विश्व जल दिवस पर बच्चों ने किया जागरूक

  • जल दिवस पर निकली जल जागरूकता यात्रा 
  • बच्चों ने जल जागरूकता पर बनाये स्कैच
  • जल संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बाँदा। जनपद के महुआ गांव में आशियाना सोशल रिफ़ार्मर एसोसिएशन "आसरा" द्वारा संचालित वर्ल्ड स्नैप कम्प्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में मंगलवार  को विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में गांव में जल जागरूकता यात्रा निकाली गई, कुआं पूजन किया गया और जल संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता के साथ साथ जल संरक्षण का संकल्प लिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में गोपाल गोयल संपादक मुक्ति चक्र, शोभाराम कश्यप, अध्यक्ष तिरंगा वितरण समिति, व महुआ ग्राम प्रधान बेटालाल श्रीवास,शशि प्रजापति प्रबंधक आशियाना सोशल रिफ़ार्मर एसोशिएशन शामिल रहे।

पोस्टर प्रतियोगिता में इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राओं में प्रशांत कुमार, रवि कुमार द्विवेदी, सचिन त्रिपाठी, अंशु, आशुतोष तिवारी, सानिया, खुशी, रोशनी, अरबिया, शालिनी, सीमा वर्मा, विजयकुमारी, गीता, राखी द्विवेदी, प्रिया, रेखा, रिंकी, उर्मिला, संध्या, काजल आदि ने भाग लिया और जल संरक्षण पर तरह तरह के स्कैच बनाये जिसमे छात्रा काजल ने प्रथम स्थान हासिल किया रवि कुमार द्विवेदी ने द्वितीय स्थान हासिल किया रिंकी तृतीय स्थान पर रहीं निर्णायक मंडल ने सभी छात्र, छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। पोस्टर प्रतियोगिता के बाद इंस्टिट्यूट से कुएं तक जल जागरूकता यात्रा निकाली गई और कुआं पूजन किया गया।

इस अवसर बोलते हुए गोपाल गोयल ने पानी के महत्व बताये शोभाराम कश्यप ने पानी की बर्बादी से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला ग्राम प्रधान बेटा लाल श्रीवास ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि जल संरक्षण के लिए जो भी सरकारी योजना आएगी उस पर पूरी ईमानदारी से काम करूंगा, और जो मैं अपने स्तर से कर सकता हूँ वो भी करूँगा। कार्यक्रम के अंत मे आशियाना शोसल रिफ़ार्मर एसोसिएशन आसरा की प्रबंधक/ सचिव शशि प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ