बांदा की फटाफट खबरों को पढ़ें एक साथ

Read Banda's instant news together

सदर विधायक ने सघन जनसम्पर्क कर मांगा जनता का समर्थन

  • डोर-टू-डोर कैम्पेन कर की वोट की अपील

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


बांदा। सदर विधानसभा बांदा से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी ने अपने पार्टी के पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत ग्राम बिलगॉव से की इसके बाद अजीतपारा, सहेवा, कुरौली, घुरौडा, जखनी, तिन्दवारा, पल्हरी, मवई मे डोर टू डोर आमजनग्रामीणों के पास पहुॅचकर आगामी 23 फरवरी को पहले मतदान वाद मे अन्य काम की बात कहते हुये भाजपा सरकार द्वारा आमजन, मजदूरों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिये किये गये विकास के कार्या की विस्तार से जानकारी दी साथ ही पुनः से भाजपा सरकार बनाने मे सहयोग देने की बात कही। 

ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि भाजपा के संकल्प पत्र मे वर्णित सभी संकल्पों को सरकार बनते ही आमजनों के विकास के लिये पूरा किया जायेगा इस दौरान ग्रामीणों ने भाजपा 235 बांदा से प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी द्वारा अपने पूर्व पॉच वर्षा मे किये गये विकास कार्या की सराहना की व आभार जताया। जगह-जगह प्रत्याशी को फूल माला व तिलक लगाकर आने वाले मतदान के दिन आधिक से अधिक संख्या मे वोट देकर जनसमर्थन का विश्वास दिलाया। इस मौके पर बडी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ ग्रामीण उपस्थित रहें। 

वही दूसरी ओर भाजपा की महिला टोली ने एक बार फिर सघन जनसम्पर्क प्रचार अभियान को जारी रखते हुए नगर के हरदौल तलैया, बारी मोहाल, बिजली खेडा, शान्ति नगर, तुलसी नगर, गंगा नगर इन्द्रप्रस्थ कालोनी, षिक्षक कालोनी, डी.सी0.डी.एफ. में महिलाओं बुजुर्गा युवा वर्ग व क्षेत्री जनों के बीच पहुच कर प्रदेष की भाजपा सरकार द्वारा और भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी द्वारा 05 वर्षा में किये गये विकास कार्या की चर्चा करते हुए आने वाले समय में भाजपा द्वारा लिए गये संकल्पों की विस्तार से जानकारी देते हुए भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन के साथ अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाने की अपील की। जिसमे सभी लोगो ने भाजपा प्रत्याषी को अधिक से अधिक मत एवं समर्थन देने का अष्वासन दिया। इस मौंके पर पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष सरिता द्विवेदी के साथ लगभग 02 दर्जन भारतीय जनता पार्टी की महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

एनएचएम जीवी के इमआराई द्वारा एंबुलेंस केएमटी चालक का प्रशिक्षण का आयोजन

बबेरू/बांदा। सीएचसी में उत्तर प्रदेश शासन के एनएचएम व जीवीके इमआराई द्वारा कार्यान्वित 102 एंबुलेंस 108 एंबुलेंस की सुविधा को बांदा जिले के सभी जगह आम जनमानस तक और बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए गौरव पाठक पीसीआर केयर विभाग द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमटी आशीष कुमार रंजीत कुमार राधेश्याम व चालक विमल सिंह, नवनीत तिवारी, श्याम बाबू, व हेल्पडेस्क ईमटी मनीष तिवारी, को पुनः प्रशिक्षण  दिया गया है। जिसमें समूह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी  व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पपरेंदा के स्टाफ ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया है। 

बांदा जनपद के 108 व 102 के प्रोग्राम मैनेजर रमेश शुक्ला भी मौजूद रहे हैं। यह प्रशिक्षण दिनांक 14 फरवरी से आगामी 5 मार्च 2022 तक उत्तर प्रदेश के छः जनपद अलीगढ़ ,सिद्धार्थ नगर ,अयोध्या, मिर्जापुर ,चित्रकूट बांदा में दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में एमपी व चालक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, कि बांदा में इलाज बेहतर देने के लिए 108 एंबुलेंस 102 एंबुलेंस को गांव-गांव तक किस तरह से पहुंचाना है। और आम जनता को 108 एंबुलेंस व 102 एंबुलेंस का लाभ मिल सके, जिससे गरीब बेसहारा लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस वजह से सभी चालक व एमटी को प्रशिक्षण दिया गया है, कि आम जनमानस को अच्छी से अच्छी सुविधा व इलाज दिया जा सके।

धूमधाम से मनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

  • शहर के अशोक लाट चौराहे में हुआ आयोजन

बांदा। रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयन्ती अशोक लाट चौराहे में बड़े धूम-धाम से मनायी गयी। जिसमे अन्तराष्ट्रीय हिन्दू महासंघ चित्रकूट धाम मण्डल प्रभारी दीपक आर्य ने बताया कि देश में हिन्दुओं को हिन्दू नाम रखने से डर लगता था। तब 1600 ई. में छत्रपति शिवाजी राव घोषले का जन्म हुआ। जिन्होने अपने माता जीजाबाई एवं गुरू सन्तराम दास जी से प्रेरणा लेते हुए मात्र की अल्पआयु में बीजापुर सन्तलत में आने वाले तोरन किला में हमला करके उसको जीत लिया। और 7 वर्ष की आयु में लोगो को संगठित करके अपने विजय अभियान जारी किया वह सभी धर्मा का सम्मान करते थे। और जबरन धर्म परिवर्तन के विरोधी थे उनके सन्त कालीन कवि भूषण जी ने कहा है कि अगर होता और सब कुछ सूना हो गया होता। 

मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज शिवाजी नही होते तो काशी अपनी संस्कृति खो देती मथुरा मजिस्दो में बदल गया सेवी श्याम बाबू त्रिपाठी उपस्थित रहे। जिला महामंत्री सुशान्त पंसारे ने बताया कि वह एक धर्म निरपेक्ष शासक थे। सिद्धी की बृहम तोपो के प्रमुख्य थे। कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुशान्त पंसारे जिला प्रभारी गोरक्षा राजा बाजपेयी जिला उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता जिला मंत्री अमर सिंह नगर अध्यक्ष तुलसी यादव सहित आरा सैकडा प्रमुख प्रधाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कमासिन में नेत्र शिविर का आयोजन 225 मरीजों की हुई जांच

कमासिन/बांदा। कस्बा कमासिन में आदर्श ग्रामीण उत्थान समिति के संयोजकत्व  में नेत्र शिविर का आयोजन संपन्न हुआ कमासिन प्रधान प्रतिनिधि ख्बाबा, अरविंद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कैंप का उद्घाटन किया शिविर में 225 मरीजों का परीक्षण किया गया, 42 मरीजों को फॉलो अप के अंतर्गत चश्मा दिए गए, 75 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया उन्हें सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट लेंस प्रत्यारोपण के लिए भेजा गया।  67 मरीजों का विजन चेक किया गया उन्हें निशुल्क दवा व चश्मा दिया गया,41 मरीजों में पर्दे की बीमारी पाई गई उन्हें निशुल्क दवा दी गई और उचित सलाह दी गई। शिविर में ही शुगर जांच का कार्य संपन्न हुआ जिसमें समस्त मरीजों का शुगर लेवल चेक किया गया, 45 मरीजों में शुगर की गंभीर बीमारी पाए जाने पर आधुनिक मशीनों द्वारा उनके पर्दे की जांच की गई उन्हें लाल कार्ड जारी कर जानकीकुंड के लिए रेफर किया गया।

जानकीकुंड से आए डॉ शनी वर्मा नेत्र सहायक, डॉ धर्मेंद्र प्रजापति नेत्र सहायक, बृजेश यादव आप्टिकल ,राजाराम सेन काउंसलर, रविंद्र यादव राजेश यादव तथा शुगर जांच मैं डॉक्टर चेतन शुक्ला टीम प्रभारी, डा संजय गुप्ता अथार्मिक विभाग, डा. रोहित तिवारी रेटिना प्रभारी, डॉ अश्वनी सेन शुगर स्पेशलिस्ट, डाक्टर विपिन कुमार सोनी जांच स्पेशलिस्ट तथा डॉ मनोज कुमार ने मरीजों की विधिवत जांच किया। समिति के सचिव भवानीदीन यादव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, शिवकृष्ण त्रिपाठी पत्रकार, मुन्ना तिवारी ने मरीजों का रजिस्ट्रेशन का कार्य किया।डाक्टर चेतन शुक्ला ने शुगर से बचाव के उपाय बताते हुए उचित सलाह व उचित इलाज की जानकारी दिया। डा. सनी वर्मा ने आंखों की बीमारी व बचाव के उपाय बताएं। टीम प्रभारी राजाराम सेन ने, नेत्रदान महादान, के महत्व को समझाते हुए नेत्रदान के लिए उपस्थित जनता को उत्साहित किया और अधिक से अधिक नेत्रदान करने की सलाह दिया।

एयरटेल कंपनी से परेशान ग्राहक रिचार्ज करने के बाद भी नहीं पहुंचे पैसे

पैलानी/बांदा। आपको बता दें कि इस समय सभी रिचार्ज महंगे होने के बाद ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी तरह से काफी ग्राहकों में आक्रोश देखने को मिला। पैलानी डेरा के इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार सुमित सिंह ने बताया कि मेरे फोन में फोन आ रहा था मैंने अपने फोन से अपना एयरटेल का सिम रिचार्ज किया जिस पर पैसे नहीं आए आए दिन कई ग्राहकों के साथ इसी तरह होता है जिससे एयरटेल कंपनी के खिलाफ ग्राहकों में आक्रोश है।

इलेक्ट्रिक लाईन में चपेट में आकर मालगाड़ी के ऊपर युवक की जलकर मौत

बांदा। रेलवे स्टेशन में माल गोदाम के समीप शटिंग कर रही मालगाड़ी में युवक इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में आगर धू-धूकर जलते हुए आग का गोला बन गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दिल दहलाने वाली घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहिया पुल रेलवे लाइन की है। शनिवार रात लगभग 10 बजे मालगाड़ी के ऊपर अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज आसपास दहशत और अफरातफरी मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा मालगाड़ी के ऊपर युवक धू-धूकर जल रहा है। लोगों ने इसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दी। रेल अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। फिर भी रेल अधिकारियों ने एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।

स्टेशन अधीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि मालगाड़ी माल गोदाम में जाने के लिए लूप लाइन से पीछे हो रही थी। मालगाड़ी की रफ्तार कम होने पर युवक मालगाड़ी पर चढ़ गया। ऊपर से गुजरी इलेक्ट्रिक लाइन करंट की चपेट में आ गया। रेल और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह बहुत बुरी तरह झुलस गया चुका था। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, जीआरपी थानाध्यक्ष अंजना सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके सारे कपड़े जल चके हैं। वह कहां से आया और ट्रेन पर कैसे चढ़ गया? प्रथम दृष्टया जब मालगाड़ी खड़ी थी तभी युवक चढ़ गया। शटिंग के दौरान मालगाड़ी के ऊपर खड़े युवक की इलेक्ट्रिक लाइन करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

मार्ग हादसे में पांच बाराती हुए घायल

बबेरू/बांदा। बारातियों से भरी कार और स्कार्पियो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। कार में सवार दूल्हे के बहनोई समेत पांच लोग घायल हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इसी बीच बारात से लौट रहे दूसरे वाहन के जरिए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जसपुरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव निवासी पंकज की बारात कमासिन थाना क्षेत्र के ओरा ममसी गांव गई थी। रविवार को बारात कार से वापस गांव जा रही थी, इसमें दूल्हे के बहनोई समेत पांच लोग सवार थे। तभी बबेरू कस्बे के कमासिन रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार दूल्हे के बहनोई कैलाश (35) पुत्र संतोष और दूल्हे का फूफा संतोष (46) पुत्र भगवानदीन फतेहपुर, ताऊ सुरेश (63) पुत्र फूलदीन, छोटा भाई महेश (55) निवासी बिजलीखेड़ा, अवधलाल (48) पुत्र गोविंद निवासी परास बबेरू घायल हो गए। 

दुर्घटना को देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाल लिया। 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कार दूल्हे का बहनोई चला रहा था। इसी बीच शादी समारोह से लौट रहे दूसरे वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। एक अन्य दुर्घटना में सतना के सुमरी गांव शादी समारोह से लौट रही स्कार्पियो नरैनी कस्बे के पास बच्ची को बचाने में पलट गई। स्कार्पियो सवार राजेश (18) पुत्र ब्रजलाल निवासी जारी गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन में सवार एक अन्य युवक को मामूली चोटें आईं। उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ