आपसी सौहार्द के साथ मिलजुलकर मनायें होली एवं शबेबारात का त्यौहार : डीएम

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक
  • बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिए निर्देश

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। आगामी होली पर्व एवं शबे बरात का पर्व जनपद में शान्तिपूर्वक मनाये जाने सम्बन्धी पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने दोंनो पर्वों को आपसी भाई चारे के साथ मनाये जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि जनपद बांदा गंगा-यमुना तहजीब के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने जल संस्थान, विद्युत, नगरपालिका को साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि होली पर्व में शराब की दुकाने पूर्णतः बन्द रहेंगी। उन्होंने कहा कि त्यौहार के मौके पर जनपद में जलापूर्ति एवं विद्युत 24 घण्टे निर्बाध आपूर्ति की जाए ताकि जनपद वासियों को त्यौहार के मौके पर किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। जहां-जहां बिजली के तार ढीले हों उन्हें कसा दिया जाए जिससे कोई भी अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार के मौके पर रंग गुलाल शान्तिपूर्वक ढंग से खेले जायें। यदि कोई एतराज करता है तो जानबूझकर उनके ऊपर रंग न डाला जाए। 

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे रंग एवं गुलालों का प्रयोग किया जाए जिससे किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार के मौके पर शहर एवं नगर पंचायतों पर विशेष साफ-सफाई व्यवस्था रखा जाए। होलिका दहन वाले स्थानों पर पुलिस पहले से जरूर जाकर देख ले ताकि होलिका दहन पर भी किसी भी प्रकार का विवाद न हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि त्यौहारों के मौक पर पुलिस अवश्य गश्त करती रहे ताकि किसी भी प्रकार का उपद्रव न हो एवं शान्तिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मनाया जा सके। जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने कहा कि शबे बारात पर्व को भी शान्ति पूर्वक ढंग से मनाया जाए। जुम्मे की नमाज में मस्जिदों के आस-पास साफ-सफाई का ध्यान दिया जाए। 

उन्होंने कहा कि त्यौहार के दिन तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों का चालान किया जाए। श्री पटेल ने कहा कि नगर पंचायतों एवं नगरपालिकाओं में ई0ओ0 साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें।  होलिका दहन स्थल, कब्रिस्तान, मजार आदि पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि होली के दिन शहरों में ईमरजेन्सी मेडिकल व्यवस्था जरूर बनाये रखी जाए। इस अवसर पर जनपद के संभ्रान्त एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने-अपने सुझाव व्यक्त किये गये तथा दोनो पर्वों पर पूर्णतः शान्ति व्यवस्था, जलापूर्ति, सफाई, विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि त्यौहार के मौके पर होलिका दहन स्थल, मस्जिद आदि स्थलों पर पैदल भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था की निगरानी करें तथा आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायें।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन ने बैठक में उपस्थित जनपद के सम्भ्रान्त नागरिकों से अपेक्षा किया कि इन पर्वों को शान्ति पूर्वक मनाये जाने हेतु आप सभी अपना सहयोग करें। कहीं पर भी किसी प्रकार की असुविधा हो तो पुलिस को अवगत कराया जाए। जनपद में पुलिस व्यवस्था चौकस रखी जायेगी तथा जगह-जगह स्थलों एवं चौराहों पर वालेन्टियर भी रहेंगे। काई भी राजनैतिक पार्टीयां आपत्ति जनक गाने न बजायें। शान्तिपूर्ण ढंग से होली के त्यौहार को मनायें। उन्होंने कहा कि जनपद में यथा सम्भव वीडियो ग्राफी भी करायी जायेगी। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपेक्षा किया कि कानून को अपने हाथ में न लें। सीमित दायरे में रहकर हंसी खुशी के साथ त्यौहार को मनायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, पूर्व विधायक राज कुमार शिवहरे, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, अशोक, पूर्व बार एसोशियेशन के अध्यक्ष, सोभाराम कश्यप सहित समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा सम्बन्धित अधिकारी तथा पीस कमेटी के सदस्य एवं सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ