BANDA NEWS : बांदा की सात खास खबरों को पढ़ें



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

खप्टिहा 100/3 खदान के रास्ते पर की एसडीएम ने कार्यवाही

  • जेसीबी मशीना से हटाया गया अवैध पुल

बांदा। जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बना खप्टिहा 100/3 के अवैध खनन पर आखिरकार प्रशासन की निगाह टेढ़ी हो गई। लगातार कई दिनों से समाचार पत्रों में अवैध खनन की प्रकाशित हो रही खबरों के बाद शुक्रवार को पैलानी एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने नदी की जलधारा को रोककर बनाया गये अवैध पुल को जेसीबी मशीन से ढहाते हुए खनन माफिया रॉय के मसूंबों पर पान फेर दिया।

पैलानी एसडीएम सुरभी शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा तहसीलदार के साथ मिलकर आज खप्टिहा 100/3 की खदान के रास्ते में अवैध रूप से नदी की जलधारा को रोककर बनाये गये पुल को जेसीबी से ढहा दिया गया है। बताया कि उनको लगातार जनप्रतिनिधियों से शिकायतें के मिलने के अलावा लगातार जनता द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसके बाद उनके द्वारा कार्यवाही की गई है।

अन्नाप्रथा को समाप्त करने क लिए मण्डल के सभी जिलाधिकारी बनायें कार्ययोजनाः आयुक्त

  • समीक्षा बैठक में आयुक्त ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

बांदा। चित्रकूटधाम मण्डल में अन्नाप्रथा को धीरे-धीरे समाप्त करने के लिए मण्डल के सभी जिलाधिकारी कार्ययोजना बनाकर कार्य करें तथा ग्राम पंचायत स्तर पर उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा किसानों की बैठक कर उन्हें जागरूक किया जाए कि वे अपने पालतू पशुओं को न छोडें। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने उपरोक्त निर्देश पशुपालन विभाग की आयुक्त कार्यालय में सम्पन्न बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि मण्डल की सभी गौशालाओं में छाया तथा पानी की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। इसके साथ ही सभी गौशालाओं में भूसे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्री सिंह ने कहा कि बडे किसानों से गौशालाओं के लिए दान में भूसा प्राप्त किया जाए। 

आयुक्त ने कहा कि जो किसान 25 कु0 या उससे अधिक भूसा दान करेंगे वह उनके खेत व घर पर जायेंगे। आयुक्त ने निर्देश दिये कि सभी बेसहारा पशुओं को एक सप्ताह में संरक्षित कराया जाए। इसके साथ ही जो लोग पालतू पशुओं को छोड दे रहे हैं उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। श्री सिंह ने निर्देश दिये कि जनसामान्य की सहभागिता से अधिक से अधिक पशुओं को संरक्षित कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायतों की खाली पडी भूमि पर चारे की बुवाई करायी जाए।

आयुक्त ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि मण्डल के सभी जनपदों में एक सप्ताह के अन्दर सभी ग्राम पंचायतों में बैठकें करायी जायें जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल तथा अधिक से अधिक किसानों की सहभागिता करायी जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक जनपद में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाए जिसके माध्यम से प्रतिदिन सभी गौशालाओं से पशुओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जाए। श्री सिंह ने निर्देश दिये कि पशु चिकित्सकों का ग्राम पंचायतवार भ्रमण का रोस्टर बना दिया जाए जिससे उनके गॉव में जाने पर अधिक से अधिक पशुओं का उपचार हो सके।

आयुक्त ने निर्देश दिये कि कृतिम गर्भाधान को बढाने के लिए शुल्क की धनराशि 100 रूपये से 50 रूपये करने का र्प्रस्ताव मुख्य सचिव को भिजवाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विगत वर्ष से बधियाकरण का पैसा पशुपालन विभाग को प्राप्त नही हो  रहा है। बधियाकरण का पैसा जारी कराने के लिए भी शासन को पत्र लिखवाया जाए। आयुक्त ने जनपद वार संरक्षित पशुओं की विस्तार से समीक्षा की तथा जनपद महोबा में लक्ष्य  के सापेक्ष कम पशु संरक्षि त होने पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोबा का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी कराये जायें। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र पाण्डेय, संयुक्त निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, उप निदेशक पशु पालन तथा सभी जनपदों के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

अनुशासन में रहकर करें सेवाकार्यः कुलपति

  • राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ  

बांदा। आज बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. नरेंद्र प्रताप सिंह की प्रेरणा से बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई प्रथम व इकाई चतुर्थ (कृषि महाविद्यालय) एवं इकाई तृतीय (वानिकी महाविद्यालय) व इकाई द्वितीय व पंचम (उद्यान महाविद्यालय) के तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओ का सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन कार्यक्रम उनके द्वारा चयनित ग्राम क्रमशः टिकरीए कनवाराए लुधौराए मवई बुजुर्गए एवं पट्टनपुरवा में किया गया। जिसमें सात दिनों 22-28-मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के माध्यम से स्वच्क्षता, पर्यावरण सुरक्षा, कोविड-19 से बचाव, अपशिष्ट पदार्थों का अपघटन, नशा उन्मूलन, मतदाता अधिकार, यातायात सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कृषि  विकास की सरकारी योजनाओ, उपभोगता अधिकार जैसे विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। 

आज शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा टोली बनाकर आस-पास के क्षेत्रो की साफ-सफाई की गई एवं ग्रामीणजनो को अपने आस-पास के स्थानों को साफ-सूथरा रखने के लिए प्रेरित किया गया एवं गन्दगी से होने वाली हानि के प्रति जागरूक किया गया ।   शिविर में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 वी0 के0 सिंह ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुवे सात दिवसीय विशेष शिविर में उनके योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कियाएवं आपसी सहयोग के साथ सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. एके  चौबे ने एनएसएस के शिविर में सात दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों के विषय में बताया एवं अनुशासन में रहकर कार्य  करने की सलाह दी। 

साथ ही शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाये भी दी। इस अवसर पर आधिष्ठाता वानिकी डा0 संजीव कुमार एवं सम्बन्धित ग्रामप्रधान  तथा ग्रामीण भी उपस्थित रहे। शिविर के प्रथम दिन के आरम्भ में स्वयंसेवको द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत व संकल्प गीत एवं अंत में राष्ट्र गान गाया गया।  कार्यक्रम के अंत में सम्बन्धित इकाईयो के कार्यक्रम अधिकारी  डॉ. मुकेश कुमार मिश्र, डॉ मयंक दुबे, डॉ बालाजी विक्रम, डा बृजेंद्र कुमार सिंह और डॉ चंद्रकांत तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगन्तुको को धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्मार्ट फोन पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे

  • राजकीय महाविद्यालय पिपरहरी में जिलाधिकारी ने दिए स्मार्टफोन

बांदा। प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को दिये जा रहे निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के तहत आज जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने राजकीय महाविद्यालय पिपरहरी में वार्षिकोत्सव के मौके पर छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि सरकार के द्वारा दिये जा रहे स्मार्टफोन आगे तकनीकी पढ़ाई में बहुत ही कारगर साबित होंगे। इससे पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभाग को निखारने का मौके मिलेगा। इस मौेके पर समारोह में डा.भूप नारायण सिंह, अनुरूद्ध सिंह, सुखेश कुमार, ओमप्रकाश, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

छात्राओं को महिला स्वास्थ्य के दिए टिप्स

  • 40 छात्राओं की दो दिवसीय कार्याशाला शुरू
  • महाविद्यालय और सिफ्सा के तत्वावधान हुआ आयोजन 

बांदा। किशोर स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए छात्राओं को टिप्स दिए गए। राजकीय महिला महाविद्यालय एवं सिफ्सा के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का दूसरा सत्र शुरू किया गया। इसमें छात्राओं को अपने आस-पास के अन्य किशोर-किशोरियों के बीच स्वास्थ्य संबंधी जागरूक लाने के बारे में बताया गया। प्राचार्य डा. दीपाली गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के 40-40 के बैच बनाकर छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद छात्राएं अपने आसपास के लोगों को स्वास्थ्य व स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताएंगे, जिससे कि आमजन में स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

कार्यक्रम अधिकारी/मास्टर ट्रेनर डा. सबीहा रहमानी ने पहले सत्र में एनएसएस की 25 पीयर एजुकेटर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब दो दूसरे सत्र में 40 छात्राओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, पोषण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, प्री टेस्ट, लिंग भेद, कोविड, हिंसा, नशाखोरी से बचाव, असंक्रामक रोग, माहवारी स्वच्छता आदि के बारे जानकारी दी। प्रवक्ता ज्योति मिश्रा ने भी छात्राओं को जानकारी दी। डा. अस्तुतिवर्मा व डा. सुधार तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

राजाराम महाविद्यालय में हुआ स्मार्ट फोन का वितरण

बांदा। पं. केदारनाथ राजाराम महाविद्यालय कमासिन मे आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में अंतिम वर्ष के 115 छात्र छात्राओं को प्राचार्य डा. अजीत कुमार पांडेय द्वारा स्मार्टफ़ोन का वितरण किया गया।

फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गये सभी ने उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ़ उपस्थित रहा।

चिंगारी सम्मेलन में घरेलू हिसां से पीड़ित महिलाओं का उभरा दर्द

  • देवरती समाधान केन्द्र में सुनी गई महिलाओं की समस्या
  • मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विशम्भर यादव रहे मौजूद

बांदा। देवरती समाधान केन्द्र के बैनर तले विद्या धाम समिति अतर्रा में महिलाओं की समस्याओं को सुना गया। इस मौके पर बबेरू विधानसभा के विधायक विशम्भर सिंह यादव मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में साकेत बिहारी मिश्र द्वारिकेश सिंह मण्डेला लल्लू राम व सुप्रीम कोर्ट की वकील मंगला वर्मा व हाईकोर्ट के अधिवक्ता संतोष सिंह मौजूद रहे। आयोजित चिंगारी सम्मेलन में देवरती समाधान केन्द्र के बैनर तले महिलाओं की घरेलू हिंसा के बारे में वार्ता की गई है। लगभग चालीस गांवों से आई घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं ने अपना अपना दर्द बयां किया। 

कार्यक्रम में मौजूद सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता मंगला वर्मा ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए टिप्स दिए जिसमें उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को सबूत के साथ थाना में रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए या फिर न्यायालय की शरण लेकर खुद के साथ हो रही हिंसा से मुक्ति पानी चाहिए। हाईकोर्ट के वकील संतोष सिंह ने कहा कि महिलाओं के साथ आए दिन अपराध के मामले बढ़ रहे हैं पुलिस राजनीतिक शिकार के चलते महिलाओं की मदद करने से कतराती है तो कोर्ट का सहारा जरूर लेना चाहिए। चिंगारी संगठन की महिलाओं ने जोरदार नारा ष् नारी हूं चिंगारी हूंष् देते हुए खुद के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लामबंद होने की बात कही है।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक विशम्भर सिंह यादव ने कहा कि महिलाओं पर आये दिन हिंसा हो रही हैं। ऐसी हिंसा पर लगाम कैसे लगे उसके लिए चिंगारी संगठन जैसे संगठनों के जरिए हिंसा पर रोक लगाने का प्रयास सराहनीय है उन्होंने हमेशा मदद का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम के संयोजक राजा भैया ने सभी का धन्यवाद दिया और महिला हिंसा की लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक लड़ने के लिए आश्वस्त किया है। इस मौके पर रूबी जैनब रुखसाना  द्वारिकेश सिंह मण्डेला, वरिष्ठ अधिवक्ता बांदा समाजिक कार्यकर्ता राम भाई बृजमोहन यादव सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चिंगारी संगठन की प्रमुख मुबीना ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ