अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
जसपुरा/बांदा। विधानसभा चुनाव में 75 प्लस का मतदान करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने जनता के साथ बैठक की साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए चौपाल लगाई बांदा जिले के बॉर्डर से निकलने वाले वाहनों की चेकिंग की गई सिकहुला गांव में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र क्षेत्राधिकारी सदर सत्य प्रकाश शर्मा प्रभारी निरीक्षक जसपुरा राजेश कुमार वर्मा, साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अनूप कुमार सीओ सदर हमीरपुर विवेक कुमार और प्रभारी निरीक्षक सुमेरपुर के साथ अंतर्जनपदीय बॉर्डर बैरियर ग्राम सिकहुला में जनता के साथ चौपाल लगाकर मीटिंग की गई तथा आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।
बैठक के बाद अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देशन में बॉर्डर बैरियर पर संयुक्त रुप से संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा ने अवैध शराब को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली कहा कि यदि कोई मतदाताओं को धमकी देता है यह पैसे का लालच देता इसकी सूचना पुलिस को दें। बैठक के दौरान सिकहुला गांव में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अनूप कुमार सीओ सदर हमीरपुर विवेक कुमार सहित सिकहुला गांव के ग्राम प्रधान सुरेंद्र पाल अनीश खान अकील खान रविंद्र तिवारी पुष्पेंद्र सिंह सहित सम्मानित लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.