BANDA NEWS : प्रदेश की पांच खास खबरों को पढ़ें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

यातायात नियमों को प्रेरित करेंगे ब्राण्ड अम्बेसडरः डीएम

  • परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के विजेताओं को डीएम ने किया सम्मानित

बांदा। जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित परिवहन विभाग बांदा ने सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021-22 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल के द्वारा पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 101 विजेता प्रतिभागियों में बेसिक शिक्षा परिषद तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद तथा उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों ने लेखन, चित्रकला तथा क्विज़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह गौरव हासिल किया है। जैसा की ज्ञात हो कि 101 विजेता प्रतिभागियों को कुल 75000 रू0 प्रोत्साहन धनराशि राशि इनके बैंक खाते में पहले ही भेजी जा चुकी है।

विजेताओं को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सभी को यातायात के ब्रांड अंबेसडर कहते हुए आशा व्यक्त की कि आप सभी अपने अभिभावकों तथा समाज के अन्य लोगों को यातायात के नियमों के अनुपालन के लिए प्रेरित करेंगे।  इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी चित्रकूट धाम मंडल बांदा संत देव सिंह ने आशा व्यक्त किया कि हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हम सभी यातायात के नियमों का अनुपालन करते हुए दूसरों को भी नियमों के लिए प्रेरित करें तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बांदा शंकर जी ने सभी का स्वागत करते हुए यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सभी को प्रेरित किया।

जिलाधिकारी बांदा ने कार्यक्रम संयोजक शंकर जी सिंह की कार्यशैली तथा आम जनमानस को जागरूक करने कि उनके सफल प्रयासों की  प्रशंसा की इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा विनोद कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रूपाली गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इंद्रबीर सिंह ने किया कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी बांदा पटेल ने सभी को यातायात सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई तथा परिवहन विभाग बांदा के सार्थक प्रयासों को अनवरत जारी रखने की अपील की।


लेखपाल संघ के जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन

बबेरु/बांदा। रविवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला इकाई का 18वां अधिवेशन एवं निर्वाचन 2022 का आयोजन किया गया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि अनुराग पटेल जिलाधिकारी रहे। वहीं सम्मेलन का उद्घाटन राम मूरत यादव प्रदेश अध्यक्ष व बृजेश कुमार श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री के द्वारा किया गया। इस मौके पर उपस्थित लेखपाल संघ तहसील बबेरू के पदाधिकारी रामकिशोर तहसील अध्यक्ष, दिनेश यादव तहसील मंत्री नरसिंह नारायण हरिहर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बाबूराम यादव मंत्री, बृजेश पटेल कोषाध्यक्ष, महेश सोनी आडिटर, एवं लेखपाल अरविंद अश्विनी पुरुषोत्तम आशीष कोठारी सिंह मातादीन रामप्रकाश एवं भारी फोर्स बल के साथ उप जिलाधिकारी बबेरू, तहसीलदार बबेरू, मजिस्ट्रेट, नामांकन प्रक्रिया चल रही है।


परिर्वतन कार्यक्रम के तहत शराब छोड़ने के लिए किया गया प्रेरित

  • एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

बांदा। परिवर्तन कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के 20 गाँव में संचालित किशोर लडकों और लड़कियों के समूह लीडरों का एक दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यशाला जीना है तो पापा शराब मत पीना, उसी चार पैसे में मैं पढ़ जाऊंगी, भाई बहन को आगे बढाऊंगी, बडी मुस्किल से अम्मा घर को चलाती है, खुद को भूंखा रख कर सारे घर को खिलाती है, जीना है... गीत के साथ सम्पन्न हुई। पहाडी माफी की प्रधान श्रीमती रामकली यादव नें कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये आयोजकों को बधाई दी है। रविवार को कालिंजर में आयोजित लीडर्स नेतृत्व विकास कार्यशाला की शुरुआत मित्र बुन्देलखण्ड के महेन्द्र कुमार नें ग्रुप लीडर स्टेक होल्डर व परिवर्तन के साथियों का स्वागत करते हुए बताया कि  कालिंजर क्षेत्र के 20 गाँव में 12-18 वर्ष के लडकों और लड़कियों के साथ जेंडर समानता, महिला हिंसा व जीवन कौशल के विभिन्न मुद्दों पर  संचालित किशोर किशोरियों के समूह 35 समूह बना कर 850 लोगों तक सीधी पहुँच के माध्यम से काम कर रहे हैं। 

कार्यशाला में करीब 65 लीडर्स भाग ले रहे हैं, कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य दूसरे गाँव के ग्रुप लीडर के साथ परिचय के माध्यम से एकजुटता व सामूहिकता का एहसास कराना, ग्रुप लीडर्स की आपसी झिझक दूर कर लीडर के रूप में अपनी पहचान का एहसास करें, लैंगिक समानता व महिला हिंसा के खिलाफ़ समूह व समुदाय में लीडर की भूमिका को स्थापित करना, इस कार्यशाला को सामूहिक गीत, डाक्यूमेंट्री फिल्म तथा मुद्दों पर चर्चाओं के माध्यम से अलग अलग सत्रों बांट कर चर्चा की गई। परिवर्तन ग्रुप 07 डा. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल स्कूल बदौसा की ग्रुप लीडर कंचन देवी सोनकर नें जेण्डर भेदभाव पर अपनी स्पीच से मौजूद स्टेक होल्डर्स को अपनी सीख को साझा कर प्रेरणा प्रदान दिया। 

सीएचएसजे नई दिल्ली की संध्या, सावित्री बाई फूले महिला अधिकार संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष उमा कुशवाहा, बनांगना की शबीना व राधेश्याम, मित्र बुन्देलखण्ड की पिंकी, रानी संजय, ग्रीन एण्ड हैपी इंडिया ट्रस्ट बदौसा के  सन्तोष कुशवाहा, सुरेश कुमार, विषणू नें सत्रों का विधिवत संचालन कर किशोर और किशोरियों में नेतृत्व विकास का हुनर निखारते हुए महिला हिंसा, बाल यौन शोषण, जेण्डर भेदभाव को रोकने के लिए समाज में पुरुषों व लड़कों को जवाब देह बनाने पर बल दिया। पिंकी व रानी नें धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यशाला का समापन किया।

संतोष कुमार तहसील मंत्री व विष्णु बने उपाध्क्ष

  • राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की बैठक का हुआ आयोजन

बांदा। बबेरू कस्बे के एक मैरिज हाल पर राम गुप्ता तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की बैठक बुलाई गई। जिसमें राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारी की मौजूदगी में प्रस्ताव पारित किए गए। पारित प्रस्ताव में संतोष कुमार गुप्ता को तहसील मंत्री, विष्णु कुमार चौरसिया तहसील उपाध्यक्ष ,आशिक खान को नगर मंत्री नियुक्त किया गया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष राम गुप्ता ने कहा कि मुरवल, मरका, कमासिन की कमेटियों का गठन जल्द से जल्द किया जाएगा। 

इस मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारी श्यामाचरण अग्रहरी जिला महामंत्री, संतोष कुमार(भालेन्द)जिला कोषाध्यक्ष, राजेश साहू जिला मंत्री, अरविंद कुमार कसौधन जिला उपाध्यक्ष, जय किशन जिला उपाध्यक्ष, सौरभ शिवहरे, राम गुप्ता तहसील अध्यक्ष, कृष्ण कुमारगुप्ता तहसील महामंत्री, सुधीर अग्रहरी नगर अध्यक्ष, बसंत गुप्ता नगर महामंत्री, नरेंद्र कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता, राहुलसोनी, अविनाश, पंकज गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, विष्णु गुप्ता, गंगा सविता, कामता प्रसाद सोनी, शिव प्रकाश मालिक, राजेश गुप्ता, राहुल कुमार, शुभम सोनी, सुमित गुप्ता, अखिलेश पाल, पदाधिकारी मौजूद रहेएवम संगठन के द्वारा 28 मार्च दिन सोमवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा.. जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री, शानू  गुप्ता., जिलाध्यक्ष नरेश चंद्र गुप्ता आदि पूरे प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित होंगे, साथ ही साथ बबेरू नगर के समस्त व्यापारी बंधु मौजूद रहेंगे।


अधिवक्ताओं व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुक्तिधाम में चलाया स्वच्छता अभियान

  • चलो मुक्तिधाम, करो श्रमदान के तहत पालिका को दिखाया आईना

अतर्रा/बांदा। पालिका प्रशासन द्वारा कस्बे के गौरा बाबा मुक्तिधाम में नगर की सफाई का कचरा डालने से फैली गंदगी व मुक्तिधाम को साफ और स्वच्छ बनाने को लेकर शुरू किए गए चलो मुक्तिधाम, करो श्रमदान अभियान के दूसरे दिन अधिवक्ताओं व स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने झाड़ू लगाकर साफ और स्वच्छ बनाने का पालिका प्रशासन को संदेश दिया साथ ही प्रशासन से मुक्तिधाम को साफ और स्वच्छ बनाने की मांग की है। कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम से लगे मुक्तिधाम में पिछले दिनों पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते नगर की सफाई का कचरा कर्मचारियों द्वारा मुक्तिधाम में डाल दिया गया।

जिससे वहां गंदगी का अंबार दिख रहा है जिसको लेकर कांग्रेस नेता सूरज बाजपेई द्वारा मुक्तिधाम को साफ स्वच्छ बनाने को लेकर चलो मुक्तिधाम, करें श्रमदान अभियान के दूसरे दिन रविवार को आखिर अधिवक्ताओं ने अभियान को अपना समर्थन देते हुए सफाई व्यवस्था का मोर्चा संभाला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर व महासचिव मनोज द्विवेदी निवर्तमान महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर, संजय श्रीवास्तव, अधिवक्ता राघवेंद्र गुप्ता, सुशील गुप्ता, लखन मिश्रा, शिव मूर्ति मिश्रा, पप्पू गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉ बालकृष्ण मिश्रा, रामकृष्ण तिवारी, जगदीश गुप्ता कृष्णकांत दीक्षित, रमेश साहू, आशीष गुप्ता आदि ने पहुंचकर मुक्तिधाम में हाथों में झाड़ू लेकर वहां फैली गंदगी को साफ किया इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राठौर ने पालिका प्रशासन पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि एक ओर जहां नगर में गंदगी का अंबार लगा है।

वही मुक्ति धाम में भारी तादाद में कचरे व गंदगी का जमाव पालिका की उदासीनता को दर्शाता है जिसके खिलाफ नगर में आक्रोश है उन्होंने तत्काल मुक्तिधाम को साफ और स्वच्छ बनाने की मांग की है अभियान के संयोजक श्री बाजपेई कहा कि लगातार मुक्तिधाम को साफ और स्वच्छ बनाने का अभियान चल रहा है नगर पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा तीन दिन में कचरा हटाकर साफ स्वच्छ करने की बात कही गई है अगर तीन दिनों में कचरा नहीं हटता तो पालिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ