बांदा की आठ टॉप न्यूज, पढ़ें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

सीओ ने निस्तारण के संबंध में अर्दली रूम की किया बैठक

बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमासिन थाना पर बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन में अपराधियों एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के क्रम पर व लंबित पड़ी विवेचना को निस्तारण समय से करने हेतु बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सिया राम के द्वारा कमासिन थाने पर पहुंचकर कमासिन थाने के सर्किल के सभी उपनिरीक्षक व हलका इंचार्ज को बुलाकर अर्दली रूम की बैठक की गई है। 

वहीं सभी उपनिरीक्षक से लंबित पड़ी विवेचना व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चर्चा की गई है, और निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द अपनी अपनी विवेचना ओं को समय से निस्तारण करके लंबित पड़ी विवेचना ओं को त्वरित निस्तारण किया जाए, और जो अपराधी अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं, और वांछित चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है, और क्षेत्र में भयमुक्त करने के लिए समय-समय पर गश्त वह क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया है, इस मौके पर कमासिन थाना का समस्त स्टाफ मौजूद रहा हैं।

कैथी बाजार की खोवा मण्डी में प्रशासन ने मारा छापा

  • मिलावट खोर खोया व्यापारियों में मची भगदड़
  • टीम ने बड़ी मात्रा में जब्त किया मिलावटी खोवा

बांदा। होली का त्योहार आते ही मिलावटखोरी का दौर तेज हो गया है। शहर की खोवा मण्डी में सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा तो मिलावटखोर खोवा विक्रेताओं में भगदड़ मच गई। तमाम लोग खोवा उठाकर मौके से भाग निकले जबकि कई विक्रेता खोवा की डलिया छोड़कर भाग गए। जांच टीम ने तकरीबन 50 किलो खोवा मिलावटी होने पर जब्त किया है। 

होली के त्योहार के चंद दिन ही शेष बचे हैं। इस दौरान हर घर में गुझिया और खोवा से निर्मित पकवान बनाए जाते हैं। यकायक खोवा की बिक्री भी अधिक हो जाती है। ऐसे में मिलावटखोरों की चांदी हो जाती है। सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने खोवा मंडी में छापा मार दिया। छापामार कार्रवाई से खोवा मंडी में भगदड़ मच गई। खोवा विक्रेता डलिया उठाकर मौके से भाग निकले। कुछ खोवा से भरी डलिया छोड़कर गायब हो गए। टीम ने 50 किलो मिलावटी खोवा जब्त कर दिया। इसके बाद टीम ने सरांय स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स की दुकान में छापा मारा। 

वहां से चिप्स और पापड़ के दो नमूने लिए। खोवा मण्डी में जमुना पाल निवासी छतरपुर का सेंपल लिया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि छापा मार कार्रवाई प्रतिदिन चलेगी। उन्होंने खोवा का एक, चिप्स पापड़ के दो और जीआईसी ग्राउंड में दूध के तीन नमूने लिए हैं। छापामार टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागेश चौधरी, सौरभ उत्तम, महेंद्रपाल समेत पुलिस बल मौजूद रहा।

मार्ग हादसे में सिंचाई विभाग का जेई घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बांदा। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से सिंचाई विभाग का जेई गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया। चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा गांव निवासी रामबाबू (28) पुत्र रामचंद्र हमीरपुर में सिंचाई विभाग में जेई के पद पर काम करता है। वह सोमवार की सुबह बाइक से कार्यालय जा रहा था। तभी जसपुरा थाना क्षेत्र के कुम्हरिया डेरा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। 

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। ग्रामीणों ने देखा तो एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस कर्मियों ईएमटी राजेश और चालक नीतेश ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से मिले मोबाइल नंबर पर घरवालों को जानकारी दी गई। सूचना पाकर पिता भी अस्पताल पहुंच गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया।

शराब का अधिक सेवन करने से हुई युवक की मौत

  • पैलानी थाना क्षेत्र के चौकी पुरवा गांव की घटना 

बांदा। बीती रात युवक ने अधिक शराब पी ली। नशे की हालत में युवक सोया तो फिर उठ नहीं सका। उसकी मौत हो गई। सुबह घरवालों ने देखा तो हिलाया डुलाया। बाद में नजदीक के अस्पताल ले गए। वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पैलानी थाने के चौकी पुरवा गांव निवासी राजकुमार (25) पुत्र नरबदिया मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। तीन दिन पहले उसकी दादी जगिया की असमय मौत हो गई थी। 

रविवार को शुद्धता थी। शुद्धता के बाद राजकुमार ने छककर शराब पी। घरवालों ने किसी तरह उसे कमरे में लिटा दिया। सुबह जब देर तक राजकुमार कमरे से बाहर नहीं निकला तो मौके पर पहुंचे छोटे भाई बुद्धराज ने उसे हिलाया डुलाया। लेकिन कोई हरकत नहीं की। उसने परिवार के अन्य लोगों को बताया। परिजन उसे लेकर नजदी के अस्पताल ले गए, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई बुद्धराज ने बताया कि बचपन में मां रामश्री की मौत हो गई थी। सात साल पहले पिता की कैंसर की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। घर में सिर्फ दो ही भाई थे। मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते थे। बुद्धराज का कहना है कि अधिक शराब पी लेने से राजकुमार की मौत हुई है।

खेत में काम कर रहे किसान को सर्प ने डसा, मौत

बांदा। खेत में काम करते समय किसान को सर्प ने डस लिया। जब तक घरवाले कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहगंज थाना क्षेत्र के कंदोहरा गांव निवासी दादू उर्फ दादूराम (58) पुत्र रामसजीवन रविवार की दोपहर खेत में काम कर रहा था। तभी पुआल में छिपे सर्प ने उसकी उंगली में डस लिया। कुछ देर के बाद उसकी हालत खराब हो गई। परिजनों ने जब तक ओझा को बुलाया, तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के दामाद विनोद यादव ने बताया कि दादूराम किसानी करता था। उसके एक बेटा और चार बेटी हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

ओरन कस्बे में गहराया पेयजल संकट

ओरन/बांदा। पाइप लाइन टूटने से पूरे नगर की जलापूर्ति बाधित मची पानी की त्राहि-त्राहि।किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा डाल रहे केबल से पाइप लाइन टूटने से पूरे नगर की 2 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है नगर के समाजसेवी रमाकांत त्रिपाठी, श्रीकांत आशू शिवहरे, विनय शिवहरे, जितेंद्र लाला, रोहित आदि ने जल्द पाइपलाइन ठीक करा पेयजल आपूर्ति चालू करने की मांग की है।

दबंक ट्रक चालक ने दो युवकों को बेदर्दी से पीटा

बांदा। सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा को हटाने को लेकर हुए विवाद में ट्रक चालक ने दो ई-रिक्शा चालकों को लोहे की राड से मारकर लहूलुहान कर दिया। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। आरोपी ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शहर के चमरौडी मुहल्ला निवासी आकाश (22) पुत्र जगपत ई-रिक्शा चलाता है। वह बालू खाली करने के बाद खाली रिक्शा लेकर घर जा रहा था। तभी सुतरखाना के बाद वह खाली रिक्शा सड़क किनारे खड़ा करके गुटखा लेने लगा। 

इसी बीच एफसीआई गोदाम से गेहूं लादकर ट्रक जा रहा था। ट्रक चालक ने आकाश से रिक्शा किनारे करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया। दो लोगों ने आकाश को लोहे की राड से पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच नजदीक में ही खड़े दूसरे रिक्शा चालक दीनदयाल (27) पुत्र रामफल निवासी पल्हरी बचाने आया तो उसे भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।

युवक ने गटका जहर

बांदा। गिरवां थाना क्षेत्र के बिगहना गांव निवासी अभय (19) ने रविवार की रात पिता की डांट से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत खराब होने पर घरवालों को जानकारी हो सकी। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ