BANDA NEWS : प्रचण्ड जीत पर महिला मोर्चा ने मनाया होली मिलन समारोह, लावलश्कर के साथ भाजपा के एमएलसी उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन

विस चुनाव की प्रचण्ड जीत पर महिला मोर्चा ने मनाया होली मिलन समारोह

  • सदर विधायक की पत्नी को गुलाल लगाकर दी जीत की शुभकामनाएं
  • सदर विधायक के कैंप कार्यालय में हुआ आयोजन

बांदा। दो दिनों चले होली पर्व के समापन के बाद भी होली मिलन समारोह के आयोजनों ने जोर लगातार जारी है। इसी कड़ी में भाजपा महिला मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर अबीर-गुलाल उड़ा। विधान सभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने जश्न मनाया। सोमवार को सिविल लाइन स्थित सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के कैंप कार्यालय में सोमवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व सदर विधायक की पत्नी सरिता द्विवेदी की अगुवाई में होली मिलन समारोह मनाया गया। होली मिलन कार्यक्रम में भारी तादात में मातृशक्ति का जमावड़ा रहा। 

सभी ने एक-दुसरे को अबीर-गुलाल व रंग लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में गाने-बजाने का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने जमकर वाहवाहियां लूटीं। होली मिलन समारोह के दौरान विधान सभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के साथ सदर सीट पर प्रकाश द्विवेदी क दोबारा विधायक चुने जाने का जश्न महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने मनाया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि कहा कि एकता ही हर व्यक्ति की पहचान होती है और एकता ही समाज की मजबूती होती है। अगर हम मजबूत है तो हमारा समाज जरूर मजबूत होगा। 

इस मौके पर श्वेता सिंह गौर, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, मंजू, अभिलाषा मिश्रा, रीता गुप्ता, मंजिरी जैन, मुन्नी देवी गुप्ता, वर्षा सेठ, अभिलाषा त्रिपाठी, संतोष मिश्रा, छाया सिंह, रीना कश्यप, पूनम गुप्ता, निशा गुप्ता सहित सभी महिला मोर्चा की पदाधिकारी एवं मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

लावलश्कर के साथ भाजपा के एमएलसी उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन

  • प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह सेंगर के नामांकन के दौरान मौजूद रहे पार्टी के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी

बांदा। सोमवार को बांदा-हमीरपुर स्थानीय विधान परिषद निर्वाचन सीट से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह सेंगर ने सोमवार को बांदा कलेक्ट्रेट में भाजपा जिलाध्यक्षों व सांसदों, विधायकों के साथ पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया। हमीरपुर महोबा चित्रकूट तथा बांदा जनपद के जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में बांदा हमीरपुर स्थानीय विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से घोषित भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह सेंगर ने सोमवार को भारी संख्या में मौजूद भाजपा के नगर पंचायत, नगर पालिका चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यों, सांसदों एवं विधायको के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के लाव लश्कर के साथ जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां कार्यालय सभागार में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा की विजय पताका फहराने वाले विधायकों का भी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी कमलावती सिंह, महोबा जिला प्रभारी रामनरेश तिवारी, रंजना उपाध्याय हमीरपुर जिला प्रभारी, देवेश कोरी प्रदेश मंत्री, जिला प्रभारी चित्रकूट, भाजपा जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह, हमीरपुर जिला अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता, चित्रकूट जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, बांदा सांसद आरके सिंह पटेल, हमीरपुर महोबा सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, तिंदवारी विधायक रामकेश निषाद, महोबा विधायक राकेश गोस्वामी, नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा, चरखारी विधायक बृजभूषण सिंह राजपूत, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, हमीरपुर विधायक डॉ मनोज प्रजापति, मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, पूर्व विधायक राजकरण कबीर तथा आनंद शुक्ला है। 

इनके अलावा बांदा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, महोबा जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, चित्रकूट जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, हमीरपुर जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती देवी राजपूत, बुंदेलखंड विकास बोर्ड उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सिंह,महिला आयोग सदस्य प्रभात गुप्ता,किशन व्यास, विवेकानंद गुप्ता, अखिलेश नाथ दीक्षित, कल्लू सिंह राजपूत, नरेंद्र सिंह नन्ना, मनोज पुरवार, उत्तम सक्सेना, धीरेंद्र सिंह,धर्मेंद्र त्रिपाठी, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी साहित भारी मात्रा में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ