विधायक हो तो ऐसा राजेन्द्र कुमार जैसा

विशेष संवाददाता

मऊ। उत्तर  प्रदेश के अधिकांश विधायक जहां शपथ लेकर अपने - अपने आंवटित बंगलो को आधुनिक साज - सज्जा के सामानों से सुसज्जित करने में लगे थे, वहीं पर मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना विधान सभा के सपा विधायक पूर्व राजस्व मंत्री राजेन्द्र कुमार अपने क्षेत्र के विकास को लेकर शपथ लेते ही मुख्य सचिव से मुलाकात कर के मोहम्मदाबाद गोहना की खस्ता सड़को की हालत से अवगत करवाया एवं उनको फिर से बनवाने के लिए पत्र दिया। मुख्य सचिव ने उनके पत्र को गम्भीरता से लेते हुए आश्वाशन दिया कि अगले 6 महीनो में इन सड़कों का काम शुरू करवा दिया जाएगा।

इस विधायक की क्षेत्र के प्रति समर्पण की भावना को देखकर हर जगह प्रंशसा हो रही है। कई जगह तो यह भी सुनने में आ रहा है कि काश! मेरे क्षेत्र का विधायक भी ऐसा होता। चूकि राजेन्द्र कुमार जी पुराने एंव अनुभवी विधायक है और संसदीय मूल्यों के जानकार माने जाते है। ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि ज्ञान और अनुभव को तो कोई रोक नहीं सकता है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ