Ukraine : मेडिकल की पढ़ाई करने गया युवक युक्रेन में फंसा


  • पीड़ित परिवार से पीएम से की बेटे के सकुशल वापसी की अपील

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

ओरन(बांदा)। बिसंडा कस्बे का एक युवक यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई पढ़ने गया था। जहां अचानक युद्ध शुरू हो जाने के बाद अब वहां फंस गया है। 5 दिन बाद युवक को आना था, लेकिन सभी फ्लाइट रोक दी गई हैं , और युवक और उसका परिवार परेशान है, बिसंडा निवासी युवक का परिवार अब परेशान है, ईश्वर से बेटे की सलामती की दुआ कर रहा है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेटे को सकुशल भारत वापस लाने की अपील की है।

आपको बता दें कि यूक्रेन में बिसंडा कस्बा निवासी नीरज गुप्ता फंसा हुआ है, स्वजनो ने मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन भेजा था, जो 4 साल पहले नीरज एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन के युवानो शहर गया था। नीरज को 5 दिन बाद वापस लौटना था, और हवाई जहाज का टिकट भी बुक करा चुका था। यूक्रेन के हालातों की जानकारी के बाद स्वजन परेसान है, बिसंडा के मानस चौक निवासी नरेश गुप्ता किराना व्यवसाई है। इनका बड़ा पुत्र नीरज गुप्ता 4 साल पहले एमबीबीएस करने यूक्रेन गया हुआ था। यूक्रेन के युवानो शहर में चतुर्थ वर्ष का छात्र है। 

पिता ने बताया कि 1 दिन पहले सब ठीक था बुधवार की रात लगभग 10रू00 बजे नीरज से फोन में बातचीत हुई थी, उसने बताया था कि हॉस्टल में हूं और 28 फरवरी का टिकट घर वापसी के लिए कराया है। समाचार के माध्यम से यूक्रेन में युद्ध की जानकारी हुई, जिसके बाद से लगातार नीरज के परिजन परेशान हैं टिकट कैंसिल हो गई है घर में मां सुनीता छोटे भाई धीरज ,दीपक व परिजन परेशान हैं सभी नीरज के सही सलामत होने वा जल्द देश लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।। माता और पिता ने दोनों ने ही प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को सकुशल वापस लाया जाए।

अन्य खबर : भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सभी देशों को युद्ध से बचना चाहिए - सन्त उमाकान्त जी महाराज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ