- पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : जनरल सेक्रेटरी ईरा
- ईरा देश में सबसे बड़ा पत्रकारों का है संगठन
चित्रकूट(कर्वी)। इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन (ईरा) उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राशिद अली के द्वारा चित्रकूट के तेजतर्रार पत्रकार अश्विनी कुमार श्रीवास्तव को चित्रकूट जिला की कमान सौंपी है। आपको बता दें कि पत्रकार अश्विनी के द्वारा लगातार चौथे स्तंभ को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं और बड़े-बड़े जिले के भ्रष्टाचारियों को बेनकाब किया गया है।
जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रदेशाध्यक्ष राशिद अली के द्वारा अश्विनी कुमार श्रीवास्तव को चित्रकूट जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है वह चित्रकूट जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पत्रकारों में खुशी की लहर है।आपको बता दें कि यह संगठन देश का सबसे बड़ा पत्रकारो का संगठन है। जो देश भर में पत्रकारों के हितों में काम कर रहा है।
ईरा उ०प्र० के जनरल सेकेट्री अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों के साथ किसी भी तरह का दुव्यर्वहार बर्दाश्त नही किया जाएगा। यदि संगठन के किसी भी सदस्य को कोई भी परेशानी होगी तो संगठन उसके साथ बराबर साथ देगा और कार्यवाही होने तक शासन प्रशासन को बाध्य करेगा अश्विनी श्रीवास्तव के जिलाध्यक्ष बनने पर बनने पर जिले भर के पत्रकारों में खुशी की लहर है। जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पत्रकार बधाईयां भी दे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.