव की रहने वाली रामा देवी पत्नी रामकिशन दलित ने आई जी बांदा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह गरीब और असहाय महिला है। 2 फरवरी 2022 को सो कर उठे तभी अचानक गांव के ही दबंग लोग समय करीब 6 बजे  विजय गुप्ता दिनेश गुप्ता सोनू गुप्ता दिनेश ओमप्रकाश जयप्रकाश अवधेश बीनू उमाकांत सहित अन्य अज्ञात व्यक्ति चार से पांच लोग घर के अंदर घुस कर मारपीट करने लगे और बुरी बुरी गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए घर में तोड़फोड़ करने लगी और कहने लगे कि तुम्हारा लड़का हमारी लड़की को भगा ले गया है।

जल्दी बताओ नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे घर में आग लगा दी तथा घर पर आग लगा दिया किसी तरह पीड़िता ने पुलिस को फोन किया तभी जाकर उक्त लोग शांत हुए और पुलिस के सामने ही गाली गलौज करने लगे जान से मारने की धमकी देने लगे 3 फरवरी को समय 10ः30 बजे रात्रि पुनः घर के अंदर घुस आए और पीड़िता व पीड़ित लड़की के साथ अश्लीलता करने लगे तथा घर का सामान तोड़फोड़ की जिसकी सूचना पीड़ित ने थाने में दिया लेकिन कोई भी कार्यवाही ना होने के कारण दिनांक 24 फरवरी को करीब 4रू00 बजे पीड़िता के घर के अंदर घुस कर उक्त सभी दबंगों लोगों ने बुरी तरह मारा-पीटा साथ ही मंगलसूत्र सोने का अंगूठी सोने की छीनकर ले गए दबंगों और हिस्ट्रीशीटर के आतंक के कारण जानवरों भूख से तड़प रहे हैं खेती-बाड़ी का नुकसान हो रहा है जबकि लड़के के विषय में कोई जानकारी नहीं है और हमारे पति काफी दिनों से पता नहीं है यही लोग ले साथ में ले गए थे जसपुरा थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता का लड़का अमित उम्र 22 वर्ष है जो  अमृता गुप्ता उम्र 19 साल के साथ आर्य समाज प्रयागराज से लड़की के साथ शादी कर लिया है। इसी कारण उक्त दबंग लोग घर में घुसकर आए दिन उक्त लोगों के साथ मारपीट करते हैं जो हिस्ट्रीशीटर व दबंग लोग हैं।दबंग और हिस्ट्रीशीटर कई दर्जन मुकदमे हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाना में दर्ज हुआ और बांदा जिले के जसपुरा थाने में दर्ज जिनके सभी नंबर दो के अवैध कार्य होते हैं अभी हाल में ही दबंग ओमप्रकास लूट के मामले जेल गया था। जिनका आतंक क्षेत्र में है पुलिस इसलिए नहीं सुनवाई करती क्योंकि दबंगों की पकड़ ऊपर तक है जो नंबर दो अवैध कार्य करते है।सबसे बड़ी बात यह है कि हमीरपुर जिला और बांदा जिले में मुकदमा होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा क्यों नहीं दबंगों पर कोई कार्यवाही की गई चुनाव के समय जिनका आए दिन गांव में आतंक है।

अन्य खबर :  पत्रकारों के साथ अभद्रता ईरा नहीं करेगा बर्दाश्त- जहांगीर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ