- अधिकारियों की उदासीनता के कारण 1500 से अधिक शिक्षकों के बकाया भुगतान लंबित
- बैठक में बकाया वेतन के भुगतान न होने पर नाराजगी जाहिर की गई
विशेष संवाददाता
वाराणसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी की बैठक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष/अध्यक्ष सनत कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वक्ताओं द्वारा शिक्षकों के चयन वेतनमान,चिकित्सकीय अवकाश एवं निलंबन अवधि के बकाया वेतन के भुगतान न होने पर नाराजगी जाहिर की गई। वक्ताओं ने बताया कि वाराणसी में लगभग 1500 से अधिक शिक्षकों के बकाया भुगतान लंबित है जिस पर अधिकारियों द्वारा उदासीनता अपनाया जाना ठीक नहीं है। समस्याओं को निदान न होने पर संगठन द्वारा रूपरेखा तैयार कर धरना प्रदर्शन किया जाना ही मुनासिब होगा।
सनत कुमार सिंह ने कहा कि कि वाराणसी में प्रति 5 अध्यापक में से एक अध्यापक समस्याओं के निराकरण न होने से परेशान है।शिक्षकों के समस्याओं के निदान हेतु संघ की मांग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 15 मार्च 2021 को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व वित्त एवं लेखाधिकारी को समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश जारी किए गए। खेदजनक स्थिति यह है कि खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से बकाया बिलों का प्रेषण नहीं किया जा रहा,ज्ञात करने पर बताया जा रहा है कि लेखा कार्यालय का कहना है कि ग्रांट ही नहीं है।
शिक्षकों के रोष को देखते हुए सनत कुमार सिंह ने मांग की है कि हर हाल में शिक्षकों के समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्य रूप से अनूप सिंह,राजेश कुमार डॉ. सिद्धनाथ पांडेय, संजय राय, श्रीपाद बल्लभगढ़ वक्षी, संतोष शर्मा, मनोज कुमार कौशल सिंह, राजेंद्र राय राजकुमार, प्रेमलता यादव पुष्पा देवी, चंद्रावती शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.