बांदा की फटाफट खबरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में




अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बजरंग दल नेता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन 

  • राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

बांदा। कर्नाटक में हुए विवाद के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल जिला बाँदा द्वारा कर्नाटक के राष्ट्रपति नाम द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।डीएम को दिये ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया कि पूर्व में भी धर्म विशेष के लोगों द्वारा दिल्ली में अंकित सक्सेना देश के कई हिस्सों में हत्याएं हो चुकी है। आखिर हिंदू समाज का धैर्य उसकी सहिष्णुता का न सिर्फ मजाक उड़ाया गया। बल्कि हिंदुत्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। बजरंग दल के जिलासह संयोजक अंकित पाण्डेय ने बताया कि हिन्दू नौजवान अब इन हत्यारों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिये आतुर हो रहा है।    

बजरंग दल सदैव हिंदुत्व एवं राष्ट्र धर्म तथा भारत माता की सेवा में तत्पर रहता है बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता मौत की चिन्ता किये बगैर देश के दुश्मनों का हिन्दू विरोधियों का प्रतिकार करता है जिस कारण से राष्ट्र विरोधी सदैव बजरंग दल को अपना शत्रु समझते है यही कारण है कि हमारे कार्यकर्ता धर्मवीर हर्षा की नृशंस हत्या की गई। बजरंग दल जिला बाँदा यह मांग करता है कि हर्षा के हत्यारों को गिरफ्तार कर शीघ्र अति शीघ्र फांसी सुनिश्चित कराई जाए जिससे आम हिंदू जनमानस में भी सुरक्षा का भाव जाग सके। 

इस दौरान प्रमुख रूप से विहिप के जिला संरक्षक डा सुरेन्द्र भटनागर, विभाग गोरक्षा प्रमुख राज तिवारी, जिला मातृशक्ति सुबोधनी भटनागर, जिला कोषाध्यक्ष रविमोहन, जिला उपाध्यक्ष रेखा भटनागर, जिला उपाध्यक्ष फुलक मिश्रा, ऋषिमोहन गुप्ता, सुजीत कुमार, सुमित कुमार सोनी, महावीर कुशवाहा, अरविन्द गुप्ता, लक्ष्मीकांत गुप्ता, नवल प्रजापति, अंकेश कोस्टा, प्रियांशु शिवहरे, राहुल शिवहरे, दीपक राहु, फूल सिंह, सर्वेश बजरंगी, अक्षत दिवेदी, हिमांशु शुक्ला, राहुल सागर, डॉ घनश्याम, नितिन सिंह, राजू चौरसिया, संतोष कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्वास्थ्य सेवाओं को बनाएं और बेहतरः अपर निदेशक 

  • मंडल के सीएचओ को किया गया आनलाइन प्रशिक्षित  

बांदा। ग्रामीण स्तर पर लोगों को घरों के नजदीक ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी ) संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर मिलने  वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए यहां तैनात कम्युनिटी हेल्थ आफीसर (सीएचओ) को ईको पोर्टल पर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर व महोबा के सीएमओ भी शामिल रहे। आनलाइन प्रशिक्षण में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. नरेश सिंह तोमर ने कहा कि समुदाय आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में भ्रमण करें। 

मंडल के सभी जनपद में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर  दी जाने वाली सेवाओं को और बेहतर बनाया जाना है। प्रशिक्षण में केंद्र पर संचालित होने वाली योजनाओं जैसे- गैर संचारी रोग, नवजात और शिशु स्वास्थ्य, ओरल या डेंटल हेल्थ, वेब पोर्टल से संबंधित, हेल्थ केयर, ईट राइट टूल किट, फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक सर्विसेज (एफपीएलएस), तम्बाकू से संबंधित, टीकाकरण, परिवार नियोजन, शिशु-मातृ मृत्यु समीक्षा, मातृ-शिशु सुरक्षा, जननी बाल सुरक्षा योजना और एनिमिया मुक्त भारत इत्यादि के सही क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

मंडलीय परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को पूरा हो गया। इसमें दों बैच बनाए गए थे। पहले बैच में सोमवार को महोबा व चित्रकूट के 80 सीएचओ ने प्रतिभाग किया। मंगलवार को बांदा व हमीरपुर के 120 सीएचओ आनलाइन प्रशिक्षण में शामिल रहे। उन्होंने बताया कि एक वर्ष के प्रिंशक्षण में 24 सेशन बनाए गए हैं। प्रति माह प्रशिक्षण के दो सेशन चलाए जाएंगे। सोमवार से इसकी शुरूआत कर दी गई है। उन्होंने सीएचओ को एचडब्ल्यूसी के उद्देश्य और सेवाओं पर विस्तार से जानकारी दी। 30 की उम्र पार कर रही स्त्री व पुरुषों की सी बैक फार्म व फैमिली फोल्डर फार्म पर भी चर्चा की।

राष्ट्र प्रेम की भावना में वृद्धि करती है मातृभाषा

  • संरक्षण के लिये एकजुट प्रयास की जरूरत 

अतर्रा (बाँदा)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कार्यक्रम 21 फरवरी को हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अनेक मनोहारी प्रस्तुतियाँ देकर विश्व में भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में समस्त भाषाओं के सम्मान एवं विशेषकर हिन्दी भाषा के विकास पर बल दिया गया। संस्थान के विद्यार्थी क्रियाकलाप भवन में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के इतिहास, विकास पर विचार व्यक्त किये। 

छात्र-छात्राओं ने मातृभाषा के विकास पर आधारित गीत, नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। देश के अलग-अलग राज्यों में बोली जाने वाली भाषाओं पर आधारित नाटक की प्रस्तुति को सभी ने खूब सराहा। छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक पेश कर सभी से मतदान अवश्य करने की अपील की एवं मातृभाषा को बढ़ावा देने का संदेश दिया। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की इस वर्ष की थीम ‘बहुभाषी शिक्षा के लिये प्रौद्योगिकी का उपयोग रू चुनौतियाँ और अवसर’ विषय पर छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एस0पी0 शुक्ल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस आयोजित करने का उद्देश्य विश्व में भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा देना है। मातृभाषा प्रत्येक देशवासी में राष्ट्र प्रेम की भावना में वृद्धि करती है। देश के प्रख्यात शिक्षाविदों ने मातृभाषा में शिक्षा दिये जाने का संदेश दिया है, जिससे भाषा को सशक्त बनाया जा सकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में मातृभाषाओं के विकास पर अधिकतम ध्यान दिया गया है एवं शिक्षा का माध्यम मातृभाषा रखने के लिये सुझाव दिये गये हैं। 

उन्होंने बहुभाषी शिक्षा के लिये प्रौद्योगिकी का उपयोग करने एवं भाषाओं के संरक्षण के लिये सभी से एकजुट प्रयास करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में संस्थान की प्रभारी सांस्कृतिक एवं लिटरेरी गतिविधियाँ डा0 अर्चना सिंह ने छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रतिभाओं की सराहना करते हुये कहा कि शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल होने से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में वृद्धि होती है एवं सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य प्राप्ति के लिये निरंतर प्रयास करने एवं देश के विकास में योगदान करने के लिये प्रेरित किया। 

कार्यक्रम में डा0 विभाष यादव, शांतनु शुक्ला, अनिल चौधरी, अरिंदम सिंह, मंजरी गंगवार, सोनाली पांडेय, पूजा सोनकर, कुंवर संदीप, दीपेश आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधि टीम ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्थान के कुलसचिव डा0 आशुतोष तिवारी ने हर्ष व्यक्त किया एवं देश के विकास में अपनी शिक्षा का सदुपयोग करने एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करने के लिये छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

खप्टिहा कलाँ का परमहंस रणछोड़ दास आदर्श इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ दुल्हन की तरीके सजाया गया, कौतूहल का बना विषय

पैलानी। तिंदवारी विधानसभा के खप्टिहा कलाँ गांव में स्थित परमहंस रणछोड़ दास आदर्श इंटर कॉलेज कल होने वाले मतदान के लिए दुल्हन के तरीके सजाया गया। बता दें कि चुनाव आयोग के द्वारा बूथों में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। परमहंस रणछोड़ दास आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बूथ केंद्र को आकर्षक व सुंदर बनाने के लिए विद्यालय की छात्राओं के द्वारा रंगोली बनाई गई है। तथा बूथ में छात्रओं के द्वारा विद्यालय के फर्श में पेंटिंग की गई हैं। 

प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में तीन बूथ बनाए गए हैं जिनमे से सभी मे गुबारे लगकार गेट में पण्डाल बनाया गया है तथा सुंदर बिजली की सजावट की गई। वही इंटर कॉलेज में सुंदर तरीके से सजावट की जानकारी मिलने पर खप्टिहा कलाँ गांव सहित आस पास के कई गांवों के लोग बड़े ही कौतूहल से देख रहे हैं।

डीएम के आदेशों को ताक में रख बेची जा रही थी देशी शराब

  • पुलिस टीम के पहुँचते ही भाग निकला सेल्समैन

तिंदवारी(बाँदा)। जिलाधिकारी के आदेशों को ताक में रख बेची जा रही थी देशी शराब। पुलिस टीम के पहुँचते ही भाग निकला सेल्समैन। चुनाव के मद्देनजर जिले की सभी प्रकार की शराब की दुकानें दो दिन के लिए बन्द कर दी गई हैं। आबकारी विभाग की टीम ने दुकानों पर बकायदा सील किया है। ताकि किसी प्रकार से कोई शराब न बेची जाय। लेकिन मंगलवार को कस्बे की देशी शराब की दुकान से वहां का सेल्समैन चोरी छिपे देसी शराब की दुकान के अंदर से बेंच रहा था।

जबकि शराब की दुकान के मुख्य दरवाजे में आबकारी अधिकारी द्वारा दो दिन के लिए सीज की मुहर लगी है। सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा व  प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह व एसआई रमाशंकर सिंह मय टीम के साथ पहुँचे तो सेल्समैन शराब की सिसियां छोड़कर बगल के दरवाजे से भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह के मुताबिक  अज्ञात सेल्समैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

परमहंस रणछोड़ दास इंटर कालेज में रुके होमगार्डस मंडी परिषद के लिए रवाना

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ के परमहंस रणछोड़ दास इंटर कालेज में रुके 400 होमगार्डस आज मंगलवार को हुए रवाना मंडी परिषद बाँदा के लिए।बता दें कि 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बाहरी कई जनपदों से सेना के जवान, पुलिस बल तथा होमगार्डस आए हुए हैं जिनके रुकने की व्यवस्था भी जनपद में कई जगहों पर की गई हैं। उसी तरह से खप्टिहा कलाँ के परमहंस रणछोड़ दास इंटर कॉलेज में भी होमगार्डा की रुकने की व्यवस्था की गई थी जो कि 200 की थी।

लेकिन देर रात तक इंटर कालेज में 200 होमगार्डस और भेज दिए गए थे जिनकी व्यवस्था सही से न हो पाने के कारण उन लोगो को खुले आसमान के नीचे रात्रि विश्राम करना पड़ा था। हलाकि आज सभी 400 होमगार्डस बाँदा के मंडी परिषद के लिए रवाना हो गए है। बताया जा रहा है कि ये सभी होमगार्डस प्रयागराज जिले के करछना, मऊआइमा, जसरा आदि स्थानों से रोडवेज बसों के माध्यम से आए हुए थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ