प्रयास डायग्नोस्टिक्स द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

  • स्वास्थ्य शिविर में लोगो को परामर्श जांच दवा मुफ्त......!

श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। बाराबंकी जिले के बनीकोडर विकास खण्ड क्षेत्र के देवीगंज सुबेहा मार्ग पर स्थित  पटखन पुरवा बाजार में प्रयास डायग्नोस्टिक्स द्वारा  विगत वर्ष की भांति निःशुल्क चिकित्सा परामर्श जांच शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, पेट सम्बन्धी, दन्त सम्बन्धी, त्वचा एवं एलर्जी सम्बन्धी इत्यादि की जांच एवं निशुल्क दवाइयां वितरण की गई। गरीब असहाय लोगो के लिए हर सम्भव मदद के लिए प्रयास डायग्नोस्टिक्स परिवार अग्रसर है, स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रयास डायग्नोस्टिक्स क्षेत्र में खुलने के बाद से हम लोगों को भटकना नही पड़ता है हमारे यहां एक अच्छे चिकित्सा केंद्र के रूप में विगत चार वर्षों से सेवा दे रहा है, इससे पहले यहां आस-पास व्यवस्थित हॉस्पिटल क्लीनिक नहीं थे हम लोगों को बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ता था। अब हम लोगों को बहुत आराम हो गया है।

प्रयास डायग्नोस्टिक्स सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अनिरुद्ध प्रताप शुक्ल ने बताया कि हमारे यहां सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज सेवाभाव से किया जा रहा है, गरीब असहाय लोगो के इलाज के लिए समय समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर डॉ. अनिरुद्ध प्रताप शुक्ल, डॉ.एम. पी. सिंह सर्जन, डॉ. अजीत सिंह वर्मा दन्त रोग विशेषज्ञ, डॉ. शैलेंद्र सिंह सर्जन, डॉ. अनीता शुक्ला गायनो, अजय पांडेय पैथोलॉजिस्ट, संदीप कुमार, रामजीत यादव, आदित्य पाल, विक्रम सिंह, मदन मिश्रा, शिवकेश शिवकुमार स्टॉप समेत अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ