राजेश कुमार शास्त्री, ब्यूरो चीफ
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील व विकास खण्ड इटवा अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत संग्रामपुर में पानी संस्थान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटवा के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। मिली सूचना के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटवा के सहयोग से पानी संस्थान में ग्राम पंचायत संग्रामपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। जिसमें 205 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। कैंप के माध्यम से 18 + के 42 लोगों को टीके की प्रथम खुराक एवं 63 लोगों को टीके की दूसरी खुराक से आच्छादित किया गया। 15 से 17 वर्ष के बच्चों को प्रथम खुराक 24 एवं दूसरी खुराक 76 से आच्छादित किया गया।
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर शशिवेंद्र सिंह ने समुदाय में लोगां को समझाया। कोविड-19 वैक्सीन के महत्व को गांव में प्रधान और कोटेदार के साथ भ्रमण कर लोगों को बताया गया। वंचित लोगों को कैंप के लिए प्रेरित किया। कोविड वैक्सीन लगवाने से एक स्पस्ट और आश्चर्य जनक फायदा मिलता है। वायरस की चपेट में आने पर टीका व्यक्ति की सुरक्षा करता है। यह अपने आप में हैरतअंगेज फायदा है।
यूनिसेफ बीएमसी रिजवाना अंसारी द्वारा इन्कार परिवार को समझाया गया एवं गर्भवती महिलाओं को भी टीके के बारे में जानकारी दी गई और टीका लगवाया गया। सी.एच.ओ. धनंजय त्रिपाठी ने वैक्सीन के लिए स्लोगन के द्वारा लोगों को समझाया। ग्राम प्रधान प्रेमशंकर, एएनएम विजय लक्ष्मी, सी.एच.ओ. सीमा यादव, आशा मोमिना खातून आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.