मस्जिदों के बाहर वोट मांगते नजर आये राजनैतिक दलों के प्रत्याशी

  • मुस्लिम वोटरों पर टिकी राजनैतिक दलों की नजर

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियां मुस्लिम वोटरों को रिझाने के लिए। मस्जिदों में खड़े होकर के वोट मांगती नजर आ रही हैं। वहीं शहर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद सपा, बसपा व कांग्रेस पार्टियों के प्रत्याशी खड़े नजर आए और अपनी अपनी पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आए। शुक्रवार को शहर की नवाबी जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद सभी पार्टियों के लोग नमाजियों से वोट मांगने की अपील करने पहुंचे थे।जिसमें समाजवादी पार्टी की मंजुला विवेक सिंह, बीएसपी के धीरज राजपूत और कांग्रेस के प्रत्याशी भी मौजूद थे।

नमाज पढ़कर निकल रहे,नमाजियों को अपना परिचय दे कर के वोट की अपील करते रहे।बताते चलें कि बांदा में आने वाली 23 फरवरी को मतदान होना है। जिसकी तैयारियां जोरों शोरों पर है। ऐसे में कोई किसी से कम नहीं है।बात है मुस्लिम वोटरों को अपनी तरफ रिझाने की तो भाजपा को छोड़कर सभी राजनैतिक दलों की निगाहे मुस्लिम वोटरों पर टिकी हैं। जिसके चलते जुमा में शहर की तमाम बड़ी छोटी मस्जिद में सभी पार्टी के लोग अपने प्रत्याशी के साथ पर्चे बाटते नजर आए। कोई हाथ जोड़कर वोट मांग रहा है।तो कोई पैर छूकर वोट मांगता नजर आया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ