बांदा की पांच खास फटाफट खबरों को पढ़ें



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

युक्रेन में फंसे नागरिकों की वापसी की मांग, छात्र नेताओं ने पीएम को भेजा ज्ञापन

बांदा। रूस-युक्रेन के युद्ध के दौरान युक्रेन में फंसे छात्रों की सकुशल वापसी की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने प्रधानमत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर उनकी सकुशल वापसी व युद्ध के दौरान मारे गए छात्र के परिजनों को पचास लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। पीएम को भेजे ज्ञापन में छात्र नेता लवसिन्हा ने कहा है कि भारत के 10000 से भी अधिक भारतीय छात्र छात्राएं एवं भारतीय नागरिक यूक्रेन के शहरों एवं सीमाओं पर फंसे हुए हैं। जो लगातार भारतीय दूतावास से संपर्क बनाने में लगे हुए हैं। लेकिन विदेशी समाचारों पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो रही है कि उनका संपर्क वहां पर नहीं हो पा रहा है और जो भारतीय दूतावास यूक्रेन में मौजूद हैं। 

उनकी ज्यादा मदद नहीं कर पा रहे हैं। वह उनसे संपर्क भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय छात्र छात्राओं एवं नागरिकों के सकुशल भारत वापस लाएं जाए एवं कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरअप्पा जो हवेरी जिले के रहने वाले थे जिनका यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में मारे जाने की खबर आई है। वह पहले छात्र है जो इस युद्ध में मारे गए हैं। उनके परिवार को भारत सरकार पचास लाख की सहायता प्रदान करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो सभी छात्र-छात्राएं आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के छात्र नेता शैलेंद्र कुमार वर्मा, अतुल साहू छात्र नेता पंडित जे एन पी.जी कालेज महाविद्यालय ,बांदा उत्कर्ष कुमार जिला मंत्री उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

युक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनां से मिला भाजपा का प्रतिनिधि मण्डल

  • परिजनां को भाजपा नेताओं ने बंधाया ढांढस

बांदा। यूक्रेन में जारी संकट के बीच भाजपा द्वारा गठित प्रतिनिधि मंडलों ने बुधवार को यूक्रेन में फंसे बांदा जिले के 5 छात्रों के घर जाकर उनके परिजनों से मिल, उनका हालचाल जाना तथा उन्हें ढांढस बंधाते हुए छात्रों के सकुशल वापसी का भरोसा दिलाया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन में बुरी तरह फंसे भारतीय छात्रों को निकालने का काम ऑपरेशन गंगा के तहत किया जा रहा है। यूक्रेन में फंसे जनपद के 5 छात्रों के परिवारों से मिलने के लिए भाजपा जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में पांच टीमें गठित की गई है जिन्होंने बुधवार को छात्रों के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मिलते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। 

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल बबेरू क्षेत्र के कोटेदार का डेरा, ग्राम समगरा पहुंचा जहां यूक्रेन में फंसे छात्र आलोक चंद्र के घर पहुंच परिवारी जनों से भेंट की और भारत सरकार की योजना से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में बबेरू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अजय पटेल, जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुशीला नामदेव तथा सुनीता वाल्मीकि ने छात्र के पिता जगरूप कश्यप से बातचीत की। भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, राजाराम साहू, कुलदीप त्रिपाठी ने यूक्रेन में फंसे बिसंडा के छात्र नीरज गुप्ता के घर पहुंच कर, उनके पिता नरेश चंद्र गुप्ता और परिवार से मिलकर शीघ्र सकुशल घर वापसी का भरोसा दिलाया। 

इस अवसर पर किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला ने कहा कि यूक्रेन से कई हजार नागरिकों को सुरक्षित भारत लाया जा चुका है। भारत ने केन्द्र सरकार के चार मंत्रियों को वहां भेज दिया है। भारत अपने नागरिकों की सकुशल सुरक्षित वापसी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। कमासिन ब्लाक प्रमुख राजेंद्र गर्ग के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष ओरन रामबाबू त्रिपाठी, उमा सिंह तथा गायत्री राजपूत ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल के रूप में कमासिन क्षेत्र के ग्राम रानीपुर पहुंचे जहां यूक्रेन में फंसे छात्र मनीष शुक्ला के घर पहुंचे उनके पिता फूल चंद्र शुक्ला एवं छात्र की मां सहित घर परिवार से मिलकर उन्हें ढाढस बधाया और छात्र के शीघ्र घर वापसी का भरोसा दिया। 

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष भाजपा जागृति वर्मा, जिला महामंत्री भाजपा कल्लू सिंह राजपूत, पूर्व चेयरमैन राज कुमार राज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आरिफ खान ने भाजपा के प्रतिनिधि मंडल के रूप में बांदा सब्जी मंडी रोड, छावनी पहुंच कर यूक्रेन में फंसी छात्रा अलीशा मंसूरी के परिवार से मुलाकात की और शीघ्र सकुशल घर वापसी का भरोसा दिलाया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष भाजपा नेता ममता मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि भारत सरकार द्वारा यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते यूक्रेन में फंसे छात्रों को लगातार निकाला जा रहा है। उत्तर प्रदेश के जितने भी छात्र वहां फंसे हैं उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए निशुल्क व्यवस्था की गई है।

इसी तरह नरैनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओम मणि वर्मा के नेतृत्व में प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कालीचरण बाजपेई, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरिता गुप्ता तथा सुधा सिंह बदौसा क्षेत्र के ग्राम बरछा पहुंच कर यूक्रेन में फंसे छात्र आशीष गुप्ता के परिवार से मिले और आशीष के माता पिता से मिलकर छात्र की सकुशल, सुरक्षित घर वापसी का भरोसा दिलाते हुए उन्हें भारत सरकार की योजना से अवगत कराया।

नरैनी कस्बे में धूमधाम से निकली शिवबारात 

  • जगह-जगह भक्तों ने किया भव्य स्वागत

नरैनी/बांदा। कस्बे में महा शिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर शिव जी की बारात बड़े ही धूमधाम से पूरे कस्बे में घूमी।लेकिन जब बारात करतल मार्ग में जाने लगी तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगो को रोक दिया।जिससे शिव बारात में शामिल लोग भड़क गए। सूचना पाकर पहुचे कोतवाली निरीक्षक व क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पहले से निर्धारित रूट में ही जाने की अनुमति हैं। नरैनी कस्बे में महा शिवरात्रि के पर्व पर रात्रि में शिव बारात निकाले जाने का आयोजन हुआ। बारात रामलीला मैदान से शुरू कर कस्बे के बिहारी जू मंदिर, से अथाई रोड से फिर अतर्रा रोड से होते हुए कस्बे के बांदा रोड, कालिंजर रोड, होते हुए मुख्य चौराहे पर पहुच करतल रोड जाने लगी। तभी मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस ने जाने से रोक लगा दी। जिससे मौके पर मौजूद शिव भक्त भड़क गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुचे कोतवाली निरीक्षक राकेश तिवारी व क्षेत्राधिकारी ने लोगों को बताया कि पहले से निर्धारित रूट के मुताबिक ही बारात को घुमाए जाने की अनुमति हैं। मौके पर मौजूद बारात के साथ चल रही नगर पंचायत अध्यक्ष ओममनी वर्मा ने व अन्य लोगो ने पुलिस के द्वारा करतल मार्ग में जाने के लिए रोक लगाए जाने पर भड़क गए। पुलिस ने कार्यवाही का भय दिखाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस व लोगो के बीच काफी देर तक गुत्थमगुत्था होती रही। लेकिन पुलिसिया दबाव के चलते बारात को वापिस अतर्रा रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने संकट मोचन शिवालय  मंदिर पर बारात को ठहराया गया। 

वहां पर बारात का आयोजन कर रहे राकेश चौरसिया के द्वारा शिव बारात का स्वागत किया गया। तत्पश्चात फिर संकट मोचन मंदिर में पुजारी के द्वारा मंत्रोच्चारण और पुरोहित शिव विवाह का कार्य प्रारम्भ किया गया।कस्बे की चारों रोड़ों और बस्ती में संतोष गर्ग, सोनू करवरिया, कैलाश गुप्ता, ओम चौरसिया, विष्णु चौरसिया, नाथू राम जी गुप्ता, राज गुप्ता, गंगा राम गुप्ता अशोक सोनी आदि कस्बे के लोगों के द्वारा जगह जगह पर भगवान शिव की आरती उतारी गई। लोग अपने घर के सामने टेंट लगाकर किसी ने ठंडाई तो किसी ने बूंदी तो किसी ने हलवा खिला कर बारात का स्वागत किया।

घोड़ा-बग्घी के साथ निकाली गई कलश यात्रा

जसपुरा/बांदा। जसपुरा कस्बे के रामजानकी मन्दिर में हो रही भागवत कथा की शुरुवात कलश यात्रा से हुई। इससे पूर्व भक्तों ने गाजे-बाजे, घोड़ा-बग्घी के साथ कलश यात्रा निकाली। पुरे कस्बे में भ्रमण का महिलाओं ने लोगों को कथा स्थल पर आने का संदेश दिया। भक्तों के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। 

गाने-बाजे के साथ कलश यात्रा में बच्चीयों, किशोरियों तथा महिलाओं ने सिर में कलश रखकर कस्बे के मंदिरों-मंदिरों में जा जाकर पूजा अर्चना किया। वही कलश रखे हुए महिलाओं के द्वारा भक्ति मय गीत गए। कही कही पर बच्चीयों, किशोरियों तथा महिलाओं के द्वारा भक्ति संगीत के साथ नृत्य भी किया गया। तो कही पर घोडे के द्वारा किया नृत्य आकर्षण् का केंद्र रहा। इस कलश यात्रा को देखने के लिए सड़कों और अपने घरों की छत से लोगों ने देखकर कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रभु से कामना की। 

श्रीमद्भागवत कथा समापन हुआ, भण्डारे का आयोजन

बांदा। हर साल की तरह इस साल भी चिल्ला रोड स्थित हनुमान मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन हुआ। कथा व्यास के रूप में पं.शिवबली शास्त्री ने श्रोताओं को 7 दिन सहज और सुरुचिपूर्ण कथा रस का पान कराया। समापन अवसर पर सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। श्रीमद्भागवत कथा समापन के बाद बड़ी संख्या में भक्तों ने पंगत में बैठक भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। यहां से आने-जाने वाले लोगों के लिये भी प्रसाद का प्रबंध किया गया था। प्रसाद वितरण के लिये टेंट आदि का भी व्यवस्था की गई थी।

संयोजक देवीदास गिरि ने इस अवसर पर कहा कि गुरु की शक्ति परमात्मा की भक्ति से भी अधिक शक्तिशाली होती है। गुरु के द्वारा ही जीव भव बंधन से मुक्त होकर जीते जी मोक्ष प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभु की साधना का फल तभी मिलता है, जब भक्त शाकाहारी हो, पूरी तरह से नशा मुक्त होने के साथ चरित्रवान भी हो। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागत कथा के आयोजन का उद्देश्य है कि नई पीढ़ी के लोग इसका महत्व समझ सकें। कथा में यजमान के रूप में पंडित बड़ेलाल व सुशील शुक्ला उपस्थित रहे। इस मौके पर रमेश प्रजापति, रामकेश प्रजापति, आलोक द्विवेदी, विजय सिंह चौहान, भरत बाबू गुप्ता आदि शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ