अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
अतिक्रमण कारियों पर गरजा प्रशासन का बुल्डोजर
- स्थानीय प्रशासन व व्यापारियों के बीच हुई तीखी नोकझोंक
अतर्रा/बांदा। नगर में अतिक्रमण हटाने को दौरान स्थानीय प्रशासन व व्यापारियों के बीच जमकर नोकझोंक वा तू-तू मैं -मैं हुई। बीते दिन स्थानीय प्रशासन व व्यापारियों के बीच संपन्न हुई बैठक में निर्धारित मानक व चिंहकान के बाद प्रशासन ने तानाशाही के चलते कई लोगों के प्रतिष्ठान उजाड़े।अक्रोशित व्यापारियों ने एसडीएम के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया। उल्लेखनीय है कि बीते 24मार्च को थाना परिसर में नगर के अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर एसडीएम अतर्रा विजय प्रकाश तिवारी,सीओ अतर्रा अंबुजा त्रिवेदी व ईओ अतर्रा नगर पालिका राम सिंह के बीच नगर के उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों व व्यापारियों के बीच बैठक हुई थी। जिसमें आम सहमति बनी थी कि मुख्य मार्ग बांदा व बदौसा रोड में सड़क के मध्य से दोनों ओर 30फिट व नरैनी, स्टेशन रोड में 20फिट अतिक्रमण खाली कराया जाएगा।तदुपरांत पालिका प्रशासन व एन एच कर्मचारियों के सयुंक्त अभियान में चिन्हाकन करते हुए प्रचार प्रसार भी किया गया।
जिसके बाद व्यापारियों ने उक्त निर्धारण के बाद अपना अस्थाई अतिक्रमण स्वयं हटा लिया था, लेकिन मंगलवार को एसडीएम की अगुवाई में बांदा रोड स्थित केन नहर से अतिक्रमण हटाने का अभियान बुलडोजर व पालिका व पुलिस फोर्स को लेकर शुरू किया गया। जहां पूर्व निर्धारण को दर किनार करते हुए एसडीएम ने अपनी हठधर्मिता के चलते कई लोगों के प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से गिरा दिया। जब व्यापार मंडल के पदाधिकारी व कुछ मीडिया के लोग एसडीएम से निर्धारित किये गए मानक पर गिराए जाने की बात कही। तो उन्होंने किसी की बात को न सुनते हुए हिरासत में लेने की धमकी दिया और कई लोगों से अभद्रता भी किया।
एसडीएम की तानाशाही व कार्य व्यवहार के चलते उद्योग व्यापार मंडल अतर्रा अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता व युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अवधेश गुप्ता की अगुवाई में व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया। व्यापारियों का कहना है कि जब स्थानीय प्रशासन को अपने मन मुताबिक अतिक्रमण हटाना था तो बीते पांच दिन पहले थाना परिसर में बैठक करने की जरूरत क्या थी।उन्होंने एकराय बनाते हुए यह भी निर्णय लिया कि मौजूदा एसडीएम के हटने तक किसी भी तरह की बैठक में भाग नही लेंगे। उधर इस संबंध में एसडीएम अतर्रा प्रकाश तिवारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है। यह अभियान नियमित जारी रहेगा।
कौशल विकास से बढ़ती है लागत की क्षमताः डा.गुरूशरण पंवार
- कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
बांदा। कृषि में परम्परागत अनुभव के साथ-साथ तकनीकि का समावेश खेती किसानी को एक लाभदायक व्यवसाय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कौशल विकास (निपुणता) किसी भी लागत की क्षमता को बढ़ा देता है, फलस्वरूप उत्पादन लागत में कमी आती है और आय में वृद्धि सम्भव हो पाता है। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डा. गुरूशरण पंवार ने अनुसूचित जाति के कृषकों हेतु कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित एस.सी.एस.पी. योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र पर अपने उद्बोधन में कहा।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम- कनवारा, लोधौरा तथा लामा में किया जा रहा है। फसल कटाई माह में कृषकों की व्यस्तता को देखते हुये प्रशिक्षण कार्यक्रम गाँव में संचालित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें। इन चयनित गांवों में विभिन्न विषयों जैसे कि कृषि रसायनों के छिड़काव तकनीकि एवं यंत्र का रख रखाव, उन्नत बीज उत्पादन तकनीक, केंचुआ खाद उत्पादन एवं मृदा स्वास्थ्य। ग्राम कनवारा में प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर डा. दिनेश साह ने दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी तथा सह-समन्वयक डा. अरुण कुमार ने कृषि रासायनों के समुचित उपयोग पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर ग्राम लोधौरा में मृदा विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर जगन्नाथ पाठक ने मृदा स्वास्थ्य पर विस्तृत चर्चा की वही लामा गाँव में कार्यक्रम समन्वयक डा. हितेश कुमार ने उन्नत बीजों की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी। प्रत्येक कार्यक्रम में 30-40 कृषकों को पंजीकृत कराया गया।
स्वास्थ्य को लेकर छात्राओं को सजग रहने की जरूरत
- घरेलू नुस्खे आजमाएं, मौसमी बीमारियों से बचें
- चिकित्सकों से छात्राओं ने किये सवाल और समस्याओं का पाया हल
- यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के तहत हुआ आयोजन
बांदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सिफ्सा के तत्वावधान में गठित यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के अतंर्गत सोमवार को 55 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टरों की टीम ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी टिप्स दिया। इसके साथ ही मौसमी बीमारियों से बचने और स्वस्थ रहने के घरेलू नुस्खे भी बताए। जिला महिला अस्पताल के चिकित्सक डा. संजीव वर्मा ने डेंगू, मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियों के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्राएं अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। छात्राओं को उचित पोषाहार के साथ व्यायाम करने की सलाह दी।
उन्होंने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचने के लिए घर-घर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डाक्टर ने छात्राओं को नित्य योग करने की भी आवश्यकता बताई। छात्राओं को बढ़ती उम्र के साथ शरीर में होने वाले परिवर्तनों के बारे में भी बताया। उन्हें घर पर ही कुछ घरेलू टिप्स अपना कर स्वस्थ रहने के तरीके भी बताए। उन्होंने बताया कि घर के रसोई घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों को सही तरीके से उपयोग किया जाए तो अपने साथ परिवार को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। छात्राओं ने चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछकर अपनी जानकारी में वृद्धि की।
महाविद्यालय की प्राचार्य डा. दीपाली ने बताया कि आने वाले दिनों में छात्राओं की हीमोग्लोबिन की जांच महाविद्यालय में ही कराई जाएगी। उन्होंने किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, पोषण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, प्रीटेस्ट, लिंगभेद, कोविड, हिंसा, नशाखोरी से बचाव, गैर संचारी रोग, माहवारी स्वच्छता आदि के बारे में जानकारी दी। डा. माया वर्मा ने भी छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रभारी/प्रवक्ताडा. सबीहा रमानी ने किया।
कलमकारों ने उठाया गौराबाबा मुक्तिधाम की सफाई का बीड़ा
- मुक्तिधाम से सफाई अभियान चलाकर पालिका को दिखाया आईना
अतर्रा/बांदा। पालिका प्रशासन द्वारा कस्बे के गौरा बाबा मुक्तिधाम में नगर की सफाई का कचरा डालने से फैली गंदगी व मुक्तिधाम को साफ और स्वच्छ बनाने को लेकर शुरू किए गए चलो मुक्तिधाम, करो श्रमदान अभियान के तीसरे दिवस पर पत्रकारों ने मोर्चा संभालते हुए झाडू लगाकर साफ और स्वच्छ बनाने का पालिका प्रशासन को संदेश दिया साथ ही प्रशासन से मुक्तिधाम को साफ और स्वच्छ बनाने की मांग उच्च अधिकारियों से की है।
कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम से लगे मुक्तिधाम में पिछले दिनों पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते नगर की सफाई का कचरा कर्मचारियों द्वारा मुक्तिधाम में डाल दिया गया जिससे वहां गंदगी का अंबार दिख रहा है जिसको अधिवक्ता सूरज बाजपेई द्वारा मुक्तिधाम को साफ स्वच्छ बनाने को लेकर चलो मुक्तिधाम, करें श्रमदान अभियान के तीसरे दिन मंगलवार पत्रकारों पत्रकारों ने अभियान को अपना समर्थन देते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्यामसुंदर तिवारी, मृत्युंजय द्विवेदी, अर्जुन मिश्रा, नीशू द्विवेदी, आशीष गुप्ता, अमित भारद्वाज, श्यामू चौरसिया, समाजसेवी राकेश गुप्ता ने मुक्तिधाम में झाड़ू लेकर सफाई करते हुए कचरा व गंदगी को उठाया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्यामसुंदर तिवारी वह मृत्युंजय द्विवेदी ने पालिका प्रशासन पर घोर लापरवाही व मुक्तिधाम में उपेक्षा पूर्ण व्यवहार बरतने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से जल्द से जल्द मुक्तिधाम को साफ और स्वच्छ बनाने की बात कही पत्रकार अर्जुन मिश्रा ने कहा कि एक और देश के प्रधानमंत्री साफ और स्वच्छ भारत का मिशन चला रहे हैं वहीं पालिका उस अभियान पर बट्टा लगा रही है।
आमिर ने विद्यासागर तो बसंत ने नूरजहां को रक्तदान कर बचाई जान
- सेवर्स आफ लाईफ के जरिये दोनों ने किया रक्तदान
बांदा। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए जिले में संचालित सेवर्स ऑफ लाईफ ब्लड डोनेट नेटवर्क नाम की संस्था संजीवनी साबित हो रही है। इसी के तहत जिला अस्पताल में किडनी की समस्या से ग्रसित व डिलेवरी के लिए भर्ती महिला को समय पर ब्लड डोनेट कर उन दोनों मरीजों की जान बचाने में सफलता हासिल की है। सेवर्स आफ लाइफ के प्रमुख सलमान खान ने बताया की आज सुबह उनके पास दो लोगो का काल आया एक मरीज का नाम विद्यासागर था जिसको किडनी की समस्या थी और एक मरीज नूरजहां जोकि जिला अस्पताल में एडमिट थी और उसकी डिलेवरी होना थी उसको बी पाजिटिव ब्लड की अवश्यकता थी जिसमे दोनो की डिमांड सेवर्स आफ लाइफ के व्हाटअप ग्रुप में डाली गई।
जिसमे आमिर खान खाईपर मोहल्ला ने जिला अस्पताल आकर विद्यासागर नाम के मरीज को रक्तदान किया और वरिष्ठ पत्रकार बसंत गुप्ता ने नूरजहां नाम की मरीज को रक्त देकर उसकी जान बचाई । बसन्त गुप्ता ने बताया कि उन्होंने दूसरी बार रक्तदान कर मानवता को आगे बढ़ाया है । हमारी सेवर्स आफ लाइफ संस्था पिछले 4 सालो से जरूरतमंद लोगों को ब्लड मुहाया करा कर लोगो का जीवन बचाने का काम कर रहा है संस्था के सलमान खान कहते है की रक्तदान जीवनदान होता है। सभी स्वस्थ व्यक्ति साल में तीन बार रक्तदान कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.