बांदा की तीन मुख्य खबरों को पढ़ें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

योगी कैबिनेट में जनपद को स्थान मिलने पर कार्यकर्ता गदगद

  • रामकेश निषाद को मंत्री बनाये जाने पर जताई खुशी

बदौसा(बांदा)। प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत के साथ दोबारा भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा उनके मंत्री मण्डल तथा बांदा जिले के तिंदवारी से विधायक रामकेश निषाद को मंत्री बनाये जानें पर क्षेत्र की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं नें ने शीर्ष नेतृत्व कोटि कोटि बधाई  दी। मालूम हो 25 मार्च 2022 को भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री मण्डल में पिछड़ो के नेता केशव प्रसाद मौर्य  उपमुख्य मंत्री व तिंदवारी विधान रामकेश निषाद को मंत्री बनाये जानें पर भाजपा नेतृत्व को बधाई दी। 

सावित्री बाई फूले महिला अधिकार संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष उमा कुशवाहा नें केशव प्रसाद मौर्य को उपमुख्य मंत्री तथा रामकेश निषाद को मंत्री बनाये जाने पर उनको बधाई दी तथा आशा ब्यक्त किया कि योगी सरकार में पिछड़ों व वंचित समाज को प्रतिनिधित्व प्रदान किया है अब समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करेंगे। बधाई देने वालों में शिवप्रसाद उर्फ शिवा, विनय गौतम अध्यक्ष युवा ब्यापार मण्डल बदौसा, चुन्नू राम सैनी सभासद अतर्रा, कन्हैया श्रीवास्तव, सन्तोष तिवारी, नबीन जैन, कालीचरन बाजपेयी, बिट्ठल बाजपेयी, रामसनेही सोनकर,  रत्नाकर सिंह, आदित्य बाजपेयी, मनीष बामरे, नीरज गुप्ता, रमाशंकर सैनी, अनुराग शिवहरे, प्रतीक शिवहरे, हरीनारायण निषाद, घनश्याम सोनी आदि सैकडों लोगों नें बधाई दी।

पीर मोहम्मद शाह की सालाना उर्स में जवाबी कव्वाली का आयोजन

बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिमौनी गांव में हजरत पीर मोहम्मद शाह की सालाना उर्स के अवसर पर देर रात जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया, जिसमें महिला कव्वाल टीवी सिंगर व कानपुर से आए कव्वाल के द्वारा जवाबी कव्वाली का आगाज किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या पर लोगों ने दोनों की कव्वालियों का आनंद लिया। वही हजरत पीर मोहम्मद शाह की दरगाह पर चादर पोशी कर देश में अमन चौन की दुआ मांगी गई। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिमौनी गांव पर पीर मोहम्मद शाह बाबा उर्स कमेटी के द्वारा सालाना उर्स का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें सालाना उर्स पर गागर लेकर अकीदत दरगाह पर पहुंचकर फातिया दिलवाया और चादर भी चढ़ाया, वही देश की अमन चौन की दुआ मांगी गयी।

वहीं मौजूद लोगों को लंगर भी बांटा गया। उसके बाद देर रात्रि जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें टीवी सिंगर सनम वारसी दिल्ली एवं कानपुर से आए कब्बाल शकील ताज के द्वारा कव्वाली का आगाज किया गया। जिसमें मौजूद लोगों के द्वारा दोनों का कब्बालो की कव्वाली का आनंद लिया गया, वही कव्वाली सुनकर लोग झूमने लगे इस कार्यक्रम का आयोजन पीर मोहम्मद शाह बाबा उर्स कमेटी के द्वारा गांव में किया गया, इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष समद खान उपाध्यक्ष शाकिर खान ग्राम प्रधान सिमौनी, शादाब अहमद ग्राम प्रधान हरदौली, गुलाम मोहम्मद, कासिम खान, रजा हुसैन सहित महिला व पुरुष की सैकड़ों की संख्या में कव्वाली का रात्र में आनंद लिया।

कांग्रेसियां ने मुक्तिधाम में चलाया सफाई अभियान

  • चलो मुक्तिधाम, करें श्रमदान के तहत पालिका को दिया स्वच्छता का संदेश

अतर्रा/बांदा। पालिका प्रशासन द्वारा कस्बे के गौरा बाबा मुक्तिधाम में नगर की सफाई का कचरा डालने से फैली गंदगी वा मुक्ति धाम को साफ और स्वच्छ साफ और स्वच्छ बनाने को लेकर शुरू किए गए चलो मुक्ति धाम, करें श्रम दान अभियान के तहत कांग्रेसियों ने झाडू लगाकर साफ और स्वच्छ बनाने का पालिका प्रशासन को संदेश दिया। तीन दिनों में गंदगी ना हटने पर कचड़ा लेकर पालिका कार्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी दी है। कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरव बाबा धाम से लगे मुक्तिधाम में पिछले दिनों पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते नगर की सफाई का कचरा मुक्तिधाम में डाल दिया गए।

जिससे वहां धीरे-धीरे गंदगी वह अव्यवस्थाओं का बोलबाला दिखने लगा हालात यह हो गए जो लोगों का वहां क्षण भर भी रुकना मुश्किल हो गए जिससे नगर में लोगों में धीरे-धीरे आक्रोश पनपने लगा कांग्रेस नेता सूरज बाजपेई मैं उक्त ने उक्त गंदगी को अधिशासी अधिकारी श्री राम सिंह से तत्काल हटाने की मांग की लेकिन कछुए की चाल से पालिका के सफाई अभियान से आक्रोशित होकर चलो मुक्तिधाम करें श्रमदान अभियान कार्यक्रम की शुरुआत नगर के लोगों के सहयोग से शुरू कर दिया है जिससे शनिवार को अभियान के प्रथम दिन कांग्रेसियों व नगर के लोगों ने मुक्तिधाम पहुंचकर गंदगी व कचरे को हटाने के लिए हाथों में झाड़ू लेकर मुक्तिधाम को साफ स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया साथ ही पालिका प्रशासन पर देश के प्रधानमंत्री साफ स्वच्छ मिशन भारत के अभियान के साथ हीला हवाली बरते जाने का आरोप लगाया।

कांग्रेसी नेता श्री बाजपेई ने कहा कि पालिका प्रशासन पूरी तरह से नगर के लोगों के साथ खिलवाड़ कर रही है मुक्तिधाम जहां लोग हजारों की संख्या में अंतिम दर्शन वा शवदाह के लिए आते हैं वहां नगर की सफाई के सफाई में निकली गंदगी का ढेर लगाना पालिका की उदासीनता वा लापरवाही को दर्शाता है कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता विक्की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अर्जुन मिश्रा ने तत्काल गंदगी हटाने की मांग की है सफाई अभियान के दौरान कांग्रेस युवा जिला महासचिव मोहमद नसीम, आशीष गुप्ता, उमाशंकर बाजपेई, पंकज गौतम सत्यम सोनी, भाईजी गुप्ता, मुन्ना सविता आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ