निर्धारित समय पर मण्डी समिति में सम्पन्न होगी मतगणना - डीएम

  • जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलां के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना कृषि उत्पादन मण्डी समिति बांदा में 10 मार्च, 2022 को प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगी। प्रत्येक टेबिल पर गणना अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रारूप-18 पर अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता सम्बन्धित रिर्टनिंग ऑफीसर के पास 06 मार्च को सायं 05ः00 बजे तक फार्म-18 दो-दो नवीनतम फोटो सहित जमा कर दें ताकि उन्हें आरो द्वारा पहचान पत्र जारी किया जा सके। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए टीन सेड पण्डाल में दो हाल बनाये जायेंगे। 

प्रत्येक हाल में सात-सात टेबिल होंगी। इस प्रकार कुल 14 टेबिल जिन पर ई0वी0एम0 के मतों की गणना की जायेगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए एक रिर्टनिंग ऑफीसर की टेबिल होगी जिस पर अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता कोई एक उपस्थित रह सकता है। ई0टी0पी0बी0एस0 की स्कैनिंग/डाक मतपत्रों की गणना हेतु प्रत्येक विधानसभा के लिए दो-दो टेबिल लगायी जायेंगी। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लाटरी के माध्यम से वी0वी0पैट की पर्चियों की गणना हेतु पॉच-पॉच मतदेय स्थलों को चिन्हित किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा की ई0वी0एम0 के मतों की गणना के उपरान्त टेबिल-1 (वी0वी0पैट काउन्टिंग बूथ) पर पॉच-पॉच मतदेय स्थलों की गणना की जायेगी। 

प्रत्येक आवंटित गणना टेबिल पर गणना अभिकर्ताओं की बैठने की व्यवस्था की जायेगी। राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता, राज्यीय मान्यता प्राप्त दलों के अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता, अन्य राज्यों के राज्यीय मान्यता प्राप्त दलों के अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता, रजिस्ट्रीकृत मान्यता प्राप्त दलों के अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता, निर्दलीय अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता के बैठने की व्यवस्था रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने बताया कि कोई भी अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता तथा गणना अभिकार्ता मोबाइल, ज्वलनशील सामाग्री सिगरेट, माचिस, गुटखा आदि लेकर मतगणना स्थल पर प्रवेश नही करेंगे तथा सभी अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता तथा गणना अभिकर्ता कोविड-19 के निर्देशों का पालन अवश्य करेंगे। 

उन्होंने बताया कि जिन राजनैतिक दलों के जन प्रतिनिधियों को सरकारी सुरक्षा (गनर) प्राप्त है उनको टेबिल एजेन्ट नही बनाया जायेगा। बैठक में डाक मतपत्रों, ई0टी0पी0बी0एस0, ई0वी0एम0 गणना के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, अपर जिलाधिकरी (न्यायिक) अमिताभ यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम नारायण, सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि/निर्वाचन अभिकर्ता एवं समस्त रिर्टनिंग ऑफीसर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ