अपर एसपी ने अगले चरण के मतदान के लिए पुलिस बल को किया रवाना

  • प्रयागराज सहित कई अन्य स्थानों पर चुनाव सम्पन्न करायेगी पुलिस फोर्स

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। जिले में चौथे चरण के मतदान सम्पन्न होने के बाद गुरूवार को अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 के पांचवें, छठे व सांतवें चरण के मतदान में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर पुलिस लाईन से रवाना किया गया । गौरतलब हो कि जनपद बांदा से पुलिस बल पांचवें चरण में प्रयागराज, छठे चरण में बस्ती तथा सांतवें चरण में वाराणसी के निर्वाचन में लगाया गया है। 

जनपद से कुल 16 पार्टियों को रवाना किया गया जिसमें 59 निरीक्षक व उपनिरीक्षक तथा 681 मुख्य आरक्षी व आरक्षी शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी लोग अपने आचरण और व्यवहार को चुनाव के दौरान अच्छा रखेगें। उन्होने पुलिस बल से आशा व्यक्त की कि सभी लोग निष्पक्ष तरीके से चुनाव सकुशल सम्पन्न कराकर वापस लौटेंगे। उन्होने पुलिसकर्मियों को चुनाव सम्पन्न कराकर सकुशल वापसी की शुभकामनाएं भी दी।

अन्य खबर : CISF के सख्त पहरे के बीच रखी गई ईवीएम मशीन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ