- नामजद आरोपियों को पकड़ने में लीपापोती लाखों का खेल की प्रबल आशंका !
- प्रेम प्रसंग में हत्या के प्रमुख षड्यंत्रकारियों को खाकी पर बचाने का आरोप !
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
कौशांबी। जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के भकन्दा गांव में बीते दिनों प्रेम- प्रसंग के चलते प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या के बाद आत्महत्या दर्शाने का भरसक सोशल मीडिया ने विफल कर दिया था। ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के वायरल होनें पर पुलिस ने नामजद सात आरोपियों में से पांच आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा तो दिया। लेकिन दो नामजद हत्यारोपी अभी भी पुलिस की नज़र मे फरार हैँ। यह बात दीगर है कि दोनों ही फरार आरोपी खुलेआम घूम रहे हैँ और मामले मे खाकी से सौदेबाज़ी के लिए खादी की गणेश परिक्रमा कर रहे हैँ। हत्या करके आत्महत्या साबित करने के प्रयास मे लगे प्रमुख तिकड़म बाज आरोपी दिन के उजाले मे वकीलों के बस्ते और अंधेरा घिरने से पहले रिश्तेदारियों मे अक्सर पनाहगाह ढूंढ़ते देखे जा सकते हैं।
चर्चा यह है कि आरोपियों की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर करने वाली स्थानीय पुलिस धृतराष्ट्र की भूमिका मे है और कारखासों के जरिये कानूनी जोड़-तोड़ की गणित समझा कर बड़का साहब सौदेबाजी का खेल खेल रहे हैँ! ऐसी चर्चा पर भरोसा करना इसलिए लाज़मी भी है कि अगर ऐसा नहीं है तो आरोपी बेलगाम घोड़े की तरह क्षेत्र मे फर्राटा भरते हुए घूमने के बावज़ूद फरार कैसे हैँ? हालांकि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कौशांबी हेमराज मीणा ने पीड़ित परिवार द्वारा आरोपियों गिरफ्तारी की मांग पर जल्द ही बचे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया है। यह बात दीगर है कि फरार दोनों आरोपियों कि जल्द गिरफ़्तारी के ईमानदार एसपी के निर्देश को कोतवाल ने हवा मे उड़ा रखा है।
आखिर एसपी के आदेश पर कोतवाल कैसे पड़ा भारी ?
स्थानीय पुलिस द्वारा की गई आधी-अधूरी कार्यवाही से खाकी की साख को बट्टा लग रहा है। सवाल उसकी भूमिका पर भी है कि जब सभी सात नामज़द आरोपियों में से पांच को एक साथ पकड़ा गया तो दो नामज़द आरोपी पुलिसिया गिरफ्त से भागने में कैसे सफल हो गए और अब तक फरार कैसे हैँ।
इसी खबर के प्रथम चरण को देखें -
Love Affair News : हत्या अपहरण के मामले में नामजद आरोपियों को बचाने की फिराक में खाकी
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.