बांदा की सात फटाफट खबरों को पढ़ें



संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव मिला नदी में

  • शव की आंखे व जुबान बाहर निकली देख कर ग्रामीण ने जताई हत्या की आशंका

तिंदवारी/ बेंदाघाट। सेमरी गांव निवासी अवधेश तिवारी की 19 वर्षीय पुत्री श्वेता तिवारी सोमवार को कस्बे के रघुनाथ प्रसाद डिग्री कॉलेज बस द्वारा पढ़ने आई थी, लेकिन कॉलेज नही पहुँची। देर शाम जब घर नही पहुँची तो परिजनों ने खोज बीन शुरू कर दिया, लेकिन कोई सुराग नही मिला, पिता अवधेश तिवारी ने कुरसेजा चौकी में देर रात सूचना दी, चौकी प्रभारी केडी त्रिपाठी ने रात में ही थाने में लड़की के कपड़ो और उम्र की पहचान बता सब जगह सन्देश भेजा तो बेंदा के यमुना नदी किनारे सब्जी की खेती कर रहे किसानों ने उस पहचान की। लड़की के नदी में कूदने की सूचना मंगलवार सुबह पुलिस को दी। 

कुरसेजा चौकी प्रभारी केडी त्रिपाठी ने पिता अवधेश तिवारी समेत पुलिस फोर्स एवं गोताखोरों को लेकर यमुना नदी में खोजबीन शुरू की, खुद नाव में बैठकर कुरसेजा चौकी प्रभारी केडी त्रिपाठी ने पुल से लगभग 10 किलोमीटर दूर पानी बहाव वाले क्षेत्र में खोजबीन की, अभी भी पुलिस नाव और किनारे किनारे खोज रही है। पिता अवधेश तिवारी ने बताया कि श्वेता तिवारी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है, वह सोमवार को घर से खाना बनाने व सबको खिलाने के बाद कॉलेज पढ़ने की बात कह चली आई। लेकिन वापस नही लौटी। श्वेता दो भाइयों अमित व शनि में अकेली व सबसे बड़ी थी।

पिता अवधेश साधारण किसान है। माँ सरोज तिवारी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन वजह नही बता सके हालांकि गांव में किसी लड़के से प्रेम-प्रसंग के चलते उस लड़के से विवाद होने पर ऐसा कदम उठाने की चर्चा रही। बुधवार को पूर्व प्रधान बेंदा विवेक कुमार सिंह ने स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों को लेकर खोजबीन शुरू की, तो पुल से करीब पांच किलो मीटर दूर बेंदा खदान के पास यमुना नदी में श्वेता का शव मिला, सूचना पर पहुँचे परिजनों ने शव को श्वेता के रूप में पहचान की। सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा समेत इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह, कुरसेजा चौकी इंचार्ज केडी त्रिपाठी, बेंदा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

पुलिस को श्वेता की कॉपी में एक सुसाइड नोट मिला है। जो किसी कम पढ़े लिखे व्यक्ति का मालूम पड़ता है। हालांकि पुलिस इस बात को छुपा रही है। वहीं शव की आंखे व जुबान बाहर निकली देख कर ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि पुलिस और परिजन आत्महत्या ही बता रहे हैं। इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह के मुताबिक सोमवार को कॉलेज गई युवती का शव यमुना नदी में बेंदा क्षेत्र में मिला है, पिता के मुताबिक आत्महत्या की है, पोस्टमार्टम में अगर हत्या जैसी कोई भी बात आती है तो मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। सुसाइड नोट नही मिला है।

गाय बचाने के चक्कर से बाइक डिवाइडर से टकराई बाइक युवक बुरी तरह घायल

  • राहगीरों ने एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल इलाज के दौरान हुई मौत

पैलानी। पैलानी थाना क्षेत्र के निबाईच गांव का चंद्रपाल पुत्र शिवसागर उम्र 35 साल आज बुधवार की सुबह हार्वेस्टर का सामान लेने के लिए बाँदा गया हुआ था।जहाँ से वह सामान लेकर वापस आ रहा था तभी कोतवाली देहात क्षेत्र के लामा गांव के पास में गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गया।जिससे वह बाइक सहित गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।निकल रहे राहगीरों ने स्थनीय पुलिस सहित सरकारी एम्बुलेंस को सूचना दिया।मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस में उन्ही राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

घायल के मोबाइल से ही उसके परिजनों को भी अवगत करवाया पुलिस ने। सूचना मिलने पर घायल के परिजन भी जिला अस्पताल आ गए थे। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा हालत में कोई सुधार न होने पर कानपुर के लिए रिफर कर दिया।मेडिकल कॉलेज से कानपुर ले जाते समय घायल ने हमीरपुर जिले के तेरा गांव के पास में दम तोड़ दिया। मृतक के बड़े भाई ने कोतवाली देहात पुलिस को खत्म होने की जानकारी दी। मृतक की मौत की खबर सुनकर पत्नी रामबाई सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो लड़के हैं।मृतक गांव में ही रहकर मेहनत मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार का जीवनयापन करता था।

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी परिवार में मचा कोहराम

तिंदवारी। तिंदवारी थाना क्षेत्र के भुजौली गांव में टाइल्स मिस्त्री ब्रजेन्द्र सविता (30) पुत्र शिवराम सविता मंगलवार देर रात माँ की साड़ी के एक छोर से छत में बने कमरे के पंखे के हुक में व दूसरे छोर से गले मे फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। ब्रजेन्द्र टाइल्स का मिस्त्री है। वह राजस्थान में काम करता था, होली के मौके पर वह गांव आया था। मंगलवार रात को शराब के नशे में माँ गपोली और भाई के साथ झगड़ा किया था। ग्रामीणों के मुताबिक शराब पीने को लेकर माँ ने कुछ कह दिया था। जिसको लेकर पहले झगङा किया, फ़िर देर रात ऊपर कमरे में चला गया। सुबह जब कमरे में से कोई हलचल नही आई, तो भाई नागेंद्र खिड़की से देखा  ब्रजेन्द्र फांसी पर लटका था। भाई नागेंद्र ने बताया कि  ब्रजेन्द्र अविवाहित था। 

वह तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। वह शराब के नशे में अक्सर झगड़ा करता था, अभी बाहर से कमा कर होली के त्यौहार में घर आया था। पिता दिल्ली में प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड में काम करता है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से उतार पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह के मुताबिक भुजौली गांव में ब्रजेन्द्र सविता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, रात को शराब के नशे में घर में झगड़ा किया था, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

बैंक आफ बड़ौदा में सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं ग्राहक

अतर्रा/बांदा। लगभग 2 महीने से नगर के बांदा रोड मैं खुले बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा अतर्रा में आवश्यक सुविधाएं न होने के कारण उपभोक्ता परेशान घूम रहा है समस्या के संदर्भ में अगर बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों से जब बात की जाती है तो उन्हें अति व्यस्तता की बात  बता कर  बैंक के बाहर जाने का रास्ता बता दिया जाता है। आखिर उपभोक्ता समस्याओं के प्रति जाए तो जाए कहां। बैंक आफ बड़ौदा के खाता धारक सावित्री, चुन्नू , कलावती, रामफल, राजेश, दिनेश, नीलकमल आदि  बैंक के दर्जनों ग्राहकों ने उक्त आरोप लगाते हुए बताया कि हम लोगों का लंबे समय से बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता संचालित है। 

लेकिन न तो वहां लगे एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा है न ही पासबुक में एंट्री कराने की सुविधा है रामफल ने बताया कि 2 महीने से अधिक समय हो गया बैंक के बगल में लगे एटीएम खराब पड़ा हुआ है जिसकी शिकायत कई बार शाखा प्रबंधक से की गई लेकिन समस्या की दिशा में उन्होंने कोई गंभीरता नहीं दिखाई इसी तरह अन्य ग्राहकों ने बताया कि न तो समय से पासबुक मिलती है। न ही पासबुक में एंट्री कराने कोई व्यवस्था की है काफी समय से इंट्री करने वाली मशीन खराब पड़ी हुई है।

ग्राहकों ने यह भी बताया कि यदि हमरे खाते बी, सी ब्रांच मैं संचालित है  तो वहां दस हजार से अधिक की निकासी करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उक्त समस्या को लेकर अतर्रा के मुख्य शाखा में आवश्यकता पर दस हजार से अधिक निकासी की बात की जाती है तो उन्हें स्पष्ट कह दिया जाता है कि दस हजार से अधिक की निकासी संभव नहीं है उपभोक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि जब उपरोक्त समस्याओं को लेकर बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की जाती है तो अति व्यस्तता की बात बता अभद्रता करते हुए बैंक का बाहर का रास्ता बता दिया जाता है। 

आखिर परेशान हाल ग्राहक अपनी समस्या को लेकर जाए तो जाए कहां। उक्त समस्या के संदर्भ में जब शाखा प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राहकों का यह आरोप निराधार है कुछ दिन पूर्व एटीएम व पासबुक में एंट्री करने वाली मशीन खराब हुई है जिसकी जानकारी से उच्च अधिकारियों सहित आईटी विभाग को सूचित कर दिया गया है उनके आने पर मशीन ठीक करा ली जाएगी।

मार्ग हादसे में घायल युवक की मौत

  • देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव की घटना

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के निबाईच गांव का चंद्रपाल पुत्र शिवसागर उम्र 35 साल आज बुधवार की सुबह हार्वेस्टर का सामान लेने के लिए बाँदा गया हुआ था।जहाँ से वह सामान लेकर वापस आ रहा था तभी कोतवाली देहात क्षेत्र के लामा गांव के पास में गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गया।जिससे वह बाइक सहित गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।निकल रहे राहगीरों ने स्थनीय पुलिस सहित सरकारी एम्बुलेंस को सूचना दिया।मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस में उन्ही राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।घायल के मोबाइल से ही उसके परिजनों को भी अवगत करवाया पुलिस ने।

सूचना मिलने पर घायल के परिजन भी जिला अस्पताल आ गए थे।जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया।जहां पर डॉक्टरों के द्वारा हालत में कोई सुधार न होने पर कानपुर के लिए रिफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज से कानपुर ले जाते समय घायल ने हमीरपुर जिले के तेरा गांव के पास में दम तोड़ दिया। मृतक के बड़े भाई ने कोतवाली देहात पुलिस को खत्म होने की जानकारी दी। मृतक की मौत की खबर सुनकर पत्नी रामबाई सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो लड़के हैं। मृतक गांव में ही रहकर मेहनत मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार का जीवनयापन करता था।

यमुना नदी में उतराता मिला घर से लापता छात्रा का शव

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • दो दिन पहले कालेज के लिए घर से निकली थी छात्रा

बांदा। दो दिन पहले कालेज के लिए निकली बीए की छात्रा जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और पुलिस को सूचना दी। बुधवार को पुलिस ने यमुना नदी से लापता छात्रा की लाश बरामद की। कहा जा रहा है कि उसने नदी में कूदकर आत्महत्या की है। तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैमरी गांव में अवधेश तिवारी की पुत्री श्वेता तिवारी (19) तिंदवारी के डिग्री कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। रोजमर्रा की तरह वह सोमवार को भी बस पर गांव से तिंदवारी कालेज के लिए आई थी। शाम तक नहीं पहुंची। देर रात पिता ने कुरसेजा चौकी में सूचना दी।

रात में ही चौकी प्रभारी केडी त्रिपाठी ने छात्रा के कपड़ों आदि की पहचान और हुलिया बताकर क्षेत्र में सूचनाएं भेजीं। तभी बेंदा गांव में यमुना नदी किनारे सब्जी की खेती कर रहे किसानों ने ऐसी ही हुलिया वाली लड़की के नदी में कूदने की जानकारी दी। पूरा दिन पुलिस और परिजन नदी में गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटे रहे। देर शाम तक कुछ सुराग नहीं मिला। इस बीच बुधवार को यमुना नदी में एक शव उतराता हुआ दिखाई पड़ा। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। 

पुलिस ने शव को बाहर निकाला और शिनाख्त कराई तो मृतका की पहचान श्वेता तिवारी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मोबाइल डिटेल्स निकाल कर पूरे की मामले की जांच कर रही है। पिता ने बताया कि सोमवार को श्वेता ने घर का खाना बनाया और सबको खिलाया। वह कहीं से भी परेशान या तनावग्रस्त नजर नहीं आ रही थी। रोजमर्रा की तरह कालेज गई थी।

कथा स्थल पर आधी रात को अज्ञात कारणों से लगी आग

  • पण्डाल सहित धार्मिक ग्रन्थ जलकर हुए खाक

बांदा। मंगलवार की रात शहर के कटरा मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा के दूसरे दिन अज्ञात कारणां से पंडाल में आग लग गई। जिससे पूरा पंडाल और उसमें रखें धार्मिक ग्रंथ जलकर स्वाहा हो गए हैं।इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। घटना आधीरात के बाद लगभग 2 बजे के बाद की बताई जा रही है। इस बारे में भागवत कथा के आयोजक रासबिहारी अवस्थी ने बताया कि रात को 1.30 बजे तक मैं कुछ ब्राह्मणों के साथ जग रहा था और मैंने पंडाल के आसपास निगरानी भी की थी। तब तक सब कुछ सामान्य था। इसके बाद मैं सो गया, तभी अज्ञात कारणों से पंडाल में आग लग गई। जिससे पूरा पंडाल जलने लगा इसी बीच कुछ लोगों ने मुझे जगाया और बताया कि पंडाल में आग लग गई है। 

मैंने तत्काल कथा व्यास को बुलाया जो पंडाल के समीप अलग कक्ष में सो रहे थे और साथ में मोहल्ले के कुछ अन्य लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। तब तक पूरा पंडाल और पंडाल में रखे भागवत ग्रंथ व अन्य धार्मिक पुस्तकें जल गई। सवेरे 4 बजे सूचना पाकर इस वार्ड के सभासद सभासद नीरज त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं आया।  उन्होंने बताया कि अग्निकांड में टेंट और साउंड सर्विस वाले का पूरा सामान जल गया है। बताया कि मंगलवार को कथा का दूसरा दिन था, कथा पूरी होने तक जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ