अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
नाले के समीप पड़ा मिला अधेड़ मजदूर का शव
- पुलिस ने पेस्टमार्टम के लिए भेजा
- परिजनां ने जताई जहरीला कीड़ा काटने से मौत की आशंका
बांदा। पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकले मजदूर का शव नाले के समीप पड़ा पाया गया। शव देखते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि जहरीला कीड़ा काटने से उसकी मौत हुई है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद हकीकत सामने आएगी। प्राप्त विवरण के अनुसार शहर के शंभू नगर मुहल्ला निवासी राजेश (50) पुत्र मातादीन मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार की रात वह लघुशंका के लिए नाले के समीप गया था। फिर वह वापस घर नहीं लौटा।
रविवार की सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो देखा कि वह घर पर नहीं था। खोजबीन की तो उसका शव नाले के पास पड़ा पाया गया। शव देखते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के चचेरे भाई हरीलाल ने बताया कि राजेश के पांच पुत्र थे। इसमें तीन पुत्रों की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी है। कुछ वर्ष पहले उसकी पत्नी की भी मृत्यु हो चुकी थी। बताया कि लघुशंका करते समय सर्प ने उसके पैरों में डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
युवक हुआ सड़क हादसे का शिकार
- परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के सोनामऊ गांव का 35 वर्षीय इंद्रपाल थाना क्षेत्र के कानाखेड़ा से वापस अपने गांव मोटरसाइकिल से आ रहा था तभी सड़क में अन्ना जानवर के सामने आ जाने से वह सड़क हादसे का शिकार हो गया।उसको खून से लथपथ देख लोगों ने उसके परिजनों को जानकारी दी।सूचना मिलने पर पहुँचे परिजनों ने तुरन्त 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर उसका इलाज किया गया।
अलग-अलग स्थानों पर जहर के सेवन से तीन की हालत बिगड़ी
बांदा। कमासिन थाने के तिलौसा गांव निवासी लवकुश (22) का रविवार की दोपहर किसी बात को लेकर मां से विवाद हो गया। इसी से नाराज होकर उसने कीटनाशक दवा पी ली। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हो सकी। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नंदवारा गांव निवासी गायत्री (18) ने शनिवार की रात घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हो सकी। अतर्रा थाना क्षेत्र के गुमाई गांव निवासी पुष्पा (20) ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को पता चला।
मारपीट की घटनाओं में चार लोग हुए घायल
बांदा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में चाचा भतीजे समेत चार लोग घायल हो गए। शोरशराबा सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना में कोतवाली देहात क्षेत्र के चटचटगन गांव निवासी राजकरन सिंह (39) पुत्र रामखेलावन सिंह शनिवार की रात नशे की हालत में गाली-गलौज कर रहा था। घर के बाहर खड़े भतीजे विनय सिंह (30) पुत्र करन सिंह ने मना किया। इसी बात को लेकर दोनो के बीच विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनो लोग घायल हो गए। इसी तरह पचनेही गांव निवासी सुखेंद्र (26) पुत्र दिनेश सिंह का घर में ही विवाद हो गया। पारिवारिक लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तिंदवारी थाना क्षेत्र के वीरेंद्र (45) पुत्र चुन्नू को शनिवार की रात मामूली विवाद पर मारपीट कर घायल कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में दाखिल कराया।
युवती छत से गिरकर हुई घायल
बांदा। थाना बिसंडा क्षेत्र के अलिहा गांव निवासी नीलम (16) पुत्री गोरे रविवार की दोपहर छत से नीचे उतर रही थी, पैर फिसल जाने से वह गिरकर घायल हो गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मार्ग हादसे में युवक घायल
बांदा। तिंदवारी थाना क्षेत्र के तेरहीमाफी गांव निवासी दुर्गेश मिश्रा (30) पुत्र राजकरन रविवार की दोपहर बाइक से अपनी बहन की ससुराल फतेहपुर जा रहा था, तभी बेंदाघाट के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से दुर्गेश घायल हो गया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.