शिक्षक संकुल की मासिक बैठक एबीएसए के नेतृत्व में हुई सम्पन्न


श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी जिले के बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर संजय कुमार शुक्ल के कुशल मार्गदर्शन एवं सफल नेतृत्व में मासिक संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन न्याय पंचायत सनोली के  कम्पोजिट स्कूल कोटवा सड़क व प्राथमिक विद्यालय मालिनपुर बनीकोडर में किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि नोडल संकुल दिग्विजय पांडेय, ए०आर०पी० अरुण कुमार एवं अखिल कुमार द्वारा किया गया। बैठक में मिशन प्रेरणा द्वारा संचालित  समृद्ध कार्यक्रम, उपचारात्मक शिक्षण, नई शिक्षण नीति 2020 के अंतर्गत संचालित निपुण भारत फाउंडेशन लिटरेसी, न्यूमरेशी आदि प्रमुख बिंदुओं पर महत्वपूर्ण जानकारियां एआरपी अरुण कुमार द्वारा शिक्षकों के मध्य विस्तृत रूप से साझा की गई। 

आदर्श शिक्षण के प्रस्तुतिकरण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय सहादतगंज आशीष कुमार द्वारा कक्षा 5 के हिंदी (वाटिका) के मेरी शिक्षा पाठ पर बहुत ही मार्मिक प्रस्तुतिकरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय चुरई के अध्यापक सत्यप्रकाश के द्वारा गणित विषय में आरोही और अवरोही क्रम पर प्रस्तुतिकरण किया गया। नोडल संकुल दिग्विजय द्वारा ध्यानाकर्षण मॉड्यूल में उल्लिखित 18 शिक्षण तकनीकों पर चर्चा की गई। कंपोजिट विद्यालय रेहरिया  के शिक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा हमारा परिवेश विषय पर प्रस्तुतिकरण किया गया। 

उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर राजपुर के शिक्षक नरेंद्र कुमार भार्गव द्वारा डिकोडिंग पर टीएलएम पर प्रस्तुतिकरण किया गया। बैठक के अंत मे स्वेता भारती द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं राष्ट्रीय गान एवं जय शिक्षा उद्घोष तथा हम बनाएंगे प्रेरक प्रदेश के नारे के साथ बैठक समाप्त की गई। बैठक में मुख्य रूप से अंकित तिवारी, श्रीश चतुर्वेदी,कृष्ण मोहन गुप्ता, ज्ञानेंद्र वर्मा, वर्षा श्रीवास्तव, राजीव कुमार साहू,सविता, शर्मिला आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ