शिक्षक मासिक संकुल बैठक का हुआ आयोजन


श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता  

बाराबंकी जिले के विकासखंड बनीकोंडर की न्याय पंचायत उमरापुर रायसाहब में माह मार्च की संकुल बैठक का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय दिलौना में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में किया गया। बैठक में  श्री शुक्ल ने मां सरस्वती के वंदना के उपरांत वार्षिक परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने हेतु विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से नवीन सत्र प्रारंभ होने पर सभी छात्रों का बेसलाइन एसेसमेंट कर उन्हें उनके बौद्धिक स्तर के अनुसार दो सेक्शन में विभाजित कर शिक्षण कार्य करें। 

साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कक्षाओं को अलग-अलग पढ़ाएं, न कि सामूहिक। श्री शुक्ल ने विद्यालय में टीमवर्क पर जोर दिया। साथ ही अभिभावकों से संपर्क कर उनसे बेहतर संबंध बनाने व विद्यालय और छात्रों की जिम्मेदारी अभिभावकों द्वारा उठाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि एसएमसी बैठक के दिन पेरेंट्स टीचर मीटिंग भी करें और मीटिंग से अलग अगर कोई अभिभावक टीचर से मिलना चाहता है तो लंच टाइम में ही मिले। 

उन्होंने विद्यालय की रंगाई-पुताई, साज-सज्जा व स्मार्ट क्लास बनाने हेतु विस्तृत निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने चिल्ड्रन असिस्टेंट बैंक बनाने की बात कही जिससे समाज के सहयोग से विद्यालय को और बेहतर बनाया जा सके। संकुल शिक्षकों को विशेष निर्देशन देते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि वे प्रत्येक दिन आदर्श पाठ योजना/ वीडियो/ अन्य गतिविधियां संकुल ग्रुप पर अवश्य प्रेषित करें जिससे सभी शिक्षक प्रेरित व लाभान्वित हों। 

साथ ही, सभी शिक्षकों को भी नवाचार व अन्य गतिविधियों को साझा करते रहने के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षिका इंदु वर्मा द्वारा 'जल' पर दूलमदास द्वारा 'वायुमंडल' पर आदर्श पाठ योजना प्रस्तुत की गई। उदय कुमार अग्रवाल द्वारा बाल वाटिका, ए.आर.पी. अरुण कुमार द्वारा 100 डेज़ रीडिंग कैंपेन व अरविंद कुमार मिश्रा जी द्वारा निपुण भारत मिशन के बारे में बताया गया। बैठक में मुख्य रुप से राघवेंद्र, राजकुमार, दूलमदास, अनीता चौधरी, छाया, सुरभि, इंदु, अनामिका, बंशराज,नौमीलाल सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ