बांदा की तीन खास फटाफट खबरों को पढ़ें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

मिलजुलकर आपसी सौहार्द के साथ मनायें होली का त्यौहार

  • तिंदवारी थाने में आयोजित की हुई पीस कमेटी की बैठक

तिंदवारी/बांदा। होली की हुड़दंग में खुशियां काफूर न हों, होली की आड़ में कोई चुनावी रंजिस न निकाले इसके लिए पुलिस पूरी संजीदगी और  मुस्तैदी से काम ले रही है। थाने में सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गई। सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा ने शांति पूर्ण ढंग से होली के पर्व को मनाने की अपील करते हुए कहा कि होलिका दहन के स्थान पर ही होली जलाएं, होलिका दहन के लिए कोई नया स्थान न बनाएं, केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करें, कीचड़ आदि डालने या लगाने से शरीर और कपड़ा खराब होता ही है, विवाद होने की आशंका ज्यादा रहती है। 

दुनिया बदल रही है कीचड़, पेण्ट, कोयले आदि के बजाय अबीर गुलाल लगाकर प्रेम का संदेश दें। मतगणना के बाद कोई मतभेद नही होना रह जाना चाहिए। साथ ही होली की आड़ में हुड़दंग करने, आपसी चुनावी रंजिस निकालने, विवाद करने वालों पर कार्यवाही करने की बात कहते हुए खबर दार भी किया। हेल्मेट का प्रयोग करने, सीट बेल्ट बांध कर गाड़ी चलाने की बात कही।

  इस दौरान इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह, कुरसेजा चौकी प्रभारी केडी त्रिपाठी, एसआई रमा शंकर तिवारी, पवन कुमार, शिवपूजन सरोज, जयनंदन के अलावा पूर्व ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह परिहार, प्रबंधक मनोज कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फ़ौजी, पूर्व चेयरमैन ब्रजेश पटेल, फार्मासिस्ट असगर खान, व्यापार मण्डल अध्यक्ष राहुल गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपू सोनी, कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, जौहरपुर प्रधान धर्मेंद्र सिंह परमार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा रमेश पांडेय, तेरही माफी प्रधान जयकरन वर्मा, भिड़ौरा प्रधान शिवनायक सिंह आदि मौजूद रहे।

ट्रक व लोडर की टक्कर मेंं पाच लोग हुए घायल

  • चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहतरा की घटना

चिल्ला/बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहतरा पेट्रोल पंप के सामने ट्रक व लोडर की टक्कर से लोडर सवार 5 लोग घायल,सभी घायलों को जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती।लोडर चालक दीपू ने बताया कि वह कानपुर से लोडर लेकर बाँदा जा रहे थे तभी पेट्रोल पंप के सामने बाँदा की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की टक्कर लगने से लोडर खंती में गिर गया। जिससे उसमे सवार 7 लोगों में से 5 लोग घायल हो गए है जिनको पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के द्वारा फोन से जानकारी मिलने पर पहुँची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ पर उन सभी का उपचार चल रहा है। 

घायल दिलीप पुत्र जयपाल उम्र 20 साल निवासी मुरवाल थाना बबेरू,प्रदीप पुत्र कुँवर सिंह उम्र 19 साल,कुँवर सिंह पुत्र रामसरन उम्र 55 साल तथा दीपक उम्र 25 साल  निवासीगण अतर्रा थाना अतर्रा तथा दीपेंद्र उम्र 26 साल निवासी बबेरू थाना बबेरू जनपद बाँदा घायल है। 

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दूसरे दिन भी जारी रहा ध्यान योग 

जसपुरा/बाँदा। कस्बा जसपुरा के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जसपुरा में 5 दिवसीय ध्यान योग शिविर का आयोजन स्वामी आनन्द भाग्यवान द्वारा सुबह ,शाम कार्य क्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे विद्यालय की बच्चियों व साथ ही स्टॉफ को ध्यान योग में श्रवण ध्यान, सुनने की कला, देखने की कला, विश्राम की कला, सक्रीय ध्यान, निष्क्रिय ध्यान, नाभि ब्राम्भ ध्यान,कुण्डलीय ध्यान, स्टाप मेडिटेशन ध्यान,चलना ध्यान, स्वास्थ्य रहने की कला, बच्चियी की विकसित होने की कला आदि पांच दिवसीय प्रशिक्षण स्वामी आनंद भाग्यवान जी ने दिया साथ ही मेडिटेशन पट्टी सभी बच्चियों को वितरित किये।

और सभी बच्चो को प्रतिदिन ध्यान योग करने को उत्साहित किये जिससे सभी बच्चे आनंदित हुए , उन्होंने सभी  बच्चों को पढने, उठने,याद करने के विषय मे जानकारी दी । ओशो द्वारा बनाई गई विधिया  को स्वामी आनंद भाग्यवान  द्वारा जानकारी दी गई जो पूनम गुप्ता प्रधानाचार्य कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जसपुरा,मिनाक्षी, रंजना,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जसपुरा,तोप सिंह जसपुरा,आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ