भक्तिमान पाण्डेय, संवादादाता
बाराबंकी। जनपद के रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के मऊ गोरपुर के पास कंधईपुर के पास नैय्या पुलिया के ऊपर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक अन्ना पशु को धकेल दिया जिससे आवारा पशु गंभीर रूप से घायल हो गया किसी ने इसकी सूचना समाजसेवी दीपक वर्मा मौके पर पहुंचे समाजसेवी अपने साथियों के साथ स्थानीय डॉक्टर को फोन करके पशु का इलाज करवाया समाजसेवी ने बताया कि किसी ने कल पशु को पुलिया पर से धकेल दिया था जिससे पशु उठ नहीं पा रहा था इसको काफी दिक्कत थी सूचना मिलने पर मौके पर हम सभी पहुंचकर डॉक्टर को बुलाया और पशु का इलाज करवाया है। वही डाक्टर देवानंद ने बताया की पशु काफी ऊपर से गिरने की वजह से उठ नही पा रहा था और चोट भी लगी थी लेकिन इलाज हुआ है सब पशु सही है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.