BANDA NEWS : एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी बब्बू त्रिपाठी ने छोड़ा मैदान, पार्टी कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी का किया गया भव्य स्वागत

समाजवादी पार्टी के MLC प्रत्याशी आनंद त्रिपाठी उर्फ बब्बू ने पर्चा वापस लिया

  • भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र सेंगर का निर्विरोध निर्वाचन तय
  • सदर विधायक की रणनीति आई काम

बांदा। प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए बांदा हमीरपुर सीट से एक बार फिर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंद त्रिपाठी उर्फ बब्बू ने अपना पर्चा वापस लेकर बीजेपी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह सेंगर के लिए राह आसान कर दी है। जिससे उनका निर्विरोध जीतना तय हो गया। 2017 में भी आनंद त्रिपाठी ने भाजपा से टिकट लेने के बाद सपा प्रत्याशी रमेश मिश्रा के लिए मैदान छोड़ दिया था, जिससे सपा के रमेश मिश्रा की जीत सुनिश्चित हुई थी। उधर सूत्रों की मानें तो सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी की एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने में अहम भूमिका मानी जा रही है। सूत्र बताते हैं कि सपा प्रत्याशी को सरेंडर कराने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।

एमएलसी चुनाव से एक बार फिर साबित हो गया कि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी भी राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भी सांसद आरके पटेल को जिताने में उन्होने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यहां विदित हो कि समाचार पत्र में पहले प्रकाशित कर दिया था कि पिछले चुनाव की तरह इस बार भी आनंद त्रिपाठी कुछ नया करिश्मा कर सकते हैं और ऐसा करके वह एक बार फिर रणछोड़ दास साबित हुए हैं। गुरुवार को नामांकन वापसी का दिन था भाजपा प्रत्याशी के अलावा दो प्रत्याशी और थे इनमें सपा के आनंद त्रिपाठी और निर्दलीय अतुल कुमार शामिल थे। दोनों ने आज सोची समझी रणनीति के तहत मैदान छोड़ दिया।

दोनों के नाम वापसी के बाद भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह सेंगर की जीत सुनिश्चित हो गई। नाम वापसी के बाद ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश का संचार होने लगा और उन्होंने श्री सेंगर को फूल मालाओं से लादकर जीत की बधाई दी। चुनाव में कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था इनमें से पांच के पर्चे खारिज हो गए थे और दो ने नाम वापस ले लिया। इस तरह भाजपा की जीत आसान हो गई। नाम वापसी के मामले में पूछे जाने पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजयकरण यादव ने कहा कि ऐसे लोगों को टिकट ही नहीं देना चाहिए था जो पहले ही चुनाव मैदान से भाग चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि जिस दिन नामांकन पत्रों की जांच हो रही थी उस दिन के बाद आनंद त्रिपाठी ने अपना मोबाइल स्विच आफ कर रखा था। जिससे मुझे उनसे किसी तरह का संपर्क नहीं हो पाया। इस बीच भाजपा के निर्वाचित हुए जितेंद्र सिंह सेंगर ने अपनी जीत जनबल की जीत बताया और कहा कि जहां जनता है वही राजनीति है। पहले गुंडे माफियाओं का बोलबाला था अब भाजपा सरकार में बुलडोजर चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा, जिससे यूपी में गुंडा माफिया पैर नहीं जमा पाएंगे।


पार्टी कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी का किया गया भव्य स्वागत

  • पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने फूलमालाओं से लादा

बांदा। गुरूवार को बांदा-हमीरपुर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित होने वाले भाजपा के विधान परिषद सदस्य उम्मीदवार जितेंद्र सिंह सेंगर का जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में भाजपा कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। नाटकीय घटनाक्रम के बीच बांदा हमीरपुर स्थानीय प्राधिकरण क्षेत्र से  सपा प्रत्याशी आनंद त्रिपाठी के पर्चा वापस ले लेने के कारण भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह सेंगर निर्विरोध निर्वाचित होते ही बांदा जनपद के जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां कार्यालय के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर, भव्य स्वागत किया एवं एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। 

इस अवसर पर निर्विरोध निर्वाचित भाजपा एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि जब आप सच्ची लगन से, ईमानदारी से काम करते हैं तो जो आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा वह प्राप्त होता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण मैं स्वयं हूं। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा भी नहीं था कि मुझे पार्टी विधान परिषद का चुनाव लड़ाएगी। भाजपा ही ऐसी पार्टी है जहां साइकिल में पीछे बैठकर पार्टी के लिए काम करने वाले हमारे रामनाथ कोविंद जैसे एक साधारण कार्यकर्ता देश के राष्ट्रपति हो सकते हैं। इस चुनाव को लड़ने की मेरी कोई हैसियत नहीं थी। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा और कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क और संवाद स्थापित करूंगा।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह का संचालन जिला महामंत्री अखिलेश ना दीक्षित द्वारा किया गया इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला, वरिष्ठ नेता बलराम सिंह कछवाह, प्रांतीय परिषद सदस्य अजय सिंह पटेल, बंशीधर सेंगर, विवेकानंद गुप्ता, स्वेता सिंह, प्रेम नारायण द्विवेदी, मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी,धर्मेंद्र त्रिपाठी, धीरेंद्र सिंह, संतु गुप्ता, राकेश मिश्रा, उत्तम सक्सेना, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, दीपक सिंह गौर, विनोद जैन, देवेंद्र भदौरिया दिनेश यादव, रामकिसुन गुप्ता बासु, अजय तिवारी, शैलेंद्र त्रिपाठी, रामकरण सिंह बच्चन, कल्लू सिंह राजपूत, पंकज रेकवार, अजय प्रताप सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ