महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के जयकारों गूंजे शिवालय

  • शिव मंदिरों में उमड़ा आस्थावानां का जनसैलाब
  • डीएम ने नीलकंठेश्वर मंदिर पहुंचकर किये दर्शन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ

बांदा। महाशिवरात्रि के पर्व पर मंगल की सुबह से ही शहर की आस्था के केंद्र बामदेवेश्वर मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं का रेला पहुंच गया। हर-हर-बम-बम के उद्घोष से शिवालय गुंजायमान हो गये। श्रद्धालुओं में जलाभिषेक के साथ ही दुग्धाभिषेक की होड़ लगी रही। सुबह से शुरू हुआ शिव दर्शन व आराधना का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मंदिर के व्यवस्थापकों ने भीड़ का अंदाजा लगाते हुए पहले से ही बेहतर इंतजाम किए थे। मंदिर में आवागमन के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पूरा दिन व्यवस्थाओं में लगे रहे। वहीं जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कालिंजर के प्रसिद्ध नीलकंठेश्वर मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किये। इस दौरान डीएम ने मंदिर के पास स्थित डाक बंगले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक वस्तुएं प्रदान कीं।

मंगलवार को समूचे जनपद में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भोरकाल से ही श्रद्धालुओं का रेला शहर के प्रमुख शिव मंदिर बामदेश्वर की तरफ कूच करने लगा। मंदिर में गुफा के अंदर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया गया। जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। पुरुषों के साथ ही महिलाओं की संख्या में कुछ कम नहीं रही। शिवभक्तों ने भगवान भेलेनाथ के प्रिय फल धतूरा, बेलपत्र आदि अर्पित कर उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास किया। सुबह से महिलाओं की संख्या में लगातार बढ़ती ही चली गई। शाम होते-होते महिलाओं की संख्या में तो काफी कमी आई लेकिन पुरुषों की संख्या में लगातार इजाफा होता चला गया। शिवमंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच जाने से शिव की गुफा तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को तकरीबन तीन घंटे तक लाइन में लगा रहना पड़ा। मंदिर कमेटी कार्यकताओंर् ने श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए बेहतर इंतजाम किए थे। 

मंदिर के नीचे से लेकर ऊपर तक बैरीकेटिंग का इंतजाम किया गया था। पूरी सीढ़ियों में जगह-जगह दो-दो कार्यकर्ताओं को लगाया गया था, ताकि शिव की गुफा तक पहुंचने में महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेटिग के जरिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग रास्ता बनाया था। ताकि किसी भी प्रकार की धक्का-मुक्की न हो सके। इसके अलावा शहर के काली देवी मंदिर, संकट मोचन मंदिर, महेश्वरी देवी मंदिर, पंचानन मंदिर समेत सभी देवी और शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। शिवरात्रि के पर्व के दौरान शहर के सभी मंदिरों में शिव कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्रसाद का भी वितरण किया गया। शहर के बामदेवेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी। शिवजी की आराधना में किसी तरह के विघ्न से निपटने के लिए मंदिर परिसर को कैमरों से लैस किया गया था और पुलिस अफसर टीवी स्क्रीन पर बैठकर मंदिर का जायजा लेते रहे।

मंदिर की व्यवस्था को परखने के लिए आला अधिकारियों ने भी मंदिर का भ्रमण किया और भगवान भेलेनाथ के दर्शन के साथ ही मातहतों को व्यवस्था दुरुस्त रखने की हिदायत दी। पुलिस महिला व पुरुष पुलिस बल ने मंदिर व श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी को संभाला। इसके अलावा मन्दिर कमेटी ने खुद ही व्यापक इंतजाम किये थे। मंदिर कमेटी के लोग घूमघूम कर इंतजामों का जायजा लेते रहे। महाशिवरात्रि के मौके पर जगह-जगह पर स्टाल लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। मन्दिर कमेटी के लोगों ने मन्दिर से बाहर निकलने वाले रास्ते पर स्टाल लगाया था। जहां से सभी बाहर जाने वाले भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं में कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित उर्फ वीर, नवल किशोर त्रिपाठी, नरेंद्र सिंह नन्ना, चुन्नू सिंह, सचिन मिश्रा, लल्ला बाजपेई, कौशल किशोर गुप्ता छोटू सहित सभी कार्यकताओंर् का सराहनीय योगदान रहा। शाम के समय में भगवान भेलेनाथ का भव्य श्रंगार किया गया और श्रद्धालुओं ने भेलेनाथ के भव्य स्वरूप की आराधना की। इसके अलावा शहर के अन्य स्थानों में भजन कीर्तन का आयोजन करने के उपरान्त प्रसाद का वितरण किया गया। 

वहीं शहर के अतर्रा चुंगी चौकी के पास शिव मंदिर लोगों ने ठंडाई का वितरण कराया और पुण्य लाभ अर्जित किया। इसी तरह बिजली खेड़ा मोहल्ले में भी विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। महाशिवरात्रि के पर्व पर कालिंजर के नीलकंठेश्वर मन्दिर सहित क्षेत्र के सभी शिवमन्दिरों में  भक्तों की भारी भीड रही। कालिंजर दुर्ग में विराजमान भगवान नीलकंठेश्वर के दर पर भी सबेरे से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। कस्बा समेत आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने शिव का जलाभिषेक कर पुण्य फल की प्राप्ति की। लोगों ने अपनी श्रद्धा के अनुसार दुग्धाभिषेक भी किया। शिवदर्शन करने के बाद किले से उतरे श्रद्धालुओं ने मेले में जमकर खरीददारी की। जबकि पनगरा स्थित शिवकुटी स्थित विराजमान ज्योर्तिलिंगों पर श्रद्धालुओं ने बेल फूल पत्ती धूतरा आदि का अर्पण कर दूध, दही और जल से स्थान कराया गया।

प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिंहवाहिनी कटरा में केक काटकर परमपिता शिव का अवतरण दिवस मनाया। कहा कि हमारा समाज पर्वों को अध्यात्मिक दृष्टि से नहीं बल्कि सांसारिक लोकाचार में लिप्त हो रहा है। उन्होंने महाशिवरात्रि के पर्व को पांच विकारों से मुक्ति पाने का दिन बताया। इस मौके पर विश्वविद्यालय से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई और भगवान भेलेनाथ के जयकार लगाए गए। गौरा बाबा जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में शिव-पावर्ती की भव्य झांकी निकाली गई और ठंडाई व भांग का आयोजन किया। जिसमें देर शाम तक लोग आनंद उठाते रहे।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंगलवार को सुबह 3 बजे से ही कस्बे की प्रसिद्ध पीठ खेरापति गौरा बाबा धाम में पूजा अर्चना के लिए हजारों की संख्या में भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने खेरापति गौरा बाबा में जलाभिषेक कर उनके चरणों में बेलपत्र, भांग, धतूरा, इत्र आदि चढ़ाकर बम बम भेले के जयकारे लगाए और माथा टेक कर मन की मुराद मांगी। खेरापति के साथ ही कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिव मंदिर भी गुलजार रहे। सभी जगह भक्तों ने पूजा अर्चना की और भगवान भेलेनाथ की आराधना की। वहीं गौरा बाबा जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष भरतलाल गुप्ता की अगुवाई में भगवान शिव-पार्वती की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए वापस गौराबाबा धाम में समाप्त हुई। कमेटी व समाजसेवियों की ओर से शोभायात्रा के मार्ग में भक्तों के लिए भांग व ठंडाई का इंतजाम किया गया। 

समूचा कस्बा को शिवभक्ति में लीन रहा और भगवान भेलेनाथ की आराधना कर अपने लिए सुख समृद्धि का वरदान मांगा। गौराबाबा धाम के पुजारी पुरुषोत्तम दास उर्फ मुन्ना भैया ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों को आशीर्वचन देते हुए कहा की भेले बाबा महाशिवरात्रि पर सभी को मनोवांछित फल देते हैं। महाशिवरात्रि के पर्व पर नगर के गौरा बाबा धाम मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ धूमधाम से पर्व मनाया। समाजसेवियों ने ठंडई का स्टाल लगाकर दर्शन करने के लिए आए हुए महिलाएं एवं पुरुषों को ठंडई प्रसाद रूप में दिया। नगर के सिद्ध पीठ द्वारा बाबा धाम मंदिर, सहित बड़ी माता, काली माता, शीतला माता, महामाई मंदिर, शनि मंदिर, साईं बाबा, मंदिर सहित अन्य तीर्थ स्थानों पर महाशिवरात्रि के पर्व पर सुबह से ही महिलाओं एवं पुरुषों की लंबी कतारें लगी रही। ड्यूटी में तैनात थाना पुलिस के महिला एवं पुरुष सिपाही व्यवस्था में दिन भर लगे रहे। 

गौरा बाबा धाम मंदिर के महंत पुरुषोत्तम दास महाराज ने बताया कि शंकर भगवान में रुद्राभिषेक सहित श्रृंगार विधिवत किया गया है।  नगर के अलावा दूरदराज से आए हुए लोगों ने भगवान शंकर जी का प्रसाद ग्रहण किया है। एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं के द्वारा गौरा बाबा धाम के मैदान पर ठंडई का स्टाल लगाकर आए हुए सभी लोगों को ठंडाई प्रसाद दिया स उन्होंने बताया कि लगभग 400 लीटर की ठंडई प्रसाद वितरित किया गया है समहाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गिरवा पहाड़ स्थित श्री भूतेश्वर महादेव मैं हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक ,  पांच द्विवसीय  श्रीमद्भभागवत कथा के बाद भगवान भोलेनाथ की झांकी के साथ कलश यात्रा गिरवा नगर में निकाली गई गांव की कन्याएं एवं ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा  कन्या भोज का विशाल आयोजन हुआ तथा फाग का भव्य आयोजन हुआ। 

ग्रामीणों ने बड़े हर्षोल्लास शांति प्रिय ढंग से महाशिवरात्रि का पर्व मनायाकस्बे में हो रही शिवमहापुराण के समापन पर भन्डारे का आयोजन किया गया। सब-स्टेशन में महाशिवरात्रि पर रामचरित मानस पाठ किया गया, समापन पर भन्डारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने बेल पत्र, धतूरे के फल व फूलों, बेर आदि से भक्तों ने शिवार्चना की। कस्बे समेत क्षेत्र के शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। कस्बे में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शंकर पार्वती की बारात निकाली गई खपटिहा कला बांदा पलानी कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले व गांधी नगर मोहल्ले में आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव पार्वती की अद्भुत झांकियां निकाली गई जिन को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा इस दौरान कस्बे की महिलाओं व पुरुषों ने अपने-अपने छतों से उनके ऊपर पुष्पों की वर्षा की व उनकी आरती उतारी शिव पार्वती की झांकी पैलानी तहसील के बस स्टैंड से होते हुए कस्बे की गली गली में गई।

महाशिवरात्रि पर्व पर सिद्ध पीठ माँ मढीदाई में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही मां मढीदाई मे श्रद्धालुवों भगवान शंकर की मूर्ति पर जलाभिषेक कर हवन पूजन वेल बेलपत्र घतुरा पुष्प दूध दही व अन्य सामग्री चढ़ाकर पूजा अर्चना किया प्रसाद चढ़ाया इसी तरह आम चौराहा अद्भुभुत शिव मंदिर सुंदर  सुन्दर कुआ शिव मन्दिर में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही पूजा अर्चना किया इसी तरह कस्बे के शिवालयो देवालयोमें श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया क्षेत्रमें भी दिवालयो शिवालयो  में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। इसके अलावा बांदा रोड नागबाबा के स्थान से भगवान शंकर जी की बरात डीजे व झांकियों के साथ निकाली गई उदयानंद महाराज द्वारा अद्भुभुत शिव मंदिर आम चौराहे पर पूजा अर्चना आरती करके कमासिन रोड मां मढीदाई मन्दिर होते हुए कस्बे के विभिन्न रोड से होकर नाग बाबा के स्थान पर समापन हो गया बरात का संचालन शिव विलास शर्मा कर रहेथे भारी संख्या श्रदालु महिला पुरूष बरात के साथ चल रहे थे। 

जगह जगह पर बरातका स्वागत किया गया मरका रोड शिव मंदिर में भगवान शंकर की झांकी निकाली गई जो कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुये शिव मंदिर में समापन हो गया तमाम श्रद्धालु डीजे के साथ थेउधर कस्बे के गायत्री शक्तिपीठ बबेरू में सवा लाख जप अनुष्ठान का समापन एवं पांच कुंडी य यज्ञ कन्या भोज व भण्डारा का समापन हुआ शक्तिपीठ शांतिकुंज के परिव्राजक राम सजीवन साहू एवं उनकी पत्नी सुदामा साहू द्वारा यज्ञ कासंचालन किया गया और महाशिवरात्रि पर्व पर प्रकाश डाला और नगर के पुरुष एवं महिलाओं ने यज्ञ में भागीदारी किया और पुष्य लाभअर्जित किया। इसी बदौसा कस्बे में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मैके पर डीजे ढोल नगाड़ों के साथ पूरे कस्बे में शिवबारात निकालकर भक्तों ने भ्रमण किया। इस दौरान कई जगह प्रसाद वितरण कर पूडी सब्जी हलवा बिस्कुट शरबत आदि का वितरण व्यापारी वर्ग व्यापार मंडल द्वारा किया गया। 

इसी प्रकार अतर्रा कस्बे में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बे के खेरापति गौरा बाबा धाम में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब। बाबा के भक्तों ने वैदिक रीति रिवाज से खेरापति की पूजा अर्चना कर मन की मुरादे मांगी। गौरा बाबा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने शिवरात्रि पर ठंडाई वह महा आरती का आयोजन किया जिसमें खेरापति की आरती में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया। देर शाम तक बाबा के जयकारों से गूंजता रहा परिसर।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरव बाबा धाम जो खेरापति के नाम से जाने जाते हैं सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में बाबा के पूजा अर्चना के लिए भक्तों की कतारें दिखी बाबा के भक्तों ने दूध दही हुआ गंगाजल से स्नान कराकर भांग धतूर आदि चढ़ाकर वैदिक रीति रिवाज से बाबा की पूजा अर्चना कर मन की मुरादे मांगी।

वही गौरा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष युवा नेता भारत लाल गुप्ता की टीम ने गौरा बाबा धाम को फूल मालाओं से इस प्रकार सजाया की तस्वीर देखते ही बन रही थी वही ठंडाई का स्टाल लगाया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने ठंडाई मान किया देर शाम समिति द्वारा खेरापति मेंमहा शिवरात्रि आरती का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं पुरुषों बच्चों ने भाग लेकर बाबा की आरती गाकर पूर्ण लाभ अर्जित किया इस दौरान गौरव बाबा सेवा समिति के पवन गर्ग ब्रजेन्द्र सिंह विनय गौतम ब्रजेश कुमार अल्लादीन मनीष सौरभ गुप्ता करन दीपक गुप्ता प्रियांशू गुप्ता गौरव दददू गुप्ता अमित गुप्ता जितेंद्र यादव दीपक सोनकर रिन्कू गुप्ता आदि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटे रहे कोतवाल हरि शरण सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गौरा बाबा धाम की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को चुस्त-दुरुस्त करने में लगे रहे।

शिव मंदिरों में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में सुबह से ही लगा रहा भक्तों का रेला

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के शिव मंदिरों में आज मंगलवार को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में सुबह से ही भक्तों का लगा रहा रेला।मंदिरों में सबसे ज्यादा भीड़ लड़कियों तथा महिलाओं की रही।बात दे कि शिवरात्रि को देखते हुए सभी शिव मंदिरों में भक्तों ने जाकर भगवान भोलेनाथ सहित उसके परिवार की पूजा अर्चना कर अपने अपने परिवार की खुशहाली का वरदान मांगा।वही मंदिरों में भी मंदिर के कमेटी के सदस्यों के द्वारा साफ सफाई सहित सुरक्षा की व्यवस्था की गई।

शिवरात्रि के उपलक्ष्य में घरो में पूजा पाठ के साथ किया रुद्राभिषेक

जसपुरा/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के गांव में शिव मंदिरों में मंगलवार को शिवरात्रि के उपलक्ष में आज सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ लड़कियां और महिलाओं की रही बता दें कि महाशिवरात्रि को देखते हुए शिव मंदिरों और घरों में लोगों के द्वारा पूजा पाठ करके रुद्राभिषेक के साथ ही घर में पूजा पाठ करवाया। वही पंडित कुलदीप शुक्ला ने बताया कि शिव भगवान की पूजा करने से लोगों के कष्ट दूर होते हैं और यह पूजन शिवरात्रि के दिन विशेष महत्व रहता है इसमें भोलेनाथ की पूजा होती है जिसमें भोलेनाथ के साथ ही उनका पूरा परिवार रहता है यह पूजा करवाने से लोगों के कष्ट बाधा दूर हो जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ