- परिवार के 5 सदस्य अचानक गायब हो जाने से पूरे गांव में मची सनसनी
शिवम सिंह, संवाददाता
जसपुरा (बांदा)। जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले परिवार के 5 सदस्य अचानक गायब हो जाने से पूरे गांव में सनसनी मची है एक परिवार के पांच लोग गुम हो जाने के कारण पूरा परिवार भी तलाश के लिए दर-दर भटक रहा है। आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। भाथा गांव के रहने वाले कमलेश ने बताया कि पीड़ित के गांव के ही व्यक्ति कामतू पुत्र रामदीन जेल से छूटकर आने के कुछ समय बाद ही पीड़ित के घर में चढ़कर परिवार के लोगों को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दिया था।
पीड़ित की भाभी श्रीमती गीता पत्नी दिनेश कुमार 35 वर्ष खुशबू पुत्री दिनेश उम्र 15 वर्ष चीक्का पुत्र दिनेश उम्र 13 वर्ष राजा बाबू पुत्र दिनेश उम्र 11 वर्ष कृष्णा पुत्र दिनेश उम्र 9 वर्ष जो दिनांक 4 फरवरी 2022 को भाथा से बांदा गए थे। तारीख में उसी दिन से लापता हो गए हैं पीड़ित ने काफी खोजबीन किया साथ ही बांदा कोतवाली नगर में लिखित सूचना दी इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत की लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई जिससे पीड़ित परिवार परेशान हैं।
आज पुनः जसपुरा थाने में कमतू पुत्र रामदीन व रामदीन पुत्र राम सजीवन भी घर में ताला लगाकर फरार है। जिनके ऊपर शक है। इस लिए जसपुरा थाने में प्रार्थना पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है। जब पूरे मामले की जानकारी जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार से ली गई तो उन्होंने बताया कि इन लोगों की मदद की जा रही है बांदा कोतवाली पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है क्योंकि बांदा से ही परिवार लापता होने की सूचना बताई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.