बांदा की पांच फटाफट खबरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में


ARVIND SRIVASTAVA
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


मिस्कीन शाह वारसी के उर्स में अदा की गई रस्मे गागर

  • हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक मिस्कीन शाह वारसी के उर्स का दूसरा 
  • दूसरे दिन चला कव्वालियों का दौर

बाँदा। हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक मिस्कीन शाह वारसी के उर्स में दूसरे शुक्रवार को गागर जुलूस उठाया गया।उर्स के दूसरे दिन सुबह ईदगाह रोड में मददू वारसी के घर मे खानकाही कव्वालियां हुई। इसके बाद गागर जुलूस उठाया गया। ये जुलूस बाबूलाल चौराहे के पास सगगन मास्टर के घर पहुंचा जुमे की नमाज़ के बाद यहाँ भी कव्वाली की महफ़िल सजाई गई। 

सगगन मास्टर के घर से उठकर ये जुलूस गूलर नाका स्थित कसिमुद्दीन वारसी के घर पहुंचा और एक बार फिर कव्वाली की महफ़िल सजी तीनो महफिलों में कव्वाल पार्टी शहजाद वारसी, वकील साबरी, वकील ताज जहांगीरी बेलताल, दिलबर ताज, हफ़ीज़ सैय्यद सरावां प्रयागराज, गुफरान आदि ने कलाम सुनाए कव्वालियों की महफ़िल के बाद कसिमुद्दीन वारसी के आवास से ये गागर जुलूस अपने निर्धारित रास्तों से होता हुआ नरैनी रोड स्थित मिस्कीन शाह वारसी की दरगाह पहुंचा। जहाँ रस्मे गागर अदा की गई कार्यक्रम में एहरामपोश हाजी तग़य्युर शाह वारसी, बेनजीर शाह वारसी, फरीद शाह वारसी, मलामत शाह वारसी, मुनव्वर शाह वारसी, अजमल शाह वारसी,सहित बहुत से वारसी सिलसिले के मानने वाले मौजूद रहे।

पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने नशे की हालत पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास

बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत जुगरेहली गांव के रहने वाले एक 55 वर्षीय अधेड़ ने पत्नी से कहासुनी के बाद शराब के नशे पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तुरंत फांसी के फंदे से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार करने के बाद जिला अस्पताल डॉक्टरों ने रिफर कर दिया है।

मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत जुगरेहली गांव का है, जहां के रहने वाले रमेश यादव पुत्र लक्ष्मण यादव उम्र 55 वर्ष पत्नी से कहासुनी के बाद नाराज होकर शराब के नशे में घर में लूंगी के सहारे लकड़ी के धन्नी में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जैसे ही परिजनों ने देखा तो फांसी के फंदे से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। 

जहां पर डाक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए बांदा मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. बृजेश कुमार भारतीय के द्वारा बताया गया बबेरू कोतवाली क्षेत्र जुगरेहली गांव के रहने वाले रमेश यादव पुत्र लक्ष्मण यादव उम्र 55 वर्ष ने शराब के नशे में फांसी लगाई है प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज बांदा के लिए रिफर कर दिया गया।

डीएम ने जारी की विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना

  • 3 मार्च होगा मतदान व 12 मार्च को होगी मतगणना
  • नामित सभासद नहीं कर सकेंगे मताधिकारी का प्रयोग

बांदा। उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 बांदा-हमीरपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 हेतु कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। जिसके अनुसार 04 फरवरी, 2022 निर्वाचन की अधिसूचना, 11 फरवरी, 2022 नाम निर्देशन हेतु अंतिम 14 फरवरी 2022 नाम निर्देशनों की जांच, 16 फरवरी नाम वापसी, 03 मार्च 2022 मतदान का दिनांक मतदान का समय पूर्वान्ह 08ः00 बजे से सायं 04 बजे तक रहेगा तथा 12 मार्च को मतगणना तथा 15 मार्च 2022 को निर्वाचन पूर्ण करा लिया जायेगा। उक्त निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने एवं सभी व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराने हेतु मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कहा कि स्थानीय प्राधिकारी वार मतदाता सूची हिंदी अंग्रेजी में तैयार की जाएगी। सूची हिंदी वर्णमाला क्रम में तैयार की जाएगी। सूची एक्सल शीट पर तैयार की जाएगी सूची की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी सीडी में उपलब्ध कराई जाएगी। मतदाता सूची 15 कालम के प्रारूप पर तैयार की जाएगी। समस्त नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के निर्वाचित अध्यक्ष सदस्यों के नाम सम्मिलित होंगे नामित सदस्यों के नाम सम्मिलित नहीं होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि समस्त विकासखंड के समस्त प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ब्लाक प्रमुखों के नाम सम्मिलित किए जाएंगे।

जिला पंचायत बांदा के जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष के नाम सम्मिलित होंगे सांसद, विधायक, राज्यसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य भी संबंधित स्थानीय निकायों में पदेन सदस्य होते हैं उनके नाम भी सूची में दर्ज किए जाएंगे सूची प्रेषित करने के पश्चात यदि कोई परिवर्तन होता है तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बांदा में 17 लोकल बॉडीज है 1379 वोटर्स हैं। जनपद हमीरपुर में 15 लोकल बाडीज है 913 वोटर्स, इसी प्रकार चित्रकूट में 9 लोकल बॉडीज है 812 वोटर्स है, इसी प्रकार महोबा में 10 लोकल बाडीज है 728 वोटर्स  है। इस प्रकार कुल वोटर्स 3832 हैं तथा मंडल में 51 लोकल बाडीज हैं।

अधिक शराब के सेवन से हुई थी मछुवारे की मौत

  • आबकारी अधिकारी ने शराब के जहरीले होने से किया इंकार

बांदा। मीडिया में प्रकाशित खबर, जहरीली शराब से हुई मृत्यु की जांच जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी बांदा एवं थाना प्रभारी तिन्दवारी के साथ 02 फरवरी को निरीक्षण करते हुए स्टाक का मिलान किया गया। समस्त स्टाक क्यू0आर0कोड युक्त पाया गया तथा स्टाक की स्कैनिंग में भी दुकान का नाम प्रदर्शित हुआ। दुकान व अन्य किसी भी स्थल पर अवैध शराब की बरामदगी नही हुई। 02 फरवरी को ग्राम जसईपुर थाना तिन्दवारी जिला बांदा में तथाकथित जहरीली शराब के सेवन से एक व्यक्ति की मृत्यु के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है।

जसईपुर निवासी मान वर्मा पुत्र श्री इन्द्रपाल वर्मा गम्भीर रूप से बीमार था। बीमारी के दौरान उसने गुड्डू पटेल के साथ देशी शराब का अधिक सेवन किया था जिसके चलते मान वर्मा की 02 फरवरी को मृत्यु हो गयी। मान वर्मा की मृत्यु जहरीली शराब के सेवन से नही हुई बल्कि बीमारी के चलते हुई है। साथ में पीने वाला गुड्डू पटेल पूर्णतः स्वस्थ्य है। मीडिया में प्रकाशित खबर जहरीली शराब से हुई मृत्यु की खबर पर स्पष्टीकरण देते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि यह बात गलत है।

बबेरु में स्वास्थ विभाग की मिली भगत से चल रहा फर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर

बबेरु/बांदा। बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे वाली गली में डायग्नोस्टिक सेंटर खुला हुआ है। जिसमें महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जाता है। जिसमें किसी व्यक्ति के द्वारा शिकायत की गई थी, कि डायग्नोस्टिक सेंटर में बिना डाक्टर के चलाया जा रहा है। जिसमें एसीएमओ के आदेश से बबेरु सीएचसी के अधीक्षक व नायब तहसीलदार को जांच सौंपी गई थी। जिसमें जांच करने के बाद पता चला कि जिस डाक्टर का नाम से शिवा डायग्नोस्टिक सेंटर का रजिस्ट्रेशन था, वह डाक्टर मौके पर मौजूद नहीं मिले। बिना डाक्टर व बिना डिग्री होल्डर से महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था।

बबेरु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल की गली में डायग्नोस्टिक सेंटर खुला है। जिसमें किसी व्यक्ति के द्वारा बांदा एसीएमओ के यहां शिकायत की गई थी, कि बिना डाक्टर के बबेरू कस्बे के शिवा डायग्नोस्टिक सेंटर में बिना डिग्री होल्डर के द्वारा अल्ट्रासाउंड महिलाओं का किया जाता है। शिकायत मिलने पर बांदा एसीएमओ डा मनोज कौशिक के द्वारा प्रपत्र भेजकर टीम गठित की गई, जिसमें बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा ऋषिकेश सिंह व नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी टीम में मौजूद रहे। इनके द्वारा मौके पर पहुंचकर डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच की गई, जिसमें डायग्नोस्टिक सेंटर पर डा. डीबी सिंह के नाम पर रजिस्ट्रेशन था। जिसमें वह डाक्टर मौके पर नहीं पाए गए, वही डीसीपी की कॉपी भी नहीं मिली, जिसमें जांच करने के बाद एसीएमओ को भेजा गया है। 

बता दें कि डा. डीबी सिंह आजमगढ़ के रहने वाले हैं इन्होंने 4 जनवरी 2022 को प्रार्थना पत्र देकर अपना नाम हटाने का मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ को दिया था। जिसमें समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुसार बांदा और सुदूर आजमगढ़ में कार्य नहीं किया जा सकता हैं। लेकिन अभी भी 1 महीने से शिवा डायग्नोस्टिक सेंटर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे वाली गली में फर्जी तरीके से चल रहा है। जिसमें गर्भवती महिलाओं के साथ अल्ट्रासाउंड कर धोखाधड़ी की जा रही, जो कानूनी अपराध है। यह शिवा डायग्नोस्टिक सेंटर स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से बराबर फल फूल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ