बांदा की छह खबरों को पढ़ें फटाफट


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

मण्डल मुख्यालय को लखनऊ फोरलेन से जोड़ने की मांग

  • भाजपा नेता ने केन्द्रीय मंत्री को भेजा ज्ञापन

बांदा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और अल्पसंख्यक मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष आरिफ खान ने केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी को लिखे पत्र में मांग की है कि लोकसभा क्षेत्र बांदा चित्रकूट सड़क मार्ग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मुख्यालय फोरलेन के माध्यम से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रचंड बहुमत की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्सव के रूप में मना रहे हैं। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के लिए दिए गए संकल्प भारत की एकता अखंडता और विश्वास के लिए मूल मंत्र साबित हुआ है।

भाजपा नेता ने कहा 2021-22 बजट में स्वास्थ की संरचना में बेहतरी, कृषि क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को सर्द्ढ्ता, किसानों की उपज की उचित मूल्य देकर उनकी आय दोगुनी करने में प्रतिबद्धता, सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को और विस्तार देने का लक्ष्य आधारभूत संरचना को मजबूती दी गई, अन्य किसी सरकार ने सड़क एवं परिवहन के लिए ना आज तक कोई योजना बनाई ना कोई लाभ क्षेत्र को कोई लाभ दिया, क्षेत्र के लोग आपसे अपेक्षा रखते हैं, अनुरोध है कि बुंदेलखंड क्षेत्र को राजधानी मुख्यालय लखनऊ से जोड़ा जाए इसकी स्वीकृति के लिए प्रभावी आदेश दिए जाए।

कानूनी शिक्षा में मिले आधी आबादी को आरक्षण

  • भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री को पत्रभेजकर की मांग

बांदा। कानूनी शिक्षा में लड़कियों को आरक्षण देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ने अपने पत्र में कहां है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना तभी जमीनी रूप से सार्थक होगी जब भारत सरकार कानूनी शिक्षा में भी लड़कियों को आरक्षण दे। जिससे भारत की लड़कियों का योगदान बढ़े।इसके लिए जरूरी है कि भारत के सभी विधि विश्वविद्यालय में विश्व विद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली की गाइडलाइंस और पूर्ण मानक लागू हो और इसके अलावा लड़कियों को कम से कम 50 प्रतिशत की ट्यूशन फीस में छूट प्रदान की जाए जो लड़कियां कानून के क्षेत्र में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से इंटीग्रेटेड डिग्री हासिल कर रही है।

 अशोक त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ ने अपने पत्र में भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण द्वारा पहली बार आयोजित महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में व्यक्त किए गए उद्गार जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं प्रबल रूप से महसूस करता हूं कि महिलाओं को हर स्तर पर हर राज्य में आरक्षण दिया जाना चाहिए। श्री जीतू ने अपने पत्र में श्रीमान मुख्य न्यायाधीश की बात को समर्थन देते हुए पत्र की एक प्रति भारत के कानून और न्याय मंत्री  किरण रिजिजू और भारत के शिक्षा मंत्री  धर्मेंद्र प्रधान को भी भेजी है  जीतू ने अपने पत्र में कहा है कि अब वर्तमान में इंडियन ज्यूडिशरी सर्विस की परीक्षा की तैयारी संघ लोक सेवा आयोग की भांति कराई जाए।

अशोक त्रिपाठी भाजपा नेता ने अपने पत्र में लिखा है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की भांति भांति कानून के क्षेत्र में तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के दौरान नियत भत्ता दिलाया जाए जिससे उत्साहवर्धन हो और मेडिकल और इंजीनियरिंग की भांति क्लैट की प्रवेश परीक्षा को नेशनल लॉ ऐडमिशन टेस्ट के रूप में विकसित करते हुए प्रवेश परीक्षा शुल्क जो वर्तमान में रुपए 4000 है इसे संपूर्ण जनहित और लोकहित में घटाने पर विचार किया जाए। इससे कानून के क्षेत्र में महिलाओं की स्थिति सुद्रण हो। पत्र की एक प्रति भारत के राष्ट्रपति महोदय के प्रमुख सचिव को भी भेजी गई है।

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति ने की केन नदी की आरती

बांदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति द्वारा केन नदी तट पर आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया।गौ रक्षा समिति के नगर मीडिया प्रभारी रजनीश प्रजापति ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मौजूद समिति के वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता ने कहा कि केन नदी का प्रदूषित हो ना हम सब पर एक प्रश्न चिन्ह है। यह बात स्पष्ट हो रही है कि इस पवित्र नदी के प्रति जितनी आस्था रखते हैं, इतनी चिंता हम सभी नहीं करते। अन्यथा केन जल प्रदूषित ना होता। आगे नगर मीडिया प्रभारी प्रजापति जी ने अवगत कराया कि जिला प्रवक्ता श्री गुप्ता ने आगे कहा कि नगर की केन नदी में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है और नदी के खास घाटों पर गंदगी एवं हानिकारक वस्तुओं का जमाव हो रहा है जिससे नदी का पानी काला मटमैला होने लगा है। 

आगे प्रवक्ता जी कहां की वही शहर से नालियों/नालों से निकलने वाला गंदा पानी भी मिल रहा जिससे नदी का जल प्रदूषित हो रहा है। जिससे कई गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है। साथ ही प्रमुख घाटों में गंदगी होने की वजह से बदबू उड़ती रहती है। इस ओर नगर पालिका व प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आगे प्रवक्ता ने बताया कि इससे पूर्व में इस संबंध में गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति द्वारा मौखिक रूप से एवं समाचार - पत्रों के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराते आ रहे हैं। परंतु नगर पालिका ने अभी तक कोई सार्थक प्रयास नहीं किए। 

नदी बांदा के लिए एक जीवन दायिनी है, उसको बचाने के लिए गौ रक्षा समिति ने संकल्प लिया है और जीवन पर्यंत कोशिश किया जाएगा। केंजल आरती का वाचन देवी दास गिरी महाराज ने किया। इस दौरान राकेश त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष, महेश गुप्ता जिला कार्यालय प्रभारी, लखन राजपूत बड़ोखर ब्लॉक अध्यक्ष, आलोक कुमार जिला मंत्री, हरिदास, अनिल कुमार, प्रशांत त्रिपाठी के अतिरिक्त अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आरती विराम के पश्चात मीडिया प्रभारी रजनीश प्रजापति ने बुराई पर अच्छाई की विजय के पर्व होली की उपस्थित श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं व सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया व मौजूद भक्तों को गरी का प्रसाद वितरित किया गया।

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा

  • सात दिन तक होगा कथा का आयोजन

अतर्रा/बांदा। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के प्रारंभ पर गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के समापन पर कथा व्यास बाल व्यास चांदपुर फतेहपुर श्रीमद्भागवत की महिमा को बताते हुए कहा कि कलिकाल में श्रीमद्भागवत के श्रवण मात्र से जीव के सभी पापों का नाश हो जाता और भवसागर पार हो जाता है। कस्बे की खेरापति गौरव बाबा मंगलवार को श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ हो गया भागवत के प्रथम दिन आयोजक लालता बाजपेई, शिवचरण बाजपेई,राजकुमार बाजपेई के आवास से कलश यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ भक्ति गीतों की धुन पर सैकड़ों लोग झूमते हुए गौरा बाबा धाम पहुंचे।

जहां श्रीमद्भागवत का वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए कथा व्यास बाल व्यास महाराज ने गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रथम दिन श्रीमद्भागवत की महिमा का महत्व बताते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत मृत्यु के सुपवा चिंता का हरण करने वाली है इस के श्रवण मात्र से जीवन के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं उन्होंने श्रीमद्भागवत के महत्त्व को बताते हुए कहा कि इस कलिकाल में भागवत के श्रवण मात्र से जीव भवसागर पार हो जाता है उन्होंने राजा परीक्षित के शराब की घटना को विस्तार से बताते हुए श्रीमद् भागवत के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान लाला बाजपेई लखन दुबे, अवधेश बाजपेई, मौजद रहे।


शार्ट सर्किट से आग लगने से मजदूर का मकान जलकर राख

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कला चौकी के अंतर्गत साड़ी गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से मजदूर का मकान जलकर राख जानवर भी झुलसे आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के साड़ी गांव का है। मुन्नी के घर में सुबह 6रू 00 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से मजदूर अच्छेलाल निषाद का मकान जलकर राख हो गया तथा पास बांधे मवेशी भी बुरी तरह से झुलस गए आग की लपट को देखते ही बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया तो पड़ोसी रमेश आदि दौड़कर जल संस्थान की पाइप लाइन से आग बुझाई वहीं घटना के बाद पीड़िता मुन्नी वाव बच्चियों का रो रो कर बुरा हाल है। मुन्नी देवी ने बताया कि हम लोग खेत में थे जब लोगों से सूचना मिली है तभी आए हैं तब तक पूरा घर का सामान जलकर राख हो गया था लगभग 30000 का घर गृहस्थी का सामान जल गया है और 50000 की भैंस भी झुलस गई है।

कटिया मशीन से घास काटते समय एक व्यक्ति की हाथ की दो उंगलियां कटी 

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव का रहने वाला एक 40 वर्षीय व्यक्ति अपने घर पर खेतों से घास लेकर कटिया मशीन से काट रहा था। तभी कटिया मशीन की चपेट पर दो उंगलियां आकर कट गई, हालत बिगड़ते देख परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव के भदाव के पुरवा के रहने वाले अरविंद कुमार पुत्र कामता प्रसाद खेतों से घास लेकर अपने घर पहुंचा, उसके बाद कटिया मशीन से घास काटने लगा। तभी कटिया मशीन की चपेट पर अरविंद का हाथ पड़ गया।

जिससे 2 उंगलियां कट गई, जिससे हालत बिगड़ने लगी, और अचेत होकर गिर पड़ा। जैसे ही परिजनों ने देखा तो तुरंत बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। वहीं परिजनों ने बताया कटिया मशीन से चारा काट रहा था, उसी समय कटिया मशीन के धार धार गानाश की चपेट पर उंगलियां आ गई, जिसके कारण से दो उंगलियां कट गई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर इलाज करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ