बांदा की सात खबरों को पढ़ें फटाफट


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


बेहद सादगी से मोक्षदायिनी केन नदी की आरती उतारी 

  • हर मंगलवार को विश्व हिंदू महासंघ करता है आयोजन

बांदा। मंगलवार को विश्व हिंदू महासंघ व गौ रक्षा समिति द्वारा मोक्षदायिनी केन नदी की आरती का शुरू किया गया सिलसिला अनवरत जारी है। केन की आरती में आसपास के कई गांवों से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। नारियल, लड्डू चढ़ाकर भक्तों ने स्वच्छ रखने की और देश के खुशहाली की मनौती मांगी। जिसको संबोधित करते हुए गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिस प्रकार हम सभी अपने जल स्रोतों नदियों तालाबों व कुओं को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया है, उसी प्रकार स्वच्छ लोकतंत्र के लिए लोकतंत्र के पवित्र महोत्सव के अवसर पर आगामी 23 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और राष्ट्रवादी दल के प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की। आगे श्री प्रजापति ने कहां की केन नदी (गंगा) हमारी आस्था है, हमने गंगा अर्थात केन नदी को मां कहा है। 

ऐसे में गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने की हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। उपस्थित वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता ने श्रद्धालु बंधुओं से आग्रह किया कि नदियों को पावन बनाने हेतु एकजुट होकर आगे आएं। प्रवक्ता श्री गुप्त ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया आगे बताया कि जिला अध्यक्ष जी ने वार्ता के दौरान श्रद्धालुओं को शासन के आदेश निर्देशों से अवगत कराया गया, आदर्श आचार संहिता का पालन करने को कहा गया व निडर होकर अधिक से अधिक मतदान करने व संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाने की अपील भी की गई। केन जल आरती समापन बाद प्रसाद बांटा गया। 

यह कार्यक्रम शहर व आस-पास से आए नागरिकों व ग्रामीणों के सहयोग और गौ रक्षा समिति के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक मंगलवार सायं को होता है। इस कार्यक्रम में नगर मीडिया प्रभारी रजनीश प्रजापति  सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल संतोष अनशन कारी नगर महामंत्री प्रेम गुप्ता गौ रक्षा समिति जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी जिला कार्यालय प्रभारी महेश गुप्ता देवी दास महाराज बड़ोखर ब्लॉक अध्यक्ष लखन सिंह राजपूतब्लॉक मंत्री सत्यम मिश्रा प्रभात सिंह पूर्वी नगर उपाध्यक्ष आलोक कुमार जगरूप प्रजापति धनपत प्रजापति यीशु प्रसाद प्रजापति आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विद्याधाम समिति ने गरीबों को बांटे कंबल

  • ग्रामीणों को अधिक मतदान के लिए किया  प्रेरित

बांदा। विद्याधाम समिति के द्वारा अतर्रा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शिविर लगाकर ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा समिति द्वारा से ठण्ड से बचने के लिए कम्बल बांटे गए। समिति की ओर से 150 गरीब लोगों को कंबल वितरित किये गये। जिसमें विधवा, विकलांग, प्रवासी मजदूर, असहाय परिवार के लोग भी मौजूद रहे। 

ग्राम नीवी, माउसिंह का पुरवा, नोगवा,बाबूपुर, बंजारा, राजाराम का पुरवा, खम्होरा कुछ बधिया डेरा, मसुरी खेरवा,जरूवा चौकी, झंडू का पुरवा, अम्बेडकर नगर, लाल थोक, भुजयारी पुरवा बल्लान,राजनगर राजा तालाब कठैला पुरवा,गौडा,नरसिंहपुर,चंदपुरा आदि के ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

लकड़ी लेकर जा रहा ट्रक पलटा, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई अपनी जान

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के ककनारे बाबा के पास में गलत साइड में आ रहे गाड़ी वाले को साइड देने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा खंती में गिरते ही चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई।ट्रक के खालसी राजकुमार ने बताया कि गलत साइड से गाड़ी आ जाने के कारण बचने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा वही चालक दीपक खालसी के साथ खंती में कूद गए जिससे दोनो को हल्की-फुल्की चोटें आई।तुरन्त ही ट्रक चालक ने मालिक को सूचना दी।

पिता की मौत से परेशान युवक फांसी पर झूला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। पिता की मौत के बाद परेशान युवक ने खेत में लगे नीम के पेड़ पर जंजीर के सहारे फांसी लगा कर खुदकुशी कर लिया। शाम को खेत से गुजर रहे ग्रामीणो ने शव देखा तो घरवालो को सूचना दी। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मर्का थाना क्षेत्र के इगुवा मऊ गांव के मजरा बैसाहन पुरवा निवासी शिवाकांत (23)पुत्र भेला प्रसाद ने सोमवार की शाम खेत में लगे नीम के पेड़ पर लोहे की जंजीर से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। शाम को खेत से घर लौट रहे ग्रामीणो ने शव फंदे पर लटकते देखा तो उसे पहचान लिया। ग्रामीणो ने घटना की जानकारी घरवालो को दी।

खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो से पूछ ताछ करने के बाद शव को फंदे से नीचे उतरवा कर कब्जे में ले लिया। मृतक के चचेरे भाई सुधीर ने बताया कि शिवाकांत दो भाईयों में छोटा था। वह बड़े भाई से साथ किसानी में हाथ बटाता था। दो वर्ष पहले उसकी मां की मौत हो गई थी। छह माह पहले कोराना काल में पिता की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद से वह परेशान रहने लगा था। वह दिन दिन भर पिता की समाधि के पास लेटा रहा था। वह दोपहर को खाना खाने के बाद बकरी चराने खेत गया था। वही पर लगे पेड़ पर जंजीर से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।

मार्ग हादसे में तीन घायल

बांदा। बाजार से सामान खरीद कर बाइक से घर जा रहे पिता पुत्री समेत तीन लोगो को कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। तीनो घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चित्रकूट जिले के कुचौली गांव निवासी नरेद्र (35)पुत्र श्यामलाल अपनी पुत्री खुशी(13) और बहन ज्योति (22) के साथ सोमवार को कमासिन बाजार सामान की खरीददारी करने आए थे। शाम को सामान खरीदने के बाद तीनो लोग बाइक में बैठकर गांव जा रहे थे। तभी इस्लाम नगर के पास सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे तीनो लोग घायल हो गए। सभी घायल को पीएचसी कमासिन में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरो ने तीनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

युवती गटका जहर, हालत बिगड़ी

बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के झझरी पुरवा निवासी सोमकली (35) ने सोमवार की रात घरेलू किसी से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। काफी देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई। तब घरवालो को जानकारी हुई। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दीवार गिरने से महिला घायल 

बांदा। कच्ची दीवार भरभरा कर ढह जाने से महिला दब कर घायल हो गई। शोर गुलसुनकर मौके पर पहुंचे परिजनो और ग्रामीणो ने किसी तरह मलबा हटाकर उसे बाहर निकाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरवां थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव निवासी संपत (30)पत्नी प्रभूदयाल सोमवार की रात घर में बैठी थी। तभी कच्ची दीवार भरभरा कर ढह गई। संपत मलबे में दब गई। मौके पर पहुंचे परिजनो और ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ