- समाजवादी पार्टी ने ज्ञानेंद्र पाल को नियुक्ति किया जिला उपाध्यक्ष
श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। जिले के दरियाबाद विधानसभा अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव ज्ञानेंद्र पाल ने थामा सपा का दामन। आपको बताते चले कि रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के भिटरिया निवासी एडवोकेट ज्ञानेंद्र पाल बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव व प्रभारी विधानसभा दरियाबाद जो बहुजन समाज पार्टी के लिए कार्य कर रहे थे।
वही रविवार को सपा प्रत्याशी अरविंद सिंह गोप के आवास पर अपने साथियों के साथ पहुंचकर समाजवादी की सदस्यता ग्रहण की। गोप ने ज्ञानेंद्र पाल और उनके साथ सपा में शामिल होने वाले सभी क्रांतिकारी साथियों को समाजवादी गमछा पहनाकर स्वागत किया।
वही सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने ज्ञानेंद्र पाल को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी ज्ञानेंद्र पाल ने बताया कि समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं अखिलेश यादव की कार्यशैली से प्रभावित होकर अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है इस मौके पर प्रदेश सचिव हफीज भारती, अजय प्रताप सिंह पप्पू,प्रीतम सिंह वर्मा, वीरेंद्र प्रधान हसमत अली गुड्डू,समीम चौधरी आदि लोगों मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.