पुलिस हत्यारों के सामने टेके घुटने, हत्या के 17 दिनों के बाद भी हत्यारे फरार


  • 17 दिन पूर्व जनपद कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र के भकन्दा ग्राम के निवासी अनिल सिंह पुत्र अर्जुन सिंह की अपहरण करके कर दी गई थी हत्या।
  • हत्या करने में 7 लोग थे नामजद जिसमें से 5 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल लेकिन दो मास्टरमाइंड है अभी भी फरार
  • सरकार बनते ही योगी के वादे हुए फेल, 17 दिन बीतने के बाद भी हत्या के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से हैं दूर।
  • 17 दिवस पूर्व युवक की अपहरण कर हत्या करने के आरोपी है पुलिस की गिरफ्त से बाहर।
  • युवक का अपहरण कर के हत्यारों ने युवक की हत्या करके शव को टांगा था पेड़ पर।
  • हत्यारों ने की गई हत्या को दिया आत्महत्या का रूप।
  • योगी की 2.0 सरकार पुलिस प्रशासन बुरी तरीके से हुई फेल।
  • हत्यारों के अलावा पुलिस प्रशासन भी हत्या को आत्महत्या का रूप देने क्या कर रही है पूरा प्रयास।
  • सीनियर ऑफिसर की दख़लो के बाद पुलिस विभाग के लोगों ने पांच हत्यारों को पकड़ लिया लेकिन अभी भी मुख्य दो हत्यारे हैं पुलिस की गिरफ्त से बाहर।
  • अपहरण के बाद हत्या का मामला बटोर रहा है सुर्खियां थाना पुलिस आ रही है सवालों के घेरे में।
  • पीड़ित परिजनों ने थाना पुलिस के अधिकारियों से न्याय की उम्मीद छोड़ी।
  • हाल ही में बनी बीजेपी सरकार के पुलिस कर्मियों की भूमिका इस अपहरण हत्या कांड में आई सवालों के घेरे में।
  • हत्यारों को बचाने में लगी पुलिस का इंवॉल्वमेंट अभी तक नहीं आ रहा है समझ में।
  • पुलिस प्रशासन की इसी कार्यशैली से हत्यारे होती है निरंकुश और देते हैं गंभीर घटनाओं को अंजाम।
  • पुलिस ने खानापूर्ति के लिए 7 आरोपियों में से 5 आरोपियों को पकड़ कर भेजा जेल लेकिन हत्या करने वाले दो मुख्य आरोपी है अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ