ओवैसी के हमले के विरोध में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा का जोरदार प्रदर्शन

  • भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को भेजा पांच सूत्री ज्ञापन
  • ओवैसी पर हमला करने वालों पर सख्त कार्यवाही की मांग

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। आल इण्डिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद असदुद्दीन आवैसी व प्रदेश अध्यक्ष  शौकत अली व उनके साथ मेरठ के किठौर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार जन संपर्क करने के बाद कार द्वारा दिल्ली जाते समय हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र के हिजआरसी टोल प्लाजा के पास अचानक हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के पदाधिकारी ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर अपनी मांगों का पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर राष्ट्रपति के कार्यवाही की मांग की है। 

 बताते चलें कि गुरूवार को कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा जान से मारने की नियत से एआईएमआईएम के प्रमुख व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन आवैशी पर आधुनिक असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी।आवैशी पर हुए हमले के विरोध में आज भागीदारी परिवर्तन मोर्चा गठबंधन के पदाधिकारी काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने बांदा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए हमलावरों को फांसी दो के नारे लगाते हुए व 5 सूत्री मांग पत्र डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा है। 

जिसमें उन्होंने मांग की है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराई जाए जिससे की घटना में शामिल सभी हमलावरो एवं साजिशकर्ता ओं का खुलासा हो सके ।घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। घटना में शामिल सभी हमलावरों एवं षड्यंत्रकरियो पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनदें के तहत कार्रवाई की जाए।

एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की भविष्य में चुनावी सभा के दौरान सभा स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा व एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को वाई श्रेणी की सुरक्षा तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

 ज्ञापन देने में एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष वाजिद अली, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष हनुमान दास राजपूत,एडवोकेट शिवशरण कुशवाहा, बहुजन मुक्ति मोर्चा बुंदेलखंड प्रभारी अशोक वर्मा भैया, नोमान ,इरशाद खान ,सैयद वारिस अली ,नुसरत खान शीबू, यूनुस खान, आरिफ निजामी, राजेश पैंथर, मोहम्मद अनस, आसिफ अली, अजहर उद्दीन, वसीम, इजहार, अहमद सहित सैकड़ों की तादाद में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ