चुनाव संयोजक ने व्यापारी नेताओं से बैठक कर भाजपा के लिए बनाया माहौल

  • चुनाव संयोजक ने दिलाई दर्जनों सेन समाज को भाजपा की सदस्यता

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। चुनाव के आखिरी दौर में आने वाली 23 फरवरी को होने वाले मतदान मे ज्यादा से ज्यादा बोटरो को अपने पक्ष में लाने के लिए सभी दलों की जोडतोड और राजनैतिक गणित के दम पर चुनाव जीतने की जुगत देखी जा रही हैं जिसमें भाजपा 235 बांदाबिधानसभा के केन्द्रीय कार्यालय चुनाव संयोजक व कार्यालय प्रभारी राजकुमार शिवहरे ने शहर के अलग अलग ब्यापार संगठन के प्रमुख पधाधिकारियो को एक साथ केन्द्रीय कार्यालय में बैठाकर भाजपा प्रत्याशी को आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट और जनसर्मथन के लिए विचार विमर्श किया।

साथ ही चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए अधिक से अधिक व्यपारियों को जोडने का प्रयास किया इस मौके पर सत्यप्रकाश सर्राफ जिलाध्यक्ष उधोग ब्यापार मण्डल, रामराज आनंद अध्यक्ष व्यापारी अधिकार संगठन, अशोक गुप्ता जिलाध्यक्ष औद्योगिक विकास संगठन, सूधीर सूरसेन मंडलअध्यक्ष भा.उधो.ब्या.,राजकुमार राज वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भा.उधो.ब्या.मंडल, चारुचंद्र खरे संयुक्त महामंत्री उ.प्र.उधो.ब्या.मंडल और श्याम लाल गुप्ता संरक्षक भा.उधो.ब्या.मंडल मौजूद रहे।

सेन समाज ने भाजपा का समर्थन कर ली सदस्यता

वहीं रविवार को सेन समाज के तीन दर्जन पधाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय कार्यालय में पहुचकर चुनाव संयोजक से मिलकर भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी के पक्ष समर्थन देने के साथ अधिक से अधिक अपने और अन्य समाज के लोगों मतदान के जोडऩे की बात कहीं और साथ ही दीपक सेन विश्व हिन्दू महासंघ पधाधिकारी के प्रयास से भाजपा नेता रजत सेठ ने केसरिया कमल निशान पटका पहनाकर भाजपा मे शामिल करा लिया। 

इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष नाईराम लीला छाबी तालाब समिति बलराम सेन जी जिला उपाध्यक्ष शिवदयाल सविता जी नगर अध्यक्ष टेकू सविता रमेश मास्टर रोहित अनिल सेन आलोक सविता सहित आधा सैकडा लोग उपस्थित रहे। बैठक उपरान्त नन्दवंशी सविता महासभा के प्रतिनिधी मण्डल ने केन्द्रीय भाजपा चुनाव कार्यालय जाकर उन्हें जीत की आग्रिम बधाई दी एवं पूर्ण समर्थन की घोषणा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ