धड़ल्ले से काटे गए प्रतिबंधित पेड़, जिम्मेदार बेखबर


श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। जिले के पुलिस एवं वन विभाग की सांठगाठ के चलते हरख वन क्षेत्र में खुलेआम वन माफिया द्वारा फूले फले प्रतिबंधित आम महुआ के पेड़ों पर धडल्ले से आरा चलाया जा रहे है। थाना कोठी क्षेत्र अंतर्गत पूरे पंडित मजरे पड़रावां गांव में वन माफिया पेंटर द्वारा जिम्मेदारों कि मिली भगत से फले फूले आधा दर्जन से अधिक आम महुआ के पेड़ों पर खुलेआम आरा चलाया जा रहा है। लेकिन शिकायत के बावजूद भी विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही हैं। जिससे वन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और फलदार वृक्षों का सफाया करने में जरा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में वन दरोगा बीर भगत का कहना है कि पूरेपंडित गांव में पेड़ों का परमिट जारी है,यदि परमिट जारी नहीं है तो कार्यवाही की जाएगी। जबकि जानकारों की मानें तो फूले फले पेड़ों की परमिट जारी नहीं किया जा सकता है यदि ऐसा है तो उसे विभाग का संरक्षण प्राप्त होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ