CRIME NEWS : छेड़खानी एवं चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रतिकात्मक चित्र

छेड़खानी करने वाले युवक को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार

बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव में 45 वर्षीय विवाहिता को गांव के ही राम भजन उर्फ पप्पू  ने बीती शाम विवाहिता के घर सूना पाकर घर के भीतर घुस कर छेड़खानी की तथा विवाहिता द्वारा मना करने पर युवक ने गाली-गलौज व जांन से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़ा हुआ। 

वहीं पीड़िता ने परिजनों को सूचना दी। दूसरे दिन पीड़िता थाना पैलानी में पहुंचकर छेड़खानी समेत जांन से मारने की धमकी गाली गलौज को लेकर लिखित तहरीर दी तहरीर के आधार पर पैलानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष पैलानी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित युवक राम भजन के खिलाफ धारा 452 ,354, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

बाईक चोर गैंग का पर्दाफश, दो गिरफ्तार

  • नरैनी थाना पुलिस को मिली सफलता

नरैनी/बांदा। आपरेशन क्लीन के तहत बाइक चोरी करने वाले गैंग का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर आरोपी लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजे जाने का कार्य किया। इस दौरान पकड़े गए आरोपी गैंग बनाकर जनपद में विभिन्न जगहों पर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। जिसमे तीन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। कस्बे में बीते 8 मार्च को स्वास्थ्य केंद्र में तैनात अस्पताल कर्मी की बाइक चोरी की थी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी संतोष कुमार ने कोतवाली पुलिस को घटना के सभी सबूत सहित शिकायत पत्र दिया था। 

इसी प्रकार से एक अन्य बाइक चोरी नगर बाँदा के स्वराज कालोनी निवासी रजत कुमार पुत्र कामता प्रसाद नामदेव की पैसन गाड़ी नवम्बर माह में रेलवे स्टेशन के बाहर  से  चोरी की थी। जिसमे एक साथ बाइक चोरी की घटना को अनजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया।किसी अन्य घटना को अनजाम देने के इरादे से खड़े कच्चीसडक तिराहे के पास मंगलवार के पुलिस को आते देख भाग रहे थे। जिनको पकड़े जाने पर पूछताछ में दौरान पता चला कि आरोपी युवक मोतियारी गांव निवासी अरविंद आरख पुत्र नत्थू व तिंदवारा गांव के बच्ची पुरवा निवासी कमल कुमार पुत्र रामस्वरूप वर्मा व देवी दयाल पुत्र राजकुमार जनपद में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। 

तीनो अभियुक्त वांटेड लोग है जिनके खिलाफ नगर कोतवाली में बाइक चोरी का मामला पंजीकृत था। जिनकी तलाश नगर कोतवाली पुलिस कर रही थी। इसी प्रकार बीते दिनों कस्बे में हुई बाइक चोरी में इसी गैंग का हाथ रहा। जिनकी पहचान नरैनी पुलिस को अस्पताल परिसर से बाइक चोरी के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कर पकड़े गए सभी युवकों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ