बांदा की चार फटाफट खबरें



प्रशासनिक न्यायमूर्ति से अधिवक्ताओं ने की पीठासीन अधिकारी नियुक्ति की मांग

अतर्रा/बांदा। अधिवक्ताओं ने प्रशासनिक न्यायमूर्ति से मुलाकात कर एसी जीएम न्यायालय के संचालन हेतु पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की मांग की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सिविल न्यायालय के आवासीय अनवासिय भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित फंड को रिलीज कराए जाने की मांग उठाई। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमर सिंह राठौर महासचिव मनोज द्विवेदी उपाध्यक्ष राजेश द्विवेदी सहित अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ करुणेश सिंह पवार से मुलाकात कर लंबे समय से अतर्रा तहसील में बनिए सीजीएम न्यायालय मैं पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति किए जाने को लेकर मुलाकात किया प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनिक न्यायमूर्ति का फूल मालाओं से स्वागत किया। 

एसएजीएम न्यायालय में पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की मांग सहित लंबे समय से सिविल न्यायालय के निर्माण हेतु प्रस्तावित फंड को अब तक अवमुक्त न किए जाने के मामले को उठाते हुए बताया कि सिविल न्यायालय मंडी परिषद की किराए की भूमि 20 वर्षों से चल रहा है जिसके स्थाई आवासीय आन आवासीय भवनों की स्थापना हेतु 20 एकड़ भूमि का प्रस्ताव जिलाधिकारी बांदा द्वारा जनपद न्यायाधीश को भेजा गया था जिस पर जनपद न्यायाधीश द्वारा 2019 में उच्च न्यायालय इलाहाबाद को प्रस्ताव प्रेषित किया गया था जिसमें उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा भवनों के निर्माण हेतु फंड रिलीज करने हेतु प्रिंसिपल सेक्रेट्री ला एंड एलआर उत्तर प्रदेश शासन को निर्देशित किया गया था लेकिन आज तक शासन द्वारा फंड अवमुक्त नहीं किया गया जिससे निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।

प्रशासनिक न्यायमूर्ति पवार ने अधिवक्ताओं से आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द ए सीजीएम न्यायालय में पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति सहित फंड रिलीज में भी आवश्यक जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है अधिवक्ताओं ने इस दौरान नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर भी प्रशासनिक न्यायमूर्ति पवार से समय मांगा है जिस पर उन्होंने अधिवक्ताओं को शपथ ग्रहण मेंआने का आश्वासन दिया है जिस पर अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल है अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राठौर ने कहा है कि अधिवक्ताओं ने जिस उम्मीद और भरोसे के साथ हमें जिम्मेदारी दी है हम उसका निर्वाहन करेंगे और अधिवक्ताओं के हित में हर आवश्यक कार्य किया जाएगा इस दौरान अधिवक्ता विनय मिश्रा आदि मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाई गई स्वामी दयानंद की जयंती, भागवत प्रसाद अकादमी में हुआ आयोजन

बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में बड़े हर्षाल्लास के साथ स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई स इस कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी दयानंद सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर हुआ स कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया स विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ०) मोनिका मेहरोत्रा ने कहा स्वामी दयानंद सरस्वती अपने महान व्यक्तित्व एवं विलक्षण प्रतिभा के कारण जनमानस के हृदय में विराजमान हैं। स्वामी दयानंद सरस्वती उन महान संतों में अग्रणी हैं जिन्होंने देश में प्रचलित अंधविश्वास रूढ़िवादिता विभिन्न प्रकार के आडंबर व सभी अमानवीय आचरणों का विरोध किया।

भाषण प्रतियोगिता में नैंसी, निकिता, आदित्य, शिवानी कक्षा 11 से, सौरभ कक्षा 10 से, श्रेयांश, प्राची कक्षा 7 से एवं पूर्णिमा , याचिका कक्षा 6 से भाग लिया। पूर्वी जैन की कविता “पिता के प्यार एवं माता की ममता” ने सभी की तालियां बटोरी स कला प्रतियोगिता में अभिनव कक्षा आठ एवं आनंद दीपा कक्षा 7 ने दयानंद सरस्वती का चित्र बनाया जो कि कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा स चेयरमैन शिवचरण कुशवाहा जी एवं अंकित कुशवाहा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया स निर्देशिका संध्या कुशवाहा जी ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी स कार्यक्रम का संचालन कक्षा आठ के छात्र विवेक यादव एवं छात्रा आज तक कुशवाहा ने किया।

कलश यात्रा निकालकर लोगों को अध्यात्म से जोड़ा

  • ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से निकली यात्रा

बबेरू/बांदा। बबेरू कस्बे के ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा धूम-धाम के साथ शिवरात्रि के पूर्व कलशयात्रा निकालकर समाज को अध्यात्म का संदेश दिया। विद्यालय का संचालन कर रही बृम्हाकुमारी बहन आशा जी के नेतृत्व में विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कस्बे के उपजिलाधिकारी महोदय दिनेश कुमार सिंह (पी सी एस) जी ने सराहा व विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय यादव महासभा बांदा के जिला अध्यक्ष देवराज यादव ने उपस्थित मुख्य अतिथि के सरल सहज उदारवादी व्यक्तित्व के धनी मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण धार्मिक प्रवृत्ति के लिए उपजिलाधिकारी महोदय को गरिमा भी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया। 

वहां, भारी संख्या में मौजूद महिलाएं बहनें भाइयों का आभार व्यक्त किया व  सभी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की व संस्था को हमेशा सहयोग के लिए कहा व नशामुक्ति हेतु सपथ दिलाई। इस मौके पर बुद्धराज सिंह परमार, ईं ओमप्रकाश मशुरहा, संजय पटेल, दीनदयाल सोनी, राजेन्द्र गुप्ता, विवेक भाई, संदीप पटेल प्रधान, धर्मराज विश्वकर्मा, सीमा पटेल प्रधानाचार्या, राजकुमारी,शान्ती माता, शंकरा माता, निशा, गायत्री, अर्चना, अनुसुइया, रामऔतार भाई आदि सैकड़ों महिलाएं भाई बहन मौजूद रहे।

ग्रापए की बैठक सम्पन्न

बांदा। शनिवार को बबेरू कस्बे में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक में बबेरू तहसील अध्यक्ष  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन  के जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता नें तहसील अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, तहसील महामंत्री, राजेश साहू, उपाध्यक्ष संदीप प्रजापति, कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, मंत्री कामता प्रसाद सोनी, नंदू चौबे, संदीप पटेल, गंगा सविता, कमल तिवारी,  मनीष, नंदकिशोर वर्मा, विनोद कुमार श्रीवास्तव, दिनेश कुमार आदि की मौजूदगी में सर्वसम्मति से बबेरू तहसील अध्यक्ष तहसील महामंत्री की घोषणा की गई व तहसील इकाई का गठन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ