Special News Collection : बांदा की 12 खास खबरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

कूड़ा फैलाने वालों पर करें सख्त कार्यवाहीः आयुक्त

  • आयुक्त ने शहर को स्वच्छ रखने में मांगा सहयोग

बांदा। बांदा शहर को साफ-स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है किन्तु स्वच्छता अभियान में शहर के कुछ नागरिकों/दुकानदारों द्वारा अभी भी सहयोग नही प्रदान किया जा रहा है। कूडा फैलाने वालों को चिन्हित कर उन पर जुर्माना तथा चालान की कार्यवाही में तेजी लायी जायेगी। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल दिनेश कुमार सिंह ने शहर के निवासियों से पुनः अपील की है कि वे बांदा शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने निर्देश दिये कि बांदा शहर में पुनः सफाई अभियान चलाया जाए और शहर को कूडा मुक्त किया जाए। श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में जिन नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी वे अपने-अपने वार्ड में सफाई कार्य का निरीक्षण करें और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

आयुक्त ने निर्देश दिये कि जो दुकानदार सड़क पर सामान फैलाकर दुकान लगाते हैं और उनके सामान फैलाने से यातायात अवरूद्ध होता है, ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जो आटो चालक, थ्री व्हीलर तथा ई-रिक्शा चालक बीच सड़क पर सवारी उतारते और चढाते पाये जायें, ऐसे लोंगो के खिलाफ कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार यदि बसे सड़क पर खडे होकर सवारी भरती हैं तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। आयुक्त ने निर्देश दिये कि बांदा शहर में यातायात को सुव्यवस्थित किया जाए जिससे जांम की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि यातायात को सुव्यवस्थित करने में शहर के सभी नागरिक सहयोग प्रदान करें। श्री सिंह ने कहा कि सफाई व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है किन्तु अभी और सुधार किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रात्रि में सफाई होने तथा लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था होने से सुबह टहलने वालों को अच्छा वातावरण मिलता है।

आयुक्त ने कहा कि पान की गुमटी वाले अभी भी गन्दगी फैला रहे हैं, यह सुधार करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कूडा फैलाने वालों का वीडियो बनाकर चालान की कार्यवाही लगातार करते रहे जिससे लोंगो की आदतों में सुधार हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बांदा बुद्धि प्रकाश यादव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राज कुमार राज, व्यापार मण्डल के मनोज जैन तथा नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

देश के वीर सैनिकों के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकताः प्राचार्य

  • राजकीय महिला महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

बांदा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय ने अपने वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में देश के वीर शहीदों को समर्पित करते हुए शहीद विकास कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती नंदनी को अपने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण से हुआ मुख्य अतिथि श्रीमती नंदनी का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य डा. दीपाली गुप्ता ने स्मृति चिन्ह भेंट करके किया। प्राचार्य डा दीपाली गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि हम यदि अपने घरों में सुरक्षित और खुशहाल है तो इसका श्रेय हमारे वीर सैनिकों को जाता है। 

अतिथियों के स्वगतोप्रांत डॉक्टर सबीहा रहमानी ने महाविद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की तत्पश्चात महाविद्यालय द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह प्रारंभ किया गया महाविद्यालय में कला एवं विज्ञान वर्ग में स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर सर्वाच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। स्नातक स्तर पर कला वर्ग में वंदना कुशवाहा एवं विज्ञान वर्ग में क्रमशः गणित में आरती द्विवेदी एवं जीव वर्ग में कौशल हुसैन को सर्वाच्च अंक प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया। स्नातकोत्तर स्तर पर हिंदी विषय में प्राची मिश्रा, उर्दू में सभा नूरी, इतिहास में मोनिका रैकवार, समाज शास्त्र में प्रीति देवी, शिक्षा शास्त्र में प्राची विजय, एवं गृह विज्ञान में रंजना विश्वकर्मा, को सर्वाच्च अंक प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया।

इसके पश्चात महाविद्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न विभागों की परिषदीय प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर प्राप्त करने वालों को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ दीपाली गुप्ता ने व्यक्तिगत स्तर से 2100 -/  रुपए नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया इसके पश्चात रेंजर द्वारा आयोजित पाक कला एवं हस्तकला में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली एवं मतदाता जागरूकता एवं शिविर के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

सांस्कृतिक समिति के सदस्य एवं प्रभारी श्रीमती ज्योति मिश्रा, डॉ अंकित तिवारी एवं  सपना सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समूह को रुपए 3000 की नकद धनराशि प्रदान की इसके साथ ही हिमाचल विश्वविद्यालय मंडी में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय स्तर पर कबड्डी खेलने वाली खुशबू को वीरभूमि स्नातकोत्तर महाविद्यालय महोबा में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय  ऐटलेटिक्ट प्रतियोगिता में पगबाधा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली पूनम देवी को महाविद्यालय की तरफ से पुरस्कृत किया गया इस बार स्वर्गीय श्री बैजनाथ साहू जी की स्मृति में उनके पुत्र  कमलेश साहू द्वारा बैजनाथ स्मृति सम्मान 2022 जहरा खातून को प्रदान किया गया साथ ही स्वर्गीय सीमा की याद में  श्रीश चंद्र गुप्ता ने स्वर्गीय सीमा स्मृति सम्मान 2022 प्रीति यादव को दिया। 

विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र डॉक्टर सबीहा रहमानी ने अपने माता-पिता एवं सास-ससुर की स्मृति में शादिया को शमशादी खानम स्मृति सम्मान श्री श्रृष्टि त्रिपाठी को स्वर्गीय फैजुद्दीन स्मृति सम्मान एवं स्वाति यादव को श्रीमान एवं श्रीमती पीर बख्श स्मृति सम्मान से पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त श्रीमती उमा सिंह द्वारा निकहत खान को राजकुमार शुक्ल स्मृति सम्मान दिया गया। भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉ जितेंद्र कुमार को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च द्वारा प्रेषित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अवार्ड अकैडमी महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया डॉक्टर दीपाली गुप्ता द्वारा प्रदान किए गए। विभागाध्यक्ष  समाजशास्त्र डाक्टर सबीहा रहमानी को उत्कृष्ट साहित्य के लिए उत्तर प्रदेश एकेडमी द्वारा प्रेषित ट्राफी प्राचार्य डाक्टर दीपाली गुप्ता द्वारा देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की आधारभूत संरचना के विकास में विशिष्ट योगदान के लिए जय कुमार चौरसिया विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान एवं कमलेश साहू को महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश एवं सदर तहसीलदार पुष्पक को प्राचार्य डा. दीपाली गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। वार्षिकोत्सव में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा शहीदों को समर्पित नृत्य नाटिका, राजस्थानी समूह नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य आदि विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वार्षिकोत्सव में राजकुमार राज, प्रकाश साहू, मनोज सिंह, समीर शुक्ला, शकील अहमद खान, नरेंद्र, अमित सेठ भोलू, श्रीमती अंजू दमेले, श्रद्धा निगम, श्रीमती उमा पटेल, आनंद किशोर लाल, शादी जमा खान, रिजवान अली आदि गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा शशि भूषण मिश्र ने किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

पाण्डवों की वंशावली सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

  • मढ़ियानाका में चल रही भागवत कथा का दूसा दिन

बांदा। शनिवार को शहर के मुहल्ले मढ़िया नाका महामाई मंदिर के पास हो रही श्रीमदभागवत कथा  में श्री धाम वृंदावन से पधारे आचार्य पंडित ज्ञानेंद्र मिश्र ने द्वितीय दिवस की कथा में भागवत महामात्मय का प्रसंग आगे बढा़ते हुए उन्होंने कहा कि भागवत ही भगवान है। भागवत भगवान का अक्षरावतार है। द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में पांडवों के वंशवली का सुन्दर वर्णन किया। व्यास ने अपने व्याख्यान में बताया कि जैसा खाओगे अन्न, वैसा ही होगा मन, कथा को आगे बढ़ाते हुए युधिष्ठिर द्वारा प्रश्न प्रसंग का भी सुंदर वर्णन किया।हमेशा मधुर मीठा बोलो, वाणी के सुर सुधार लो, जिस तरह कौवा दिन भर कांय कांय करता है लेकिन कोई नहीं सुनता लेकिन जब कोयल बोलती है तो सब ध्यान से सुनते हैं इसी लिए कोयल बनो कौवा नहीं। 

जीव का कल्याण भगवत भजन से होगा क्योंकि जीव का जन्म प्रभु की भक्ति के लिए हुआ है, प्रभु का भजन जो जीव नहीं करता है पशु के समान होता है। अगर कल्याण चाहते हैं तो जन्म मरण के चक्कर से बचना चाहते हैं तो हरी भेजों, भगवान का भजन का भजन ही सार है बांकी सब बेकार है। कथा के मुख्य यजमान श्रीमती भूरी देवी, कल्लू प्रसाद गुप्ता एवं रानी देवी है साथ ही व्यवस्था मनीराम गुप्ता व उनके परिवार द्वारा की गई।

साइकिल सवार छात्रा को मारी जोरदार टक्कर 

  • हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने साइकिल सवार छात्रा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया है, जिससे साइकिल सवार छात्रा व बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था पर राहगीरों ने देखा तो 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव के पास बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भटौली गांव की रहने वाली उमा देवी पुत्री रामनारायण उम्र 14 वर्ष अपने बहन विमला देवी उम्र 15  व सहेली रोशनी पुत्री शत्रुघ्न उम्र 15 वर्ष के साथ अपने कॉलेज मंगली राम मेमोरियल इंटर कॉलेज पर पढ़ने के लिए साइकिल के द्वारा आई थी। और इंटर कॉलेज से साइकिल के द्वारा वापस अपने गांव भटौली जा रही थी। 

तभी पतवन गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार युवक अजय कुमार पुत्र राम कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी बबेरू ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक अजय कुमार व साइकिल सवार छात्रा उमा देवी गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई, जैसे ही राहगीरों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है। 

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए हैं, और 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया। वही डा. धर्मेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया कि कुछ लोग घायल अवस्था पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से उमा देवी पुत्री रामनारायण उम्र 14 वर्ष निवासी भटौली व अजय कुमार पुत्र राम कुमार 21 वर्ष निवासी बबेरू को घायल अवस्था पर लेकर आए थे,जिसमें हमारे द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को जिला अस्पताल रिफर दिया गया है।

प्रधानाचार्य के सेवानिवृत्त के पहले सम्मान समारोह 

  • शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के सेवानिवृत्त होने के पहले उनके सम्मान समारोह एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रहे हैं, जिसमें प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया वही लोगों के द्वारा उपहार भेंट किया गया हैं, उसके बाद शिक्षक संघ के मंडल मंत्री के द्वारा शिक्षकों के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई हैं, बबेरू कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज पर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इसलिए उनके सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वही  माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह रहे, कालेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह को कालेज एवं अन्य कालेजों से आए हुए शिक्षकों ने सम्मानित किया। और अलग-अलग उपहार दिया है, औऱ उनकी जीवन की दीर्घायु की कामना किया। इसके बाद माध्यमिक शिक्षक संघ के शपथ ग्रहण समारोह पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मंडल मंत्री शिक्षक संघ के मिथिलेश पांडेय के द्वारा गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस मौके पर सम्मान समारोह पर बच्चियों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए हैं।

इस मौके पर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी, नीरज मिश्रा, राजेश कुमार तिवारी, श्याम मनोहर राव, प्रद्युम्न कुमार सिंह, शिवगोपाल गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना भारती, शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अजीत कुमार तिवारी, बाबूलाल विश्वकर्मा, संतोष कुमार सिंह, कालीचरण वाजपेई, आशीष कुमार मिश्रा, अर्चना शुक्ला, जिला मंत्री रामचंद्र सोनकर, जिला संगठन मंत्री मनोज त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री राजा कैलाश चंद्र, हीरालाल, कुंज बिहारी, कोषाध्यक्ष लाल बिहारी कुशवाहा, आय-व्यय निरीक्षक शिवदत्त गुप्ता, पूजा गुप्ता, श्रीमती कमलेश गुप्ता, सहित संगठन के सभी पदाधिकारी व शिक्षक सदस्य मौजूद रहे हैं।

सत्यनारायण इण्टर कालेज में मानसिक जागरूकता शिविर का आयोजन

  • मनोज रोग चिकित्सक ने दी सलाह

बांदा। शनिवार को सीएमओ डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश द्वारा सत्यनारायण इंटर कालेज तिंदवारी में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा मानसिक जागरूकता एवं स्क्रीनिंग से संबंधित शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मनोरोग चिकित्सक डा0 हरदयाल ने बच्चों को किसी भी दुरव्यसन से बचने की सलाह दी उन्होंने बताया कि मानसिक रोग किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकता है। उसके लिए परिवारिक सामाजिक समन्वय बनाकर चलना बड़े बुजुर्गों के सुविचार सुनना उनका अनुकरण करना सबसे श्रेष्ठ है। क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डा0 रिजवाना हाशमी ने बच्चों को पढ़ने के पहले अध्यापकों द्वारा विषय को अच्छी तरह समझ लेना हितकारी बताया और उन्हें बताया कि बच्चों को विषय तैयार होता है किंतु परीक्षा में लिख नहीं पाते या अध्यापकों के सामने बता नहीं पाते उसके लिए उन्हें अध्यापकों के साथ तारतम्यता बनाए रखनी चाहिए व जो समझ में ना आए वह अध्यापकों से लगातार पूछना चाहिए। 

अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित रही है अब विद्यार्थियों को समय सारणी बनाकर और प्रत्येक विषय को समझ कर लिखना और याद करना अति आवश्यक है इसके अलावा प्रातः उठकर अनुलोम विलोम, कपालभाति भ्रामरी प्राणायाम अवश्य करें साथ ही बच्चों को   योग एवं प्राणायाम की क्रियाएं भी कराई। साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ ने बताया कि गुटखा पान तमाखू सिगरेट आदि का सेवन फेफड़ों को जल्दी ही कमजोर कर देता है मुंह का कैंसर आदि रोग उत्पन्न करता है एवं मानसिक रूप से कमजोर कर देता है। शिक्षक विशंभर दीक्षित ने बताया कि बच्चों को प्रतिदिन अपनी-अपनी हिंदी कविता का भी पाठ अवश्य करना चाहिए। इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा0अवधेश कुमार  ने जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। टीम द्वारा बच्चों से प्रश्न पूछ कर बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, ट्रक खलासी व ड्राईवर की हुई मौत

  • दूसरी घटना में दो बाईक सवार घायल

बांदा। बीती रात दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में तेज रफ्तार का कहर दिखाई पड़ा। दोनों दुर्घटनाओं में ट्रक चालक और खलासी की मौत हो गई जबकि दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।  पहली दुर्घटना झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैराडा रेलवे क्रासिंग के पास हुई। इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना मटौंध क्षेत्र में खैराडा रेलवे क्रासिंग के पास सुल्तानपुर जा रहा एक ट्रक पंचर हो गया था। जिसका टायर ट्रक चालक और खलासी मिलकर बदल रहे थे। तभी किसी अज्ञात भारी वाहन द्वारा खड़े ट्रक पर जबरदस्त ठोकर मारी गई जिससे ट्रक चालक राकेश यादव (37) निवासी मुसाफिरखाना अमेठी और खलासी बृजेश अनुरागी (23) निवासी ग्राम सरैया सुल्तानपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मटौन्ध थानाध्यक्ष अरविंद सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन ठोकर मारने वाले ट्रक का कहीं अता पता नहीं चला और दुर्घटना में दोनों घायलों की मृत्यु हो चुकी थी। जिनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों की शिनाख्त होने पर परिजनों को भी जानकारी दी गई। सुबह दोनों के परिजन आ गए हैं पोस्टमार्टम के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसी रोड में शुक्रवार की रात ही खड्डी तिराहा के समीप तेज रफ्तार से जा रहे दो बाइक सवार सवारों ने एक राहगीर को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर बाइक समेत गिर गए। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीर को भी चोटें आई हैं इनमें से एक घायल की शिनाख्त हो गई है जो ग्राम निवाड़ा थाना कबरई का बताया जा रहा है। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना स्थल से अस्पताल तक 108 एंबुलेस से घायलों को पहुंचाया गया।

अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण 11 को

अतर्रा/बांदा। अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 11 मार्च को जनपद न्यायाधीश गजेंद्र कुमार द्वारा कराया जाएगा। अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण 11 मार्च को जनपद न्यायाधीश गजेंद्र कुमार द्वारा कराया जाएगा उक्त जानकारी महासचिव मनोज द्विवेदी ने देते हुए बताया कि जनपद न्यायाधीश से मुलाकात कर शपथ ग्रहण के लिए 11 मार्च तय कर लिया गया है संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि उक्त शपथ ग्रहण में बार काउंसिल के भी कई पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे।

भण्डारे में सैकड़ां ने ग्रहण किया प्रसाद

अतर्रा/बांदा। पत्रकार व व्यापारी नेता हरिओम बाजपेई का लाइना बाबा में आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पूर्ण लाभ अर्जित किया। शिवरामपुर के निकट स्थित लाइना बाबा हनुमान मंदिर में बदौसा के प्रतिष्ठित पत्रकार व व्यापारी नेता हरिओम बाजपेई द्वारा शनिवार को भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाइना बाबा सरकार की एक और जहां दर्शन प्राप्त किए वहीं भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पूर्ण लाभ अर्जित किया भंडारे में बदौसा डिग्री कालेज के प्रबंधक डा. विजय पांडे कांग्रेस नेता अखिलेश शुक्ला रंजना पांडे बराती लाल सूरज बाजपेई रमेश चंद्र कोरी सपा नेता विवेक बिंद्र तिवारी भाजपा नेता राज किशोर बाजपेई राकेश गौतम मेजर आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मार्ग हादसों में दो की दर्दनाक मौत

  • पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। बाइक से ससुराल जा रहे युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अन्य हादसे में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, इसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कानपुर ले जाया गया, वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनो शवों का पोस्टमार्टम कराया है। गिरवां थाने के महुआ गांव निवासी रामबाबू (35) पुत्र चुन्नू कोटार्य शुक्रवार की शाम बाइक से अपनी ससुराल भवई (नरैनी) जा रहा था। तभी अतर्रा थाना क्षेत्र के राधेश्याम पुरवा के पास सामने से आ रहे चार पहिया वाहन ने उसे कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में भर्ती कराया। खबर पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। 

हालत में सुधार न होने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए कानपुर रेफर कर दिया। घरवाले उसे लेकर कानपुर जा रहे थे, रास्ते में ही रामबाबू ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई शिवशरण ने बताया कि रामबाबू मजदूरी करता था। उसके पांच बेटी हैं। पत्नी सियारानी गर्भवती है। दूसरी घटना में देहात कोतवाली क्षेत्र के हथौरा निवासी मनोज (31) पुत्र केशव प्रसाद दो दिन पहले बांदा से बाइक लेकर घर जा रहा था। तभी नौ मील के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से उसकी बाइक टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक में पीछे बैठा फूफा सुरेश (42) निवासी पड़ोहरा भी मामूली रूप से घायल हो गए। दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मनोज को बेहतर उपचार के लिए कानपुर रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, वहां उपचार के दौरान मनोज की शुक्रवार की शाम मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव आ गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा रामशरण ने बताया कि मनोज और उसका फूफा दिल्ली में रहकर काम करते हैं। दोनो लोग मकर संक्रांति पर्व पर गांव आए थे। सोमवार को दोनो को दिल्ली जाना था। घर वापस लौटते समय रास्ते में यह हादसा हो गया। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था।

नौकरी देने के नाम पर दो लाख की ठगी का आरोप

  • पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

बांदा। स्कूल बस का चालक नियुक्त किए जाने के नाम पर प्रिंसिपल और एक अन्य व्यक्ति ने उससे दो लाख रुपए हड़प लिए। दो महीनो गुजरने के बाद युवक ने अपना ज्वाइनिंग लेटर और तनख्वाह मांगी तो प्रिंसिपल ने उसे ज्वाइनिंग लेटर और तनख्वाह देने से मना कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ मारपीट करते हुए कालेज से भगा दिया। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। 

देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी धीरेंद्र कुमार पुत्र रामआसरे ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है। एक दिसंबर 2021 को गांव का ही एक व्यक्ति उसे लेकर राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कालेज महोखर पहुंचा। पीड़ित का कहना है कि वहां पर मौजूद प्रिंसिपल ने नौकरी के नाम पर उससे दो लाख रुपए की मांग की। उसके पिता ने किसी तरह कर्ज लेकर दो लाख रुपए इकट्ठा किए और प्रिंसिपल को दे दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि दो लाख रुपए लेने के बाद वह स्कूल वाहन चलाता रहा। लेकिन प्रिंसिपल ने ज्वाइनिंग लेटर नहीं दिया। उसने जब ज्वाइनिंग लेटर मांगा तो प्रिंसिपल ने कहा कि अभी लखनऊ से पत्र नहीं आया है। वह खुद ही जाकर लेकर आएंगे। इसके बाद उसने अपनी दो महीने की तनख्वाह मांगी। 

इस पर प्रिंसिपल ने उसे तनख्वाह देने से मना कर दिया। कहा कि जब तक ज्वाइनिंग लेटर नहीं आएगा, तब तक तुम्हे तनख्वाह नहीं दी जाएगी। धीरेंद्र ने यह भी कहा कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। दो महीने से उसके पास राशन आदि नहीं है। इतना सुनते ही प्रिंसिपल समेत दो लोगों ने उसे मारा पीटा और कालेज से बाहर निकाल दिया। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। पीड़ित धीरेंद्र ने घटना की जानकारी देहात कोतवाली पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनीं। मजबूर होकर उसने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की फरियाद की है।

मार्ग हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

  • हादसे में दो लोग हुए घायल

बांदा। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। फतेहगंज निवासी लखन सहित गुप्ता पुत्र संपत गुप्ता, अरुण गुप्ता पुत्र प्रेमचंद्र गुप्ता, सूरज गुप्ता पुत्र नत्थू गुप्ता एक ही बाइक में बैठकर सतना (मप्र) से वापस घर लौट रहे थे। तभी कोठी के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो तीनो घायलों को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

खबर पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घरवाले सभी घायलों को सतना जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने देखने के बाद लखन सहित गुप्ता (32) को मृत घोषित कर दिया। अरुण (25) और सूरज (33) का इलाज किया जा रहा है। वहां चिकित्सकों ने दोनो की हालत देख उन्हें जबलपुर के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजन शव लेकर गांव आ गए। शनिवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा एक बेटी छोड़ गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ