बांदा की पांच खास फटाफट खबरों को पढ़ें : पक्षियों की प्यास बुझायेंगे डीएम, सहकारी समिति के पूर्व कर्मचारी ने किया समिति पर कब्जा


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


भाजपा नेताओं ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

तिंदवारी (बांदा)। रविवार को तिंदवारी कस्बे के संतोषी नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बार की तरह सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना और बूथ समिति की बैठक की। जानकारी के अनुसार कस्बे के बूथ नंबर 239 संतोषी नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के बाद आयोजित बूथ समिति की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 400 बिलियन डालर माल निर्यात की ऐतिहासिक उपलब्धि और जीईएम पोर्टल के माध्यम से एक लाख करोड़ मूल्य के आर्डर मूल्य के बारे में विस्तार से बात की।

उन्होंने उपलब्धियों को मेक इन इंडिया पहल की सफलता करार दिया। हमेशा की तरह पीएम मोदी ने एपिसोड के दौरान कई प्रेरक जीवन यात्राओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने पद्म पुरस्कार विजेताओं, जल योद्धाओं और स्वच्छता चौंपियनों की कहानियां भी साझा की। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से महात्मा फुले, सावित्रीबाई फुले और बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़ी जगहों के दर्शन करने का सभी से आग्रह किया है। इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता डा गोपाल गुप्ता, सेक्टर संयोजक श्यामू गुप्ता, बूथ अध्यक्ष केशव कुशवाहा, राजू गुप्ता, अविनाश गुप्ता, अभिषेक पटेल, मधु गुप्ता मंडल मंत्री, मंडल कोषाध्यक्ष राज अनुरागी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए

पैलानी/बांदा। रामेश्वर प्रसाद कालेज पचनेही  तथा रामेश्वर प्रसाद विधि महाविद्यालय पचनेही बांदा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में अंतिम वर्ष के छात्र - छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए सभी छात्राओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का व महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभाकर अवस्थी को धन्यवाद व्यक्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ  प्रदीप पटेरिया, शिवाकान्त सिंह तोमर, राजेंद्र त्रिपाठी, मिथलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

सहकारी समिति के पूर्व कर्मचारी ने किया समिति पर कब्जा

  • समिति के सचिव ने थाने में दी तहरीर

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैलानी गांव में स्थित निवाइच साधन सहकारी समिति के ऊपरी खंड में पूर्व कर्मचारियों के परिजनों द्वारा कब्जा करने के बाद साधन सहकारी समिति के सचिव जितेंद्र द्विवेदी ने आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विभाग के रमेश कुमार को पत्र लिखकर ऊपरी खंड को खाली कराए जाने को लेकर मांग की थी वही आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विभाग ने तत्काल थानाध्यक्ष पैलानी को पत्र लिखकर 9 साल से कब्जा किए पूर्व कर्मचारी स्वर्गीय मन्नी यादव की पत्नी चंद्रप्रभा व उनके बेटे अज्जू आशीष से उक्त कब्जा मुक्त कराए जाने को लेकर मांग की है।

वही साधन सहकारी समिति के सचिव जितेंद्र दुवेदी ने बताया कि पूर्व कर्मचारी स्वर्गीय मन्नी यादव की पत्नी व उनके बेटे अज्जू व  आशीष 9 साल से कब्जा किए हुए हैं इनकी कॉलोनी भी बन गई लेकिन छोड़ने की बजाय गंभीर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। वहीं कार्यवाहक थानाध्यक्ष पैलानी राम दिनेश तिवारी ने बताया कि साधन सहकारी समिति के अधिकारियों का पत्र मिल चुका है जांच के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


सुलह समझौते से निपट गये चार मामले

बांदा। रविवार परिवार परामर्श केंद्र पारिवारिक मामलों में सुलह समझौता कराए गए। जिसमें पहले मामले में संगीता वर्मा पत्नी दिनेश कुमार कोतवाली नगर, दूसरे मामले में ज्योति साहू पत्नी उमेश कोतवाली व तीसरे मामले में सम्मो खातून पत्नी गुलशेर मासी नरैनी, चौथे मामले में प्रतिभा पांडे पत्नी मनोज पांडे आपसी सुलह समझौता कराया गया। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि काफी दिनों से इन पति पत्नियों में आपसी मनमुटाव चल रहा था। जिसमें प्रभारी परिवार परामश केंद्र निरीक्षक महिला थाना और अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।


पक्षियों की प्यास बुझायेंगे डीएम, आवास में लगे वृक्ष पर बांधा लकड़ी का घोंसला 

बांदा। रविवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज राष्ट्रीय तिरंगा वितरण समिति के पक्षी बचाओ अभियान में अपने आवास परिसर के वृक्ष पर लकड़ी के घोसले में दाना तथा मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर बाँधा  तथा जनपद वासियों से पक्षी बचाने का आवाहन किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शोभाराम कश्यप आदि मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ