बांदा की सात फटाफट खबरों को पढ़ें



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति ने दी जान

  • पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम

बदौसा (बांदा)। बदौसा थाना क्षेत्र के महुराई गाँव के समीप 24 मार्च की शाम एक अज्ञात ब्यक्ति नें यूपी सम्पर्क क्रांति ट्रेन में कट कर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला बदौसा थाना क्षेत्र के ग्राम महुराई अंश दुवरिया का है,  24 मार्च 2022 समय साम करीब 7.30 बजे ट्रेन यूपी संपर्क क्रांति बदौसा स्टेशन के किलोमीटर संख्या 1362 के  पिलर नंबर 8 व 10 के मध्य ग्राम महुराई अंश दुवरिया रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष है ट्रेन के आगे लेट कर आत्महत्या कर लिया है। 

घटना की सूचना पर बदौसा थाने के सबइंस्पेक्टर दुर्गविजय सिंह हल्का चौकीदार व स्टाफ के साथ पहुंच कर लाश को कब्जे में लिया। एसआई श्री सिंह नें बताया कि यूपी सम्पर्क क्रांति ट्रेन के आगे लेट कर आत्महत्या करने वाले की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है गांव के पास से कोई भी आईडी प्रूफ या मोबाइल फोन भी नहीं बरामद हुआ शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम हेतु मर्चरी बांदा के लिए रवाना किया गया।

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

  • पुलिस ने बरामद कीं चोरी की 14 मोटर साईकिलें
  • दो चोर हुए मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी

बांदा। जिले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर जिले में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में आज एसओजी व थाना पैलानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफास किया गया। विदित हो कि थाना पैलानी पुलिस थाना क्षेत्र में रात्रि में भ्रमणशील थी कि कालेश्वर मन्दिर के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया तो वह भागने लगा, पीछा करते हुए पुलिस बल द्वारा उसे पकड़ लिया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल हमीरपुर से अपने अन्य साथियों की मदद् से चोरी की है तथा उसे बेचने के लिए ले जा रहा है।

अन्य व्यक्तियों की तलाश हेतु पुलिस बल उक्त अभियुक्त को साथ लेकर अभियुक्त की निशानदेही पर पहुंचा तो नरी जंगल में एक स्थान पर चोरी की कई मोटरसाइकिलें खड़ी थी । वहां पर खड़े व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया । पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 02 अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे बांदा, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर से मोटरसाइकिलें चोरी करते बेचते थे तथा आज उनके द्वारा चोरी की गई सभी मोटरसाइकिलों को बेचने की योजना थी तथा एक एक करके बेचने ही ले जा रहे थे तभी पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए ।गिरफ्तार अभियुक्तों में विवेक कुमार पुत्र देवप्रसाद निवासी बबेरु अंकित धुरिया पुत्र प्रकाश धुरिया निवासी तिलौली थाना मौदहा हमीरपुर व प्रिंस सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी बिजलीखेड़ा शहर बांदा शामिल हैं। 

जबकि फरार अभियुक्तों में दीनू पुत्र चुन्नू निवासी जरैली कोठी व अजय प्रजापति उर्फ बाबा पुत्र होरीलाल निवासी कालवनगंज शहर बांदा शामिल हैं। पुलिस ने दोनो चोरों की तलाश सरगर्मी से कर रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम,सुनील कुमार सिंह थानाध्यक्ष पैलानी बांदा, उ0नि0 मयंक चन्देल  एसओजी  प्रभारी, उ0नि0  रामदिनेश तिवारी थाना पैलानी, उ0नि0 अखिलेन्द्र प्रताप सिंह थाना पैलानी, हे0का0 महेश सिंह एसओजी टीम, का0 अश्वनी प्रसाद सिंह  एसओजी टीम , का0 नितेश समाधिया  एसओजी टीम, का0भानू प्रकाश एसओजी टीम , का0 भूपेन्द्र सिंह एसओजी टीम , का0 पुष्पेन्द्र यादव एसओजी टीम, का0 रवि कुमार जान थाना पैलानी , का0अकित यादव थाना पैलानी, का0 जितेन्द्र कुमार थाना पैलानी , का0 ज्ञान सिंह थाना पैलानी बांदा, का0 प्रतीक सिंह  थाना पैलानी।

रंगदारी ने देने पर युवक पर दबंग ने किया चाकू से हमला

  • गंभीर हालत में इलाज के लिए प्रयागराज में कराया गया भर्ती
  • पीड़िता की मां ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

बांदा। शहर के पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौंसले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। चार माह पूर्व एक युवक को शहर में सरेआम रंगदारी न देने पर दबंग पड़ेसी ने उसी पर चाकू से पेट में ताबड़तोड़ वार करते हुए घायल कर दिया। दबंग के हमले से युवक का पेट कई जगह से फट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर होने पर प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया गया। जहां पर उक्त युवक का इलाज जारी और हालत नाजुक बनी हुई है। उधर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट मामूली धाराओं में दर्ज करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पीड़िता की मांग ने एसपी से मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की है। 

एसपी को दिये शिकायती पत्र में शहर निवासी कमलादेवी सोनी ने बताया कि उसके पति के एक पूर्व मृत्यु हो चुकी है। उसके पुत्र आशीष सोनी द्वारा मोटर साईकिल का कार्य कालुकुआं में किया जाता है। बीती 2 नवंबर की शाम सुशील कुमा श्रीवास पुत्र रामस्वरूप श्रीवास द्वारा उसके पुत्र को पार्वती गेट के सामने रोकते हुए रंगदारी के तौर पर पांच सौ रूपये देने को कहा। रूपये न देने पर उसके पुत्र आशीष के पटेल ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां से उसके प्रयागराज रिफर कर दिया गया। प्रार्थिया के पुत्र का इलाज प्रयागराज में लगातार जारी है। उधर पुलिस ने मामले में तहरीर मिलन पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया। लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया। महिला ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग एसपी से की है।

युवक ने खाया जहरीला पदार्थ अस्पताल में भर्ती

बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरका थाना क्षेत्र के समगरा गांव में एक 22 वर्षीय युवक ने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया हैं, जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है, मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत समगरा गांव का है। 

जहां के रहने वाले रामानंद निषाद पुत्र बलराम निषाद उम्र 22 वर्ष, घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया हैं, जैसे ही हालत बिगड़ते हुए परिजनों ने देखा तो बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पत्नी वियोग में फांसी पर झूला युवक, मौत

  • बदौसा थाना क्षेत्र के ग्राम दुबरिया की घटना

बदौसा(बांदा)। थाना क्षेत्र के ग्राम दुवरिया में बीमारी और पत्नी के वियोग में 30 वर्षीय रामबाबू निसाद नें 10 बजे फांसी में लटक कर आत्महत्या कर लिया। मालूम हो कि बदौसा थाना क्षेत्र के ग्राम दुवरिया के केवटरा मुहल्ला निवासी रामबाबू निषाद उम्र 30 वर्ष पुत्र किशोरी निषाद का कपसेठी कर्वी जनपद चित्रकूट में विवाह हुआ था इनको दो बेटा और दो बेटियां हुई। रामबाबू क्षय रोग का मरीज हो गया तो बीबी बच्चों को ले कर अपने मायके चली गयी इधर रामबाबू पत्नी की जुदाई और टीबी की बीमारी का दंश अकेले झेलता रहा। 

आज सुबह पत्नी को  फोन किया कि अगर तुम नहीं आयी तो मेरा मरा मुंह देखने न आना। बीमारी के कहर और पत्नी वियोग में मृतक नें घर में 25 मार्च 2022 की सुबह 10 बजे रस्सी के फंदे में लटक कर जान दे दिया। पति की धामकी पर पत्नी आयी तो देखा कि वह फांसी में लटक रहा था। घटना की सूचना पर बदौसा पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में ले कर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बांदा भेज दिया।

नटखट बचपन स्कूल मे रिजल्ट डिक्लेरेशन डे मनाया गया

अतर्रा/बांदा। शुक्रवार को नगर के नटखट बचपन इंटरनेशनल एमिटी स्कूल में रिजल्ट डिक्लेरेशन डे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि प्रोफेसर तरुण शर्मा, अतर्रा पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, अतर्रा द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर मनाया गया। बच्चों ने आए अतिथिगणों का सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत व फूल मालाओं   से अभिवादन किया ।बच्चों ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांध दिया। विद्यालय द्वारा आयोजित असेसमेंट (परीक्षा मूल्यांकन) में क्लास से बेबी कृति यादव, दिव्यांशी यादव, बेबी अनुष्का केसरवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बेबी पलक यादव, बेबी आयुशा मौर्या, मास्टर रेयांश गुप्ता, मास्टर शिवम् कुशवाहा, मास्टर शिवांश गौतम, बेबी प्राप्ति कश्यप, बेबी श्रेया गुप्ता ने सेकंड रैंक प्राप्त किया। 

मास्टर आशीष यादव, मास्टर हार्दिक , मास्टर वेदांत गुप्ता, बेबी श्रीनिका कायथ और बेबी हुंजा शेख ने थर्ड रैंक प्राप्त की। बेबी आयुषी रैकवार ने फर्स्ट रैंक  प्राप्त किया जबकि बेबी अदित्री सिंह, मास्टर शौर्य मिश्रा, मास्टर हार्दिक कुशवाहा ने सेकंड रैंक प्राप्त किया और बेबी लक्ष्मी गुप्ता, पार्थ यादव, मास्टर युग यादव, मास्टर आयुष शर्मा, मास्टर जतिन कुशवाहा, मास्टर श्रेयांश मिश्रा, मास्टर देव तिवारी ने थर्ड रैंक प्राप्त की। मास्टर अनुराग सोनी, बेबी शिवान्या सिंह, मास्टर अर्निक श्रीवास्तव ने फर्स्ट रैंक प्राप्त की जबकि बेबी यशी गुप्ता, मास्टर कृष्णा मिश्रा, बेबी रुद्राक्षी अरजरिया, मास्टर आर्यन गुप्ता, मास्टर रुद्र कशौंधन, मास्टर विनय तिवारी, मास्टर शौर्य गुप्ता, मास्टर आर्यन मिश्रा, मास्टर आरव गुप्ता, मास्टर शिवाय सोनी ने सेकंड रैंक प्राप्त की और बेबी आराध्या मिश्रा, मास्टर समर कुशवाहा, मास्टर कार्तिक यादव बेबी वंदना शर्मा, मास्टर वंश शिवहरे, बेबी पलक यादव, बेबी रक्षा गौतम, मास्टर अर्णव भारती ने थर्ड रैंक प्राप्त किया। 

बेबी हिमाक्षी भारद्वाज, बेबी तमन्ना गुप्ता, मास्टर शशांक कुशवाहा, बेबी अनन्या कुशवाहा ने सेकंड रैंक प्राप्त किया जबकि बेबी अनन्या गुप्ता, बेबी नित्या गुप्ता, मास्टर दिव्यांश गौतम, मास्टर नैतिक कुशवाहा, मास्टर सुमित कुशवाहा ने थर्ड रैंक प्राप्त किया। क्लास-2दक से मास्टर अंशुमान लखेरा, मास्टर अंशुमन कुमार ने थर्ड रैंक प्राप्त की। ब्सें-3तक से मास्टर शौर्य त्रिपाठी ने फर्स्ट रैंक प्राप्त किया जबकि मास्टर देवांश गुप्ता, मास्टर अंकित गौतम, बेबी दीपांशी जाटव, बेबी श्रृष्टि जाटव, बेबी श्रुति मिश्रा ने सेकंड रैंक प्राप्त किया जबकि मास्टर वैभव साहू, बेबी स्नेहा गर्ग, बेबी अनुष्का चौरसिया,बेबी अनन्या गुप्त, मास्टर गोपाल, मास्टर रुद्र प्रताप ने थर्ड रैंक प्राप्त किया। ब्सें-4जी से मास्टर हर्ष नामदेव, मास्टर तन्मय जाटव ने फर्स्ट रैंक प्राप्त किया। मास्टर कार्तिक भारद्वाज, मास्टर कृतांश सोनी, हर्षित शिवहरे, मास्टर उत्कर्ष कुशवाहा ने थर्ड रैंक प्राप्त किया। 

मास्टर बेबी खुशी,  नमन ने नमन गर्ग, मास्टर अंकित ने थर्ड रैंक प्राप्त किया। विशिष्ट अतिथि व अभिवावक गौरव श्रीवास्तव डाक्टर राजीव सविता, शिवम् द्विवेदी, सुशील त्रिपाठी, भागवत गुप्ता, सूरज बाजपेई व बबलू नामदेव ने सेशन 2021-22  में वर्ष भर चलने वाली विद्यालय की ऑफलाइन व  ऑनलाइन क्लासेज व विभिन्न  एक्टिविटीज के आयोजनों की सराहना की । विद्यालय के डायरेक्टर मिस्टर राकेश गुप्ता ने नए सेशन 2022-23 की शैक्षणिक  चुनौतियों पर प्रकाश डाला व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष  श्रीमती गीता गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में शिक्षिकाएं सीता गुप्ता, संध्या चौरसिया, रक्षा गौतम, नेहा गुप्ता, पूजा मिश्रा, खुशी गुप्ता, वर्शिता,  रीतू तोमर, भारती तिवारी, क्षमता सिंह, महेंद्र तिवारी, ऋषभ चतुर्वेदी सहित सभी अभिभावक उपस्थित रहे।

भागवत कथा में मौजूद है जीवन का सारः पं.ज्ञानेन्द्र मिश्र

  • भागवत कथा के पूर्व शहर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

बांदा। आवास विकास जिला अस्पताल के सामने से श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बैण्ड बाजे के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे, युवती व महिलाओं ने हिस्सा लिया। सुबह के समय कलश के साथ महिला पुरुषों ने बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में सबसे आगे भागवत को सर पर उठाये संदीप गुप्ता डा0 प्रदीप गुप्ता परिवार के सभी सदस्य सम्मिलित हुए । श्रीमदभागवत कथा  के ब्यास श्री धाम वृंदावन से पधारे आचार्य पंडित ज्ञानेंद्र मिश्र श्रीमदभागवत कथा के महत्व को समझाते हुए कहा कि भागवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद है आवश्यकता है निर्मल मन ओर स्थिर चित्त के साथ कथा श्रवण करने की। भागवत श्रवण से मनुष्य को परमानन्द की प्राप्ति होती है। 

भागवत श्रवण प्रेतयोनी से मुक्ति मिलती है। चित्त की स्थिरता के साथ ही श्रीमदभागवत कथा सुननी चाहिए। भागवत श्रवण मनुष्य के सम्पूर्ण कलेश को दूर कर भक्ति की ओर अग्रसर करती है। मनुष्य जब अच्दे कर्मा के लिए आगे बढता है तो सम्पूर्ण सृष्टि की शक्ति समाहित होकर मनुष्य के पीछे लग जाती है ओर हमारे सारे कार्य सफल होते है। ठीक उसी तरह बुरे कर्मा की राह के दौरान सम्पूर्ण बुरी शक्तियॉ हमारे साथ हो जाती है। इस दौरान मनुष्य को निर्णय करना होता कि उसे किस राह पर चलना है। छल ओर छलावा ज्यादा दिन नहीं चलता। छल रूपी खटाई से दुध हमेशा फटेगा। 

छलछिद्र जब जीवन में आ जाए तो भगवान भी उसे ग्रहण नहीं करते है- निर्मल मन प्रभु स्वीकार्य है। छलछिद्र रहित ओर निर्मल मन भक्ति के लिए जरूरी है।पहले दिन भगवान के विराट रूप का वर्णन किया गया। इसे सुन श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। भजन, गीत व संगीत पर श्रद्धालु देर तक झूमते रहे।श्रीमद भागवत कथा के इस पावन अवसर पर श्रोता के रूप में कमलेश, श्रीमती अंजना, डा0 प्रदीप गुप्ता डा0 सुधा गुप्ता, संदीप गुप्ता डॉ रजनी गुप्ता, पंकज श्रीमती अर्चना आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ