CRIME NEWS : अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की दो मोटर साईकिलों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

चोरी की दो मोटर साईकिलों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

  • मटौंध थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  • गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद

बांदा। जिले के तेज तर्राट पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर जिले में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अभ्यस्त अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में मंगलवार थाना मटौंध पुलिस द्वारा मोटरसाइकिलल चोर गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी की गई 02 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गौरतलब हो कि विगत वर्ष नवम्बर महीने में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कालवनगंज से तथा थाना बिसंडा क्षेत्र से चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिस संबंध में स्थानीय थानों में अभियोग पंजीकृत किए गए थे तथा अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।

आज थाना मटौंध पुलिस थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 04 व्यक्ति चोरी की 02 मोटरसाइकिलों के साथ कहीं जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना मटौंध पुलिस बल के साथ बताये गये स्थान पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे पुलिस बल द्वारा व्यक्तियों को संदिग्ध मानकर पीछा कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अभियुक्त फरार हो गया।

अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

बांदा। मंगलवार को थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ किया गया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।जिले एसपी के निर्देश पर अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण व बिक्री  करने वाले अभियुक्तों पर जनपद की पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के आज बिसण्डा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त  पिंकू उर्फ शैलेन्द्र सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह निवासी बिलगांव को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त को कब्जे से एक अदद् तमंचा 12 बोर व 02 अदद् जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आनन्द कुमार व कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल हैं। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 02 अदद् हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवचरण प्रजापति पुत्र राजा निवासी छोटी बाजार शहर बांदा, रामभवन पुत्र सन्तू निवासी छोटी बाजार बांदा व सोनी कुमार पुत्र केदार निवासी बरुआ थाना गौरिहार जनपद छतरपुर एमपी शामिल हैं। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ