शिक्षकों से अपील है कि शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करें : रिटर्निंग अफसर


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

वाराणसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सनत कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सम्पादन हेतु प्रशिक्षण के दूसरे दिन पोस्टल बैलेट के जरिए भारी संख्या में शिक्षकों ने मतदान की। प्रशिक्षण के तीसरे दिन 1233 लोगों ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया। कतिपय कारणों से कुछ लोगों ने मतदान नहीं कर पाया है जो लोग मतदान से वंचित हैं वे भी मतदान अवश्य करें और प्रशिक्षण के दिन जो भी शिक्षक साथी प्रशिक्षण में जा रहे हैं अपना मतदाता क्रमांक, मतदाता आईडी और विधानसभा क्षेत्र का क्रमांक साथ में अवश्य ले जाएं और फार्म 12 भर करके उसका परीक्षण कराकर पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान अवश्य करें ताकि हम सब एक अच्छी और मजबूत सरकार बनाने में भागीदारी दे सके, जो सबके लिए हितकारी हो। संगठन द्वारा भी मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर शिक्षकों के साथ हिस्सा लिया जा रहा है। 

सनत कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टल बैलेट जरिए मतदान करने वाले शिक्षकों द्वारा अवगत गया है कि खुले बाक्स में हम सबसे मतदान कराया जा रहा है। मौके पर रिटर्निंग अफसर ने बताया है कि मतदान के बाद प्रतिदिन सील बन्द हो रहा है। शिक्षकों से अपील है कि शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करें। मतदान में शिक्षकों के सहयोग हेतु संघ के जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष सनत कुमार सिंह, गौरी सिंह, रश्मि सिंह, रिचा चित्रांशी, प्रियंका मंजरी, वंदना यादव, मधुलिका पांडेय, सत्या तिवारी, वीरेंद्र सिंह, राकेश चन्द्र पाठक, डॉ सरोज पांडेय, मनोज चतुर्वेदी, राजेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।                                                                            

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ