विजय कुमार, संवाददाता
बाराबंकी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग से नामित प्रेक्षकगणों ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स समेत निर्वाचन से जुड़े अफसरों संग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की, जरूरी निर्देश दिए। प्रेक्षकगणों ने सभी अफसरों का परिचय, निर्वाचन में उनकी भूमिका जानी। उन्होंने पोलिंग पर्सन की संख्या, उनके रेण्डमाइजेशन, प्रशिक्षण सहित उनके ट्रांसपोर्टेशन की जानकारी ली। उन्होंने पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम, प्रशिक्षण स्थल, मतगणना स्थल सहित अन्य ऐसे सभी बिंदुओं की समीक्षा की जिनके बिना मतदान प्रक्रिया असंभव है।
प्रेक्षकगणों ने निर्देश दिए कि जिले में आयोग की मंशा के अनुसार ही प्रचार कार्य किया जाए, जो भी कार्य प्रतिबंधित है, उसको किसी भी दशा में ना किया जाए। जिन कार्यों को करने की छूट है। उनको अनुमति लेकर ही संपन्न किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद 06 विधानसभा में अवस्थित हैं। आज नामांकन का अंतिम दिन रहा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की सभी मुकम्मल तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने अपनी पूरी टीम की ओर से आश्वस्त किया कि वह स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराएगा। पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दृष्टिगत जिले में मौजूद पुलिस बल, फोर्स सहित उनकी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। प्रेक्षक गणों द्वारा जो निर्देश मिलेंगे उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.