बांदा की पांच खास खबरों को पढ़ें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

एक वर्ष में हर हाल में साक्षर करें सभी प्रधानः जिलाधिकारी

  • साक्षर प्रधान, गांव की शान कार्यक्रम के तहत डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बांदा। साक्षर प्रधान गॉव की शान की बैठक जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 58 निरक्षर महिला/पुरूष प्रधानों को साक्षर बनाने की पहल के तहत 58 जिला स्तरीय अधिकारियों को साक्षर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। 01 दिसम्बर, 2021 से पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ हो गया था जिसमें 60 दिनों में निरक्षर प्रधानों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया था जो विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने में थोडा विलम्ब हुआ है, लेकिन अब सब लोग पुनः इस कार्य को रूचि पूर्वक करना प्रारम्भ कर दें और कम से कम माह में दो बार अपने गोद लिये गये ग्राम प्रधान के यहां विजिट कर पठन-पाठन के विषय में जानकारी प्राप्त करें तथा सप्ताह में कम से कम दो बार टेलीफोन से वार्ता कर उन्हें लगातार मोटीवेट करते रहें।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने 58 अधिकारियों की विस्तार पूर्वक पठन-पाठन के विषय में जानकारी प्राप्त कर दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि 01 अप्रैल से पुनः शिक्षण का कार्य प्रारम्भ हो जाए और टेलीफोन के माध्यम से प्रधान से वार्ता कर पठन-पाठन के विषय में पूछते रहें। उन्होंने कहा कि हर हाल में 25 अप्रैल, 2022 तक उपरोक्त 58 प्रधानों को साक्षर कर एक मिशाल कायम की जाए क्योंकि यह बहुत ही पुनीत कार्य है। आप सभी लोंगो को अन्दर से आत्म संतुष्टी प्राप्त होगी। जहां भी आप लोग रहेंगे जिन्दगी भर उपरोक्त प्रधानों द्वारा आप लोग याद किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि रात-दिन पढाने वाले टीचर्स एवं प्रधान के बच्चे एवं बच्चियां, आंगनबाडी कार्यकत्रियों के साथ-साथ उपरोक्त 58 अधिकारियों को 30 अप्रैल, 2022 को लक्ष्य को प्राप्त कर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा एवं भारत सरकार से भी सम्मानित कराया जायेगा। 

उन्होंने समस्त अधिकारियों से उम्मीद किया कि समस्त अधिकारी चढ-बढ कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेंगे और इस कार्य को सफल बनायेंगे। जिलाधिकारी ने कुछ इस अंदाज में कहा कि स्वान्तः सुखाय से तात्पर्य है कि इस कार्य से आप लोंगो को आत्मीय सुख प्राप्त होगा। प्रधानों को साक्षर बनाने के लिए पूर्ण तन्मयता के साथ  कार्य करें ताकि सभी प्रधान साक्षर हो सके तथा अपने सभी कार्य स्वयं कर सकें जिससे इनसे कोई फर्जी कार्य कराने में सफल न हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकरी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर  जिलाधिकारी (नमामि गंगे) एम0पी0सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अमिताभ यादव, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, डी0आर0डी0ए0 मनरेगा राघवेन्द्र, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

तकनीकी का प्रयोग शिक्षा व कौशल विकास में करें छात्र- छात्रायेंः कुलपति

  • कृषि विश्वविद्यालय में हुआ टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन

बांदा। वर्तमान परिवेश में शिक्षा के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में तकनीकी आवश्यक है। विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति तकनीकी के कारण ही संभव हो पायी है। कृषि के क्षेत्र में तकनीकी से कृषि विकास की अपार संभावनाएं है। कृषि के क्षेत्र में शिक्षा हेतु तकनीकी का सहयोग सराहनीय रहा है। आज कोविड महामारी के समय तकनीकी के माध्यम से ही शिक्षा एवं परीक्षा सफलता पूर्वक करायी जा रही है। उ0प्र0 सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट वितरण कार्यक्रम अच्छा एवं सराहनीय कदम है। यह बाते टैबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कही। उ0प्र0 सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा में तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा0 दीपाली गुप्ता, प्रधानाचार्य, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रही। 

साथ ही कुलसचिव डा0 एस0के0 सिंह, अधिष्ठाता उद्यान डा0 एस0वी0 द्विवेदी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा0 वी0के0 सिंह की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के 102 छात्र/छात्राओं को टैबलेट कवर सहित वितरित किये गये। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा0 एस0के0सिंह ने बताया कि कृषि महाविद्यालय के 25, उद्यान महाविद्यालय के 34, वानिकी महाविद्यालय के 40 एवं सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के 3 छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। जिला बांदा के टैबलेट वितरण नोडल अधिकारी, डा0 दीपाली गुप्ता ने बताया कि टैबलेट वितरण के पहली खेप में विश्वविद्यालय के बी0एस0सी0 फाइनल वर्ष के छात्र/छात्राओं का चयन किया गया है शीघ्र ही शेष बचे हुए स्नातक के छात्रों एवं एमएससी, पीएचडी, के छात्र/छात्राओं को भी टैबलेट उपलब्ध कराया जायेगा। 

वितरण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कुलसचिव डा0 एस0के0 सिंह ने छात्रों को टैबलेट का सदुपयोग करने तथा उसके दुरूपयोग एवं परिणाम के बारे में आगाह किया। कार्यक्रम के आयोजन में कुलसचिव कार्यालय से डा0 राजीव उमराव, उपकुलसचिव, महाविद्यालयों के नोडल अधिकारी डा0 यश गौतम, डा0 बिजेन्द्र कुमार सिंह, डा0 अन्नू, एवं डा0 सौरभ का विशेष सहयोग रहा।

आदर्श आईटीआई में बांटे गए टैबलेट 

बांदा। आदर्श प्राइवेट आईटीआई बांदा में उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आदर्श प्राइवेट आईटीआई की संरक्षिका श्रीमती वनमाला सिंह चौहान जी द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन कर टैबलेट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई स संस्थान के प्रबंधक एडवोकेट प्रशांत कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि संस्थान में प्रथम भाग का वितरण किया गया है जिसमें द्वितीय वर्ष के कुल 34 प्रशिक्षुओं को टेबलेट का वितरण किया गया है।

प्रधानाचार्य इंजीनियर विकास कुमार ने बताया कि यह तकनीकी सशक्तिकरण योजना पढ़ रहे प्रशिक्षुओं के लिए बेहद हितकारी है, जिसके द्वारा छात्र ऑनलाइन कक्षाएं, मॉक टेस्ट और अन्य प्रोजेक्ट संबंधी कार्यों में मदद मिलेगी जिसके लिए सरकार इस कदम की प्रशंसा की सकार्यक्रम के अंत में श्री प्रवीण चौहान (प्रदेश महासचिव, उत्तर प्रदेश -अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ) ने अपने अभिवादन के साथ कार्यक्रम का समापन किया स साथ ही अजीत कुमार श्रीवास्तव दीपक नामदेव और जयप्रकाश त्रिपाठी आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।

अख्तर आलम अध्यक्ष व आशीष गुप्ता बने कोषाध्यक्ष

  • दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न

बांदा। शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश दीवानी न्यायालय कर्मचारी तृतीय श्रेणी संघ शाखा बांदा का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें अख्तर आलम अध्यक्ष, अखिलेश प्रकाश और कौस्तुभ यादव उपाध्यक्ष, अशोक कुमार यादव सचिव, आशीष गुप्ता कोषाष्यक्ष,प्रदीप सिंह सचिव अतर्रा, मो.शमीम अहमद सचिव बबेरू, राम नरेश यादव संयुक्त सचिव, विमलेश कुमार मिश्रा, आडिटर तथा चिन्तामणि अवस्थी एवं रहमान अली संरक्षक के पद पर मनोनीत किये गये।

दो दिवसीय जल जीवन मिशन अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

बांदा। जल जीवन मिशन अन्तर्गत विकास खण्ड बबेरू के हीरा पैलेस में आयोजित दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय यादव महासभा बांदा के जिलाध्यक्ष देवराज यादव ने शिरकत किया तो वहीं विशिष्ट अतिथि दीर्घा में ब्लाक अध्यक्ष यादव महासभा मुलायम सिंह यादव प्रधान मर्का उपस्थित रहे। ग्राम पंचायतों से चयनित 13-13 प्रतिभागियों को प्लम्बर, फिटर, मोटर, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन,पम्प आपरेटर एवं राज मिस्त्री की क्षमता वर्धन पर संचालन कर रहे मास्टर ट्रेनर मु हनीफ खांन बांदा ने प्रशिक्षण दिया व विशिष्ट अतिथि मुलायम सिंह यादव ने जल प्रबंधन एवं संचयन के बारे में जानकारी दी तो वहीं मुख्य अतिथि देवराज यादव द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों को आवश्यकतानुसार टूल्स किट वितरण करवाया गया व जल संरक्षण हेतु सभी को सपथ दिलाया। इस मौके पर क्लस्टर क्वार्डिनेटर प्रीति सिंह ने उपस्थित सैकड़ों मैकेनिक, वर्कर का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ